सुंदर और छरहरी काया पाने के लिए जिम जाने से लेकर डायटिंग जैसे नुस्खे अपनाए जाते हैं। इस प्रक्रिया में लोग सामान्य गलतियां करते हैं। वजन घटाएं जरूर, लेकिन इन बातों का ख्याल हमेशा ही रखना चाहिये।
दिन में भूखा रहना, रात में खाना
अकसर लोग दिन में भूखा या कम खाकर पतला होने की फिराक में रहते हैं। सचाई यह है कि दिन में पाचन प्रक्रिया तेज होती है और खाने से हमें काम करने के लिए ऊर्जा मिलती है। रात में पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है और खाने की ज्यादा जरूरत भी नहीं होती।
टॉप स्टोरीज़
दिखाने के लिए शक्कर कम नहीं
लोग चाय-काफी में सीधे शक्कर नहीं डालते जबकि अन्य मीठे पदार्थ फल-जूस, केचप, माउथफ्रेशनर आदि खूब लेते हैं। ऐसा करने से बचें।
लें पोषक आहार
कम खाने के चक्कर में लोग जंक फूड पर दिन गुजारते हैं। पोषाहार न लेना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।
ज्यादा ठंडा न पिएं
साफ्ट ड्रिंक्स में कृत्रिम शर्करा होती है, जिसका ज्यादा सेवन शरीर के लिए नुकसानदेह है। इसके ज्यादा सेवन से पाचन बिगड़ सकता है।
उपरोक्त चीजों के अलावा वही खाएं जो आपके शरीर की प्रकृति हो। यानी आपको कफ बनता हो वजन घटाने के लिए दही और फलों का सेवन न करें। साथ ही खाने के साथ पानी पीना पाचन को बिगाड़ता और मोटापा बढ़ाता है। तो खाने के करीब 15 मिनट बाद पानी पिएं।
Image Source - Getty Images
Read More Article On Weight Loss In Hindi.