केराटिन ट्रीटमेंट से आप भी बना सकते हैं अपने बालों को चमकदार और खूबसूरत

पॉल्यूशन के कारण बालों का टूटना, झड़ना, डैंड्रफ, डलनेस आदि कई परेशानियां होती है। अगर आपके बालों की चमक भी खो गई है और तमाम कोशिशों के बाद भी ये चमकदार और खूबसूरत नहीं बन पा रहे हैं, तो परेशान न हों।
  • SHARE
  • FOLLOW
केराटिन ट्रीटमेंट से आप भी बना सकते हैं अपने बालों को चमकदार और खूबसूरत

आजकल के पॉल्यूशन और धूल भरे माहौल में रहने से त्वचा के साथ-साथ हमारे बालों पर भी प्रभाव पड़ता है। पॉल्यूशन के कारण बालों का टूटना, झड़ना, डैंड्रफ, डलनेस आदि कई परेशानियां होती है। अगर आपके बालों की चमक भी खो गई है और तमाम कोशिशों के बाद भी ये चमकदार और खूबसूरत नहीं बन पा रहे हैं, तो परेशान न हों। ऐसी समस्या के लिए आजकल केराटिन हेयर ट्रीटमेंट फैशन में है। इस ट्रीटमेंट से बालों में शाइनिंग आती है।

क्या है केराटिन

केराटिन बालों को मजबूत बनाने वाला एक तत्व है जो प्राकृतिक रूप से हमारे बालों और नाखूनों में पाया जाता है। केराटिन मानव शरीर में पाए जाने वाले उस प्रोटीन समूह का नाम है जो बाल, त्वचा और नाखून का निर्माण करता है। मानव शरीर में जो ठोस सरंचना है वो केराटिन प्रोटीन के कारण ही है। ये ट्रीटमेंट रिबॉडिंग और स्मूदनिंग से अलग माना जाता है। इससे बालों को मजबूती मिलती है और उन्हें संवारना आसान हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:- बालों से जुड़े इन वहम को करें दूर

ट्रीटमेंट में क्या होता है

आजकल हेयर सैलून बालों को स्ट्रेट, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए कृत्रिम रूप से केराटिन को विकसित करते है। इससे बालों को कई तरह के स्टाइल और शेप दिए जाने लगे हैं। बड़े शहरों में इन दिनों केराटिन हेयर ट्रीटमेंट पूरी तरह से एक केमिकल ट्रीटमेंट है। इसमें फॉर्मल्डिहाइड, कंडीशनर और केराटिन से बालों को सीधा, नर्म और मुलायम बनाए जाता है।

फॉर्मल्डिहाइड से बाल लंबे समय तक नर्म और मुलायम बने रहते हैं। दूसरी तरफ केराटिन बालों को मजबूत बनाता है, बालों को झड़ने और टूटने से रोकता है।केराटिन हेयर ट्रीटमेंट से, हालांकि, बालों को स्थायी रुप से सीधा और लंबा नहीं किया जा सकता है। हर चार महीने के बाद फिर से ट्रीटमेंट कराना पड़ता है। इस ट्रीटमेंट से आपके बाल ना केवल स्‍मूथ, शाइनी और फ्रिज फ्री हो जाते हैं बल्कि स्‍ट्रेट, अननेचुरेल लूकिंग, पोकर-स्‍ट्रेट भी हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:- बालों में कंडीशनर लगाने का सही तरीका जानें

ट्रीटमेंट की प्रक्रिया

इस ट्रीटमेंट की प्रकिया 2-2.30 घंटे ले लेती है। हैयर स्टाइटिलिश आपके बालों को सबसे पहले वॉश करके उसे अच्छे से सुखाता है। उसके बाद केराटिन हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट लगाते हैं और फिर इसे सूखने के लिए सपाट आइरन से बालों को गर्म करते हैं। इससे बाल सीधे और मजबूत हो जाते है। ट्रीटमेंट के बाद आप तीन-चार दिन से पहले अपने बालों को नहीं धो सकते हैं, क्योंकि इसमें प्रयुक्त किए गिए केमिकल सॉल्युशन्स को काम करने में समय लगता है।तीन-चार दिनों के बाद बालों को धोने के लिए आपको सोडियम सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि इसी शैंपू के लगाने से ट्रीटमेंट का असर दो महीने तक कायम रहेगा।

ये भी याद रखें

इस ट्रीटमेंट से बालों को पूरा पोषण भी मिलता है व बालों की जड़ें मजबूत बनती है | यह प्रदूषण से बालों को सुरक्षा प्रदान करता है और बालों को फिर से स्वस्थ बनाने में मदद करता है | इसके इस्तेमाल से बालों में प्राकृतिक रूप से चमक आती है | और बाल साफ्ट बनते हैं | हेयर स्केल्प ट्रीटमेंट रूसी, ड्राई स्कैल्प व बाल झड़ने की समस्या को बहुत हद तक नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाता है | लेकिन केराटिन ट्रीटमेंट पूरी तरह से सेफ नहीं है। इससे आपके बालों की कुदरती चमक और कालापन जा सकता है। अगर आपके बाल नार्मल और सीधे हैं तो आपको इस ट्रीटमेंट की उतनी जरुरत नहीं है बशर्ते आपको मॉडलिंग या पार्टी में नहीं जाना हो तो। केराटिन ट्रीटमेंट से पहले त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लें। अगर आपको स्किन सोरायसिस है तो केराटिन ट्रीटमेंट न कराएं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Hair Care In Hindi

Read Next

खुबानी के तेल से आपके बालों, त्‍वचा और शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, ऐसे करें प्रयोग

Disclaimer