वाशिंगटन। परजीवी कीड़े हर साल दुनिया भर में करोड़ों लोगों को संक्र मित कर उन्हें बीमार करने या उनकी जान लेने के लिए जाने जाते हैं लेकिन अब एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि वे फेफड़े की बीमारी और घावों के इलाज में सहायक हो सकते हैं।
नेचर मेडिसिन में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि कीड़े प्रतिरक्षा पण्राली के महत्वपूर्ण तत्वों को जगा देते हैं जो खराब ऊतकों को ठीक करने में मददगार साबित होते हैं और सूजन को कम करते हैं।
अध्ययन दल के अगुवा और न्यूजर्सी मेडिकल स्कूल के विलियम गाउज ले बताया कि ये जिंदा कीड़े एक दिन सन संक्र मण के कारण हुए गंभीर फेफड़े के निमोनिया जैसी समस्याओं के निदान में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। वैज्ञानिकों ने चूहों में पाए जाने वाले कीड़े निप्पेस्ट्रॉगिलस ब्रासिलिएंसिस का अध्ययन किया। ये कीड़े हुकवर्म सरीखे होते हैं जो हर साल करीब 70 करोड़ व्यक्तियों को संक्र मित करते हैं।
कीड़े प्रतिरक्षा पण्राली के महत्वपूर्ण तत्वों को जगा देते हैं जो खराब ऊतकों को ठीक करने में मददगार साबित होते हैं