हेयर कलर करवाने से पहले याद रखें ये 5 बातें, बढ़ेगी बालों की उम्र

आजकल धूल, प्रदूषण और अस्वस्थ खानपान की वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं। कई बार तो छोटे बच्चों के भी बाल सफेद होते देखने को मिल जाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर कलर करवाने से पहले याद रखें ये 5 बातें, बढ़ेगी बालों की उम्र

बालों को कलर करवाना कुछ लोगों के लिए फैशन है तो कुछ लोगों की मजबूरी है। आजकल धूल, प्रदूषण और अस्वस्थ खानपान की वजह से कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं। कई बार तो छोटे बच्चों के भी बाल सफेद होते देखने को मिल जाते हैं। काले बालों के बीच थोड़े बहुत सफेद बाल शोभा नहीं देते इसलिए सफेद बालों से परेशान ज्यादातर लोग इसे कलर करवाते हैं। इसी तरह कुछ लोगों को अलग-अलग स्टाइल और फैशन के लिए बालों को कलर करवाना अच्छा लगता है। हेयर कलर के लिए कुछ लोग सलॉन को बेस्ट मानते हैं तो कुछ लोग घर पर ही हेयर कलर करते हैं। अगर आप भी अपने बालों को कलर करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है।

स्मार्टली चुनें कलर

बालों को कलर करवाते समय हम फैशन या किसी मॉडल को ध्यान में रखते हैं जबकि बाल कलर करवाते समय हमें अपनी सुविधा का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप नैचुरल कलर से मिलता-जुलता कलर करवाते हैं तो इनका ध्यान रखना आसान है जबकि अगर आप नैचुरल कलर से बिल्कुल अलग कलर करवाते हैं तो इसका ध्यान रखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत और ज्यादा समय चाहिए। इसके अलावा इस तरह के कलर करवाने से बालों में फ्रेशनेस के लिए आपको जल्दी-जल्दी कलर करवाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें:- कैसे चुनें अपने लिये सही हेयर कलर

उचित शेड का चुनाव करें

बालों को कलर करवाने के लिए आज सैकड़ों शेड्स आपको मार्केट में मिल जाएंगे। लेकिन आपको अपने बालों, अपनी हेयरस्टाइल और लेटेस्ट फैशन के मुताबिक उपयुक्त हेयर कलर चुनना चाहिए। कई हेयर कलर्स लंबे बालों पर अच्छे लगते हैं और कई छोटे या मीडियम बालों पर। ऐसे में अपने बालों के अनुसार कलर चुनना जरूरी है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि हेयर कलर आपके स्किन टोन पर अच्छा लगे।

सारे टूल्स रखें तैयार

अगर आप घर पर ही बालों को कलर करना चाहते हैं तो इसके लिए कलरिंग के सारे किट्स को तैयार रखें। कई बार बालों को कलर करते हुए जब किसी चीज की जरूरत हो और वो न मिल रही हो तो आपको परेशानी हो सकती है और त्वचा पर इसका गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। इसलिए बाल कलर करने से पहले दस्‍ताने, तौलिया, बड़ा टूथब्रश, कंघी, पुरानी शर्ट, हेयर ब्रश, हेयर कलर और खराब कपड़ा आदि तैयार रखें। इसके अलावा घर पर कलरिंग करते समय स्किन पर एलर्जी टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें:- लंबे समय तक हेयर कलर बरकरार रखने के टिप्स

विग पर टेस्ट कर लें

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप अपने बालों में तीन शेड से ज्यादा का बदलाव करने वाले हैं तो इसे पहले विग पर टेस्ट कर लें। तीन शेड से ज्यादा के बदलाव में साइकोलॉजिकली अपना चेहरा कुछ समय के लिए अजीब लग सकता है। इसके अलावा विग पर ट्राई करने से आपको बाद में अगर हेयर स्टाइल चेंज करने की जरूरत पड़ती है तो इसमें आसानी रहती है।

एक शेड कम कलर खरीदें

बालों को कलर करने के बाद अक्सर लोगों को लगता है कि कलर वैसा नहीं हुआ है जैसा उन्होंने सोचा था। इसका कारण ये है कि आमतौर पर पैक पर जो भी कलर दिया होता है, हेयर कलर उससे थोड़ा डार्क ही होता है। ऐसे में कई बार हमें अपना मनपसंद कलर नहीं मिल पाता है। लेकिन इस समस्या का हल ये है कि आप जब भी हेयर कलर चुनें एक शेड लाइट कलर खरीदें। इसके अलावा विग पर ट्राई करने से भी आपको इसके सही रंग के बारे में पता चल जाएगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Hair Colouring In Hindi

Read Next

इसलिए हेयर स्टाइलिस्ट यूज करते हैं हेयर स्प्रे, पर्सनेलिटी में लगते हैं चार चांद

Disclaimer