बालों को खूबसूरत बनाने के लिए डैंड्रफ से छुटकारा पाना बहुत जरूरी है। डैंड्रफ के कारण ना सिर्फ आपके बाल खराब हो सकते हैं, बल्कि आपको रूखे बालों की समस्या से भी गुजरना पड़ सकता है, या फिर आपके बाल कमजोर हो सकते हैं।
डैंड्रफ के कारण आपको बाल गिरने की समस्या हो सकती हैं। इतना ही नहीं डैंड्रफ के कारण ना सिर्फ आपकी पर्सनेलिटी खराब होती है बल्कि आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है। ऐसा ना हो इसके आपको चाहिए कि आप जल्दो से जल्द डैंड्रफ का इलाज करें जिससे बालों को सही रूप में पोषण मिल सकें। लेकिन यहां सवाल ये भी उठता है आखिर डैंड्रफ क्यों होता है या रूसी कैसे होती है। डैंड्रफ होने के कारण कौन-कौन से हैं। आइए जानें डैंड्रफ के कारणों के बारे में।
डैंड्रफ के कारण
- बालों की देखभाल ना करना- डैंड्रफ का सबसे बड़ा कारण होता है बालों की देखभाल ना करना यदि आप अपने बालों की केयर नहीं करेंगे तो आपको बालों में बहुत सी समस्याएं आ सकती हैं, जिनमें से एक है डैंड्रफ।
- हार्मोन असंतुलन- कई बार किसी बीमारी के कारण तो कई बार हार्मोंस असंतुलन के कारण भी डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। दरअसल, स्कॉल्प में ऑयल ग्लैंड्स बंद होने के कारण भी ऐसा होता है।
- बदलता मौसम- कई बार मौसम के उतार-चढ़ाव का जैसे आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, ठीक वैसे ही बालों पर भी लगातार बदलता मौसम नकारात्मक असर डाल सकता है। नजीतन आप डैंड्रफ के शिकार हो सकते हैं।
- साफ-सफाई ना रखना- यदि आप हर दूसरे या तीसरे दिन के बजाय सप्ताह में एक बार बाल धोएंगे या फिर दो-दो दिन में एक बार कंघी करेंगे तो डैंड्रफ होना स्वाभाविक है।
- एलर्जी होना- कई बार आप ऐसे प्रोडक्ट यूज करने लगते हैं, जो कि आपके बालों को सूट नहीं करते या फिर आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पाद की क्वालिटी अच्छी नहीं है। इतना ही नहीं, ऐसा भी संभव है कि आपकी स्कॉल्प को शैंपू सूट ना किया हो जिससे एलर्जी के कारण आपको डैंड्रफ हो सकती है।
- पोषण की कमी- बालों को ठीक तरह से पोषण ना मिलने के कारण भी डैंड्रफ हो सकता है। यानी आपकी डायट अच्छी नहीं है या फिर आप बालों में तेल का इस्तेमाल नहीं करते, या फिर बालों की मालिश नहीं करते या हेयर स्पा इत्यादि नहीं लेते तो भी डैंड्रफ हो सकता है।
- नशीले पदार्थों का सेवन- ये एक ऐसा कारण है जिसके चलते आप ना सिर्फ अपना स्वास्थ्य खराब करते हैं बल्कि आपके बालों को भी नुकसान पहुंचता हैं।
- हेयर कलर- कई बार हेयर कलर या अधिक अमोनियायुक्त हेयर कलर के इस्तेमाल से भी डैंड्रफ हो जाता है। ऐसे में आपको चाहिए कि हेयर कलर का इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय लें।
- कीटाणु संक्रमण- किसी तरह का कोई संक्रमण होना, बार-बार खुजली होना, अधिक तनाव लेना, चाय-कॉफी अधिक मात्रा में लेना, बालों पर कैमिकल का प्रयोग, ड्रायर से बाल सुखाना, गीले बाल रखना बालों की साफ सफाई ना होने से बालों में कीटाणु संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है जिससे डैंड्रफ हो जाता है।
Read More Articles On Hair Care In Hindi
टॉप स्टोरीज़
Disclaimer