शादी के बाद ननद से कहें ये छोटी से बात, हो जाएगी आपकी फैन

अगर आपकी शादी अभी हाल ही में हुई है या होने वाली है तो यकीनन आप बहुत एक्साइटिड होंगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
शादी के बाद ननद से कहें ये छोटी से बात, हो जाएगी आपकी फैन

अगर आपकी शादी अभी हाल ही में हुई है या होने वाली है तो यकीनन आप बहुत एक्साइटिड होंगी। शादी एक ऐसा वक्त होता है जो हर किसी की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण और खास पल होता है। स्पेशली लड़कियां चाहती हैं कि वो अपने इस खास दिन को और आने वाली जिंदगी को खास बना सके। अपने पति को खुश रखना और उसकी खासी जरूरतों को पूरा करना कोई बड़ी बात नहीं होती है। लेकिन सास, जेठानी और ननद कुछ ऐसे रिश्ते होते हैं जिनके साथ तालमेल बैठा पाना एक चुनौती होती है। आजकल का वक्त ऐसा है कि हर कोई आत्मनिर्भ है। पहले की तरह अब रिश्तों में दबाव नहीं रह गया है। लेकिन फिर भी अगर आप चाहते हैं कि आप इन नाजुक रिश्तों में मिठास घोलें और सबकी उम्मीदों पर खरा उतरें तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बात रहे हैं जिनसे आप स्पेशली अपनी ननद को अपना दीवाना बना सकती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स-

इसे भी पढ़ें : ज्वॉइंट फैमिली में रहकर करें ये 2 काम, पति के साथ सास भी होगी दीवानी

चीजें शेयर करें

कई लड़कियों की आदत होती है कि अगर वो कोई नई ड्रेस या फिर जूलरी वगैरह लाई है तो उसे सिर्फ अपने पास ही रखती हैं। लेकिन अगर आप अपनी ननद के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं तो कोई नई चीज लाकर पहले उन्हें आॅफर करें। हो सकता है 1-2 बार आपकी खरीदी हुई चीज को वो पहले पहन लें। लेकिन बाद में उन्हें पता जरूर चलेगा कि आपका दिल कितना बड़ा है और वो आपकी फैन हो जाएगी। ननद के साथ आपके ऐसे रिश्ते देखकर एक ओर जहां आप अपनी सास की फेवरेट बन जाएंगी वहीं आपका पति भी आपको दोगुना प्यार करेगा।

व्यक्तिगत मामला न करें शेयर

भले ही आपके पति में लाख बुराईयां हैं लेकिन उसे अपनी ननद के सामने न कहें। क्योंकि कोई भी बहन अपने भाई की बुराई बर्दाश्शत नहीं कर सकती है। अपने पति के चरित्र की बातें अपने तक ही सीमित रखें। ऐसा करने से आपकी ननद नाराज होंगी और अगर उन्होंने ये बातें अपने भाई के साथ साझा की तो हो सकता है कि आपके अपने पति के साथ भी रिश्ते खराब हो जाएं।  आपका पति चाहे नाक चढ़ाता हो, रात को नींदों में उठता हो या फिर चाइनीज खाने को हाथ से खाता हो, पर इस तरह की बातें सबको बताने के लिए नहीं होती हैं। इस तरह की बातें करते समय ज्यादा लापरवाह ना हों। दो से तीन होना और बच्चे को जन्म देने की सोचना अच्छी बात है, लेकिन किसी तीसरे को यह बात बताना अच्छा नहीं है। इसे अपना व्यक्तिगत मामला समझकर अपने पास ही रखें। इस मामले में आपको अपनी फ्रेंड की राय की कोई जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें : पत्नी करें ये 2 आसान काम, तो दूसरी लड़की की तरफ देखेगा भी नहीं पति

ज्यादा पर्सनल न हों

अगर पति और पत्नी के बीच बंद कमरे में कोई बात होती है तो उसे जगजाहिर नहीं करना चाहिए। बल्कि अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। आप गॉसिप करना पसंद करती हैं लेकिन बेडरूम की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए। अपनी पर्सनल बातें और बेडरूम की बातों को अपनी ननद को बताना बेवकूफी है। ये प्यार भरी बातें हो या फिर कोई लड़ाई की बातें हो इन्हें अपने पास ही रखें। अपने रिश्ते की गोपनीय बातें सास के साथ अपने दोस्तों को भी कभी नहीं बताएं। हर घर में एक व्यक्ति की ज्यादा चलती है, चाहे वो पति हो या पत्नी। इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरा व्यक्ति विनम्र है। घर में कौन सीधा है, कौन तेज है, किसकी ज्यादा चलती है, ये बातें दोस्तों को न बताएं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Relationship Tips in Hindi

Read Next

रिश्तों से जुड़ी ये 5 बातें कभी किसी को मत बताइये, टूटता है पार्नर का भरोसा

Disclaimer