जोड़ों के दर्द को कुछ ही दिनों में सही करता है ये जादुई नुस्‍खा

अगर आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान है और कोई भी उपाय काम नहीं आ रहा है, तो इस जादुई नुस्‍खे के बारे में आप भी जान लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
जोड़ों के दर्द को कुछ ही दिनों में सही करता है ये जादुई नुस्‍खा

आपने अपने घर में दादा-दादी, नाना-नानी को जोड़ों के दर्द से परेशान होते देखा ही होगा। 
यह परेशानी हमारी बड़े-बुर्जुगों को ही नहीं होती है बल्कि आज इस समस्‍या से मैं भी बहुत परेशान हो। मेरी उम्र 35 है और इस समस्‍या के चलते मैं पिछले एक साल से बेहद परेशान हूं। सुबह के समय उठने के बाद मेरे हाथों के जोड़ो में दर्द और सूजन महसूस होती है। बहुत उपाय करने के बावजूद भी मुझे कोई आराम नहीं आ रहा। लेकिन एक दिन अचानक मेरी पड़ोस में रहने वाली आंटी एक फरिश्‍ते के तरह मेरे सामने आई और मेरी परेशानी का हल बता गई। अगर आप भी जोड़ों के दर्द से परेशान है तो इस जादुई नुस्‍खे के बारे में आप भी जान लें। 

joint pain in hindi

इसे भी पढ़ें : जोड़ों और हड्डियों में दर्द का कारण, लक्षण और इलाज


जी हां आज के समय ज्यादातर लोगों को जोड़ों के दर्द की शिकायत है। यूं तो यह समस्या एक उम्र के बाद जोड़ों में लुब्रीकेशन और कैल्शियम की कमी के कारण होती है। लेकिन आजकल की अव्यवस्थित जीवनशैली और अनुचित खान-पान के कारण यह समस्‍या कम उम्र के लोगों को भी परेशान कर रही है। जोड़ों की समस्या हो जाने पर पूरी लाइफस्टाइल अस्त-व्यस्त हो जाती है। यहां तक कि व्‍यक्ति अपना रोजमर्रा का काम भी ठीक से नहीं कर पाता है।

समस्‍या से परेशान व्‍यक्ति दर्द से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाता है। लेकिन कई बार कोई भी उपाय कारगर नहीं होता है। ऐसे में आधुनिक चिकित्‍सा आपको जाइंट रिप्‍लेसमेट करने की सलाह देते है। लेकिन आज हम आपको ऐसा जादुई नुस्‍खा बताएंगे जिसके चलते आपको जाइंट रिप्‍लेसमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें कौन सा है ये जादुई नुस्‍खा।  

बबूल के फायदे

बबूल को भारत में कीकर के नाम से भी बुलाया जाता है। इस पेड़ की मुलायम टहनियों को घरों में दातुन बना कर भी प्रयोग किया जाता है। बबूल से ना केवल दांत ही स्‍वस्‍थ रहते हैं बल्कि अनेकों बीमारियों में भी लाभ पहुंचता है। बबूल कफ और पित्त का नाश करने वाला है। इसकी फलियां कच्ची और लाभकारी होती हैं। अत: कच्ची फलियों को तोड़कर छाया में सुखाकर किसी डिब्बे में बंद कर सुरक्षित रखा जा सकता है। फलियां एक साल तक गुणकारी रहती हैं।


इसे भी पढ़ें : घुटने के दर्द के ये 5 कारण जरूर जानें


तैयार करने की विधि

  • बबूल के पेड़ की फली को लेकर उसे अच्‍छी तरह से सूखा लें।
  • सूखने के बाद इसका पाउडर बना लें।
  • फिर इसमें उतनी ही मात्रा में मेथी दाने का पाउडर बना लें।
  • अब दोनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिला लें।

 

सेवन की विधि

इस पाउडर को सुबह- शाम लगभग 1 चम्मच गुनगुने पानी से सेवन करें। 2-3 महीने लगातार सेवन करने से आपके घुटने का दर्द बिल्कुल सही हो सकता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source : Shutterstock.com

Read More Articles on Arthritis in Hindi  


Read Next

इस गंभीर बीमारी के जोखिम को कम करती है दौड़, जानें कैसे

Disclaimer