पेट की मरोड़ से निजात दिलाते हैं ये आसान घरेलू नुस्खे

खानपान की गलत आदत के कारण और अस्वस्थ आहार के कारण कई बार पेट में मरोड़ उठने लगती है जो काफी परेशान करती है। इसी के साथ दस्त भी शुरू हो जाए तो इंसान की हालत पस्त हो जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट की मरोड़ से निजात दिलाते हैं ये आसान घरेलू नुस्खे

खानपान की गलत आदत के कारण और अस्वस्थ आहार के कारण कई बार पेट में मरोड़ उठने लगती है जो काफी परेशान करती है। इसी के साथ दस्त भी शुरू हो जाए तो इंसान की हालत पस्त हो जाती है। पेट में दर्द या मरोड़ का मुख्य कारण हमारा आहार ही है। गलत आहार के कारण हमारा पाचनतंत्र प्रभावित होता है और कई बार हमारे पेट में दर्द होने लगता है। इस दर्द का कारण पेट की गैस, अपच, एसिडिटी, कब्ज, पेट का फ्लू, फूड प्वायनिंग आदि हो सकती है। पेट में उठने वाले इस मरोड़ को कुछ आसान घरेलू नुस्खों द्वारा ठीक किया जा सकता है।

मेथी के बीज

मेथी पाचन के लिए फायदेमंद होती है और इसमें फाइबर की मात्रा भी खूब होती है इसलिए ये पेट की मरोड़ में फायदेमंद होती है। मेथी के बीज और दही के सेवन से पेट का दर्द ठीक हो जाता है। इसके लिए एक कटोरी में दही लेकर उसमे मेथी के दानों को पीसकर अच्छी तरह मिला लें। स्वाद के लिए थोड़ा सा काला नमक भी डाल सकते हैं। इस दही का सेवन करने से पेट की मरोड़ में लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:- मुंह के छालों और पेट की समस्याओं से निजात दिलाता है देसी घी

मूली का प्रयोग

मूली भी पेट में मरोड़ उठने पर फायदेमंद होती है। इसके लिए मूली को अच्छी तरह धुलकर छील लें और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों पर थोड़ा सा काला नमक या सेंधा नमक डालें और काली मिर्च छिड़क लें। इसे खाने से थोड़ी देर में ही पेट दर्द से आराम मिलेगा।

हींग भी है फायदेमंद

पेट में होने वाली मरोड़ के लिए हींग भी एक बेहतर उपाय है। खासकर छोटे बच्चों को होने वाले पेट दर्द में हींग का प्रयोग आसान और अच्छा होता है। इसके लिए दो ग्राम हींग को पीस लें और आधी ग्लास पानी के साथ इसे निगल लें। छोटे बच्चों को चम्मच से पिलाकर हींग का लेप नाभि पर करें। ऐसा करने से पेट में मरोड़ शांत हो जाती है।

इसे भी पढ़ें:- गर्दन दर्द यानि सर्वाइकल पेन से निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

ईसबगोल

कई बार पेट में मरोड़ का कारण अपच हो सकती है। ऐसे में ईसबगोल आपके लिए फायदेमंद होता है। ईसबगोल न सिर्फ दर्द बल्कि दस्त में भी राहत दिलाता है और ये आंतों की अच्छे से सफाई कर देता है। इसके लिए एक कटोरी दही में दो चम्मच ईसबगोल मिलाकर खाएं या किसी मिठाई को तोड़कर उसमें ईसबगोल मिला लें और खा लें।

अजवाइन का प्रयोग

अजवाइन पेट की मरोड़ और एसिडिटी को ठीक करती है। इसके सेवन से पेट की लगभग सभी बीमारियों में लाभ मिलता है। पेट में मरोड़ के लिए तवे पर अजवाइन भून लें। इसके बाद आप इसमें सेंधा नमक या काला नमक डालकर तीन ग्राम की मात्रा में पानी के साथ सेवन करें। दिन में दो बार पीने से पेट में मरोड़ एकदम ठीक हो जाएगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

बार-बार आती है डकार, तो इन आसान उपायों से पाएं राहत

Disclaimer