बालों को केवल जवां दिखने के लिए ही नहीं रंगा जाता। आजकल हेयर कलर एक फैशन स्टेटस बन चुका है। अब वह पुराने समय की बात हो गई है, जब बालों को काले रंग से रंगा जाता था। लोग अपने लुक्स को लेकर किसी भी तरह के एक्सपेरीमेंट से नहीं डरते। सबसे बड़ा कनफ्यूजन इस बात को लेकर होता है कि बालों के लिए कौन सा कलर परफेक्ट होगा। बाजार में हर तरह के हेयर कलर मौजूद है बस जरूरत है सही पहचान की। हेयर कलर चुनने से पहले आपको कई बातों का खयाल रखना पड़ता है। सिर्फ बालों को कलर करना ही फैशन नहीं है उससे भी ज्यादा जरूरी है उस हेयर कलर का आपके चेहरे से मेल। इसी समस्या के समाधान के लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको सही हेयर कलर चुनने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: बालों को डाई कैसे करें
त्वचा के अनुसार हेयर कलर
- यदि आपकी त्वचा हल्के पीलेपन पर है तो आपके बालों के लिए डार्क हेयर कलर अच्छा रहेगा। लाइट हेयर कलर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपके बालों को नेचुरल लुक नहीं देगा।
- अगर आपकी गुलाबी त्वचा है तो लाल, सुनहरे रंगों से बचना चाहिए। इस तरह के त्वचा वाले लोगों को अपने हेयर कलर को प्राकृतिक लगने के लिए ऐश टोन (एक प्रकार का टोनर) का प्रयोग करना चाहिए।
- जिन लोगों की त्वचा गोरी होती है उनपर कोई भी हेयर कलर जंचता है। इस तरह की त्वचा वाले लोग किसी भी शेड का हेयर कलर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपकी त्वचा में पीलापन ज्यादा है तो काला या डार्क काले रंग का प्रयोग बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आपकी त्वचा का पीलापन और बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: बालों के लिए हेयर पैक
कपड़ों के अनुसार हेयर कलर
टॉप स्टोरीज़
- अगर आप लाल, नारंगी, सुनहरे पीले और ऑलिव ग्रीन में ज्यादा जंचते हैं तो आपको गोल्डन ब्लांड, गोल्डन ब्राउन, स्ट्राबेरी ब्लांड रंग वाले हेयर कलर का प्रयोग करना चाहिए।
- जो लोग ब्लूईश रेड, रॉयल ब्लू, ब्लैक व पाइन ग्रीन रंग के कपड़ों में ज्यादा अच्छे लगते हैं, उन्हें कूल टाइप का हेयर कलर यूज करना चाहिए जैसे प्लैटिनम, एश ब्लांड, एश ब्राउन, बर्गडीं व जेट ब्लैक हेयर कलर आदि।
- अगर आपको लाल और बैगनी रंग के कपड़े पसंद हैं तो आप पर सैंडी ब्लांड, बीज ब्लांड व चॉकलेट ब्राउन जैसा हेयर कलर अच्छा लगेगा।
आंखों के अनुसार हेयर कलर
- वार्म टोन्स लिया हुआ हेयर कलर जैसे लाल और सुनहरा कलर उन लोगों के लिए ठीक होता है जिनकी आंखों का रंग भूरा, हरा या हेजल होता है। यह कलर पीली बेस वाली आंखों के लोगों पर भी अच्छा लगता है।
- जिनकी आंखों नीली या ग्रे होती है उनके बालों पर गोल्ड या ऐश रंग ज्यादा जंचेगा।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles on Hair Colour in Hindi