ल्यूकीमिया एक तरह के ब्लड कैंसर की शुरुआती स्टेज है। इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है मगर तभी जब इस रोग के शुरुआत में ही इसका पता चल जाए। अगर ठीक समय से इलाज न किया जाए तो ये एक खतरनाक और जानलेवा रोग है। ल्यूकीमिया की सही समय पर जांच और चिकित्सा आपको कैंसर से बचा सकती है।
ल्यूकीमिया की वजह से मरीज को खून की कमी हो जाती है जिसके कारण चक्कर आना, कमजोरी होना, हड्डियों में दर्द होना, थकान लगना, उल्टी होना जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं। अगर परिवार के किसी सदस्य को यह बीमारी है या पहले किसी को हो चुकी है तो इसका पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं कि किन लोगों को इस बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा होता है।
केमिकल्स के संपर्क से
जो लोग केमिकल फैक्ट्रियों में काम करते है या कीटनाशकों और परफ्यूम में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स के संपर्क में आते है उन लोगों को अन्य लोगों की तुलना में ल्यूकीमिया का खतरा ज्यादा होता हैं।
टॉप स्टोरीज़
कैंसर के इलाज के दौरान
ऐसे लोगों को ल्यूकीमिया का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा होता है जो कैंसर के मरीज हैं और कैंसर के इलाज के लिए पहले ही कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी करवा चुके होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अक्सर इलाज के दौरान कैंसर के सेल्स पूरी तरह समाप्त नहीं होते और ल्यूकीमिया का खतरा बढ़ा देते है।
इसे भी पढ़ें:- अगर हड्डियों में होता है ऐसा दर्द तो समझे हो गया है ल्यूकीमिया
धूम्रपान करने वालों को
धूम्रपान करने से न केवल शरीर को बहुत नुकसान होता है बल्कि सिगरेट और तंबाकू में पाया जाने वाला निकोटीन शरीर के स्वस्थ कोशिकाओं को भी समाप्त करता है। जिसके कारण धूम्रपान करने वालों में ल्यूकीमिया होने का खतरा बढ जाता है।
रेडिएशन के संपर्क से
जो लोग उच्च स्तर वाले रेडिएशन के संपर्क में रहते हैं उनमें ल्यूकीमिया होने का खतरा होता है। ऐसे लोग जो किसी परमाणु रिएक्टर में दुर्घटना के शिकार हुए हों और बच गए हों उनमें सामान्य या फैक्ट्रियों से निकलने वाले रेडिएशन के संपर्क में रहने वाले लोगों की तुलना में ल्यूकीमिया के होने का खतरा ज्यादा होता है।
इसे भी पढ़ें:- जानें कितने प्रकार का होता है ल्यूकीमिया
अनुवांशिक कारणों से
घर के किसी सदस्य में ल्यूकीमिया हुआ है तो परिवार के और सदस्यों को ल्यूकीमिया होने का खतरा होता है। इसके अलावा ऐसे लोग जिनको खून से संबंधित कुछ समस्याएं होती हैं उनको ल्यूकीमिया होने का खतरा होता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Article on Leukemia in hindi