आमतौर पर आपने किसी एथलीट या बॉलीवुड सेलेब्रिटी को ही जिम में पसीना बहाते हुए देखा होगा। लेकिन अब नए भारत में यह परंपरा टूट रही है बल्कि इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए पॉलीटिकल लीडर भी खुद के स्वस्थ्य के प्रति नजरिया बदल रहे हैं साथ ही को स्वस्थ रहने का मंत्र दे रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मोदी सरकार के उन मंत्रियों के बारे में जो हेल्थ के प्रति काफी गंभीर रहते हैं। इस फेहरिस्त में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व ओलंपियन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अलावा डॉक्टर हर्षवर्धन भी हैं।
Young friends, stay away frm drugs, be fit. Let's build @narendramodi ji's #NewIndia dream. I took out 30 mins frm work 2 respond @Ra_THORe pic.twitter.com/fkWQ8UdmRC
टॉप स्टोरीज़
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। रिजिजू ने इसके साथ एक कमेंट भी किया है। लिखा है, "यंग फ्रेंड्स, ड्रग्स से दूर रहें, फिट रहें। आइए नरेंद्र मोदी जी के नए इंडिया के सपने को पूरा करें। मैं राठौड़ (राज्यवर्धन सिंह राठौड़) के जवाब में 30 मिनट जिम में बिताता हूं।"
While doing duty we've no time for physical fitness. But my Olympian colleague @Ra_THORe manages some time & gives me a tough challenge👍 pic.twitter.com/ZKDAa2B96F — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 19, 2017
रिजिजू ने एक और वीडियो भी शेयर किया है जिसमें राठौड़ पुश-अप्स करते दिख रहे हैं। राठौड़ मुझे कठिन चुनौती देते हैं...रिजिजू की कमेंट के जवाब में राठौड़ ने भी एक कमेंट किया। राठौड़ ने लिखा, "हा, हा, हा...अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद आप मुकाबले से परे और प्रेरणा देने वाले हैं।" राठौड़ के इस 37 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि राठौड़ एक एक्सरसाइज बॉल की मदद से पुश-अप्स कर रहे हैं। वीडियों में बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है।
अन्य मंत्रियों ने भी किया ट्वीट
रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने भी इस पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "फिटनेस और कठोर शासन के लिए राठौड़ और रिजिजू का कमिटमेंट। काश, मैं उनके जैसा थोड़ा भी कर सकता।" उनके कमेंट पर राठौड़ ने प्रभु को जवाब दिया है, कि "सर हम खुश और गर्व से भरे हैं कि आपने भारतीय रेल को फिट रखा है जो कि एक मुश्किल काम है।" वहीं स्पोर्ट्स मिनिस्टर विजय गोयल राठौड़ के इस मेहनतकश वीडियो पर कांप्लीमेंट देते हुए उनकी तुलना "रॉकी बैलबोआ" से की है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi