आजकल के बिगड़ते लाइफस्टाइल और तनाव भरे जीवन के चलते लोगों में लीवर कैंसर का काफी बढ़ गया है। लीवर कैंसर एक गंभीर रोग है। इस बीमारी के लिए हमारा खानपान भी काफी हद तक जिम्मेदार है। पेट के एक हिस्से में दर्द, पेट के एक हिस्से में अचानक दर्द उठना या फिर यूरीन करने के दौरान दर्द होना लीवर कैंसर के लक्षण हैं। वैसे तो लीवर कैंसर के कई इलाज आज मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको दिन में 5 काप कॉफी पीकर लीवर कैंसर सही करने की बात कहे हैं।
इसे भी पढ़ें : लीवर को स्वस्थ रखने में फायदेमंद है विटामिन ई
जी हां, दिन में 5 कप कॉफी पीकर लीवर कैंसर को मात दी जा सकती है। ऐसा हम नहीं बल्कि एक रिसर्च का कहना है। रिसर्च में शोधकर्ताओं का कहना है कि रोजाना पांच कप काॅफी पीकर लीवर के कैंसर के खतरे को घटाकर आधा किया जा सकता है। रिसर्च से सामने आया है कि ज्यादा काॅफी पीने से हिपेटोसेल्यूलर कैंसर से ज्यादा सुरक्षा देता है। साउथहैम्पटन विश्वविद्यालय में हुई इस रिसर्च में कहा गया है कि कैफीन वाली कॉफी एक कप से ज्यादा पीने पर एचसीसी होने का खतरा 20 फीसदी कम हो जाता है। इसी तरह से दो कप से ज्यादा कॉफी पीने से 35 फीसदी की कमी आती है।
इसे भी पढ़ें : फैटी लिवर और इसके लक्षणों को जानें
शोधकर्ता कनेडी का कहना है कि कॉफी का सेवन वाकई लीवर कैंसर को कम करता है। हालांकि उन्होंने यह बात भी स्पष्ट की है कि यह लीवर कैंसर को कम करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हर इंसान को रोज पांच कप काॅफी पीनी शुरू कर देनी चाहिए क्योकि काॅफी में पाया जाने वाला कैफीन भी खतरों से खाली नहीं है। गर्भवती महिलाओं का खासकर के चाय और कॉफी से दूर होना चाहिए। साथ ही लीवर कैंसर का समय पर इलाज बहुत जरूरी है। क्योंकि लीवर कैंसर की कोशिकाएं शरीर के एक अंग से दूसरे अंग में बहुत जल्दी फैलने की आशंका ज्यादा रहती है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Article On Liver Cancer In Hindi