एंगोला में पीत ज्‍वर से हुई कई मौतें

अफ्रीकी देश एंगोला में पीत ज्‍वर के कारण 21 लोगों की मौत हो चुकी है, इसकी पुष्टि डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी की है, इस स्‍वास्‍थ्‍य समाचार में विस्‍तार से जानें क्‍या है पूरा मामला।
  • SHARE
  • FOLLOW
एंगोला में पीत ज्‍वर से हुई कई मौतें

मच्‍छर काटने से होने वाली बीमारी येलो फीवर यानी पीला ज्‍वर अफ्रीकी देश एंगोला में जानलेवा साबित हो रहा है। इसके कारण अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने भी इसपर मुहर लगा दी है और इससे बचाव के निर्देश भी जारी कर दिये है।
 
डब्‍ल्‍यूएचओ की मानें तो जनवरी से मार्च के बीच में कांगो में 151 लोग इसकी चपेट में थे और उनमें इस बीमारी के होने की आशंका थी। इसके कुछ मामले इससे सटे एंगोला देश में भी सामने आये। डब्‍ल्‍यूएचओ की मानें तो अब तक एंगोला में इसके कारण 225 जानें जा चुकी हैं।  

डब्‍ल्‍यूएचओ की रिपोर्ट में इस बीमारी के लिए सबसे अधिक जिम्‍मेदार यात्रियों को माना गया है, जो एक जगह से दूसरे जगह ये संक्रमण लेकर गये।

Yellow Fever in Hindi

 

जीका वायरस से संबंध

पूरी दुनिया में आतंक फैला चुके जीका वायरस से भी यह संबंधित संक्रमण है। दरअसल पीला ज्‍वर दो तरह के मच्‍छरों के काटने से होता है और इसमें से एक तरह का मच्‍छर जीका वायरस के लिए भी जिम्‍मेदार है।

पीला ज्‍वर का संक्रमण मच्‍छरों से इंसानों में आया। जब मच्‍छरों ने संक्रमित बंदरों को काटने के बाद इंसानों को काटा तो उनमें यह संक्रमण फैल गया। बुखार, मांसपेशियों में दर्द, नौसा, उल्‍टी, भूख न लगना, आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं।

 

नहीं है उपचार

इस बीमारी का कोई उपचार नहीं है। इससे संक्रमित होने के बाद 10 से 14 दिनों के अंदर रोगी की मौत हो जाती है। हालांकि कुछ बातों को ध्‍यान में रखकर इस संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

मां की अंतर्दृष्टि दिल की बीमारी के इलाज में हुई मददगार

Disclaimer