सरकार हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य करे स्वास्थ्य बीमा : नैटहेल्थ

हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (नैटहेल्थ) का कहना है कि सरकार को देश के सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य कर देना चाहिए और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र का दर्जा दिया जाना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
सरकार हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य करे स्वास्थ्य बीमा : नैटहेल्थ

हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया (नैटहेल्थ) का कहना है कि सरकार को देश के सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य कर देना चाहिए और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र का दर्जा दिया जाना चाहिए। नैटहेल्थ ने कहा कि वर्तमान में देश की कुल आबादी में सिर्फ 4 फीसदी लोगों के पास ही स्वास्थ्य बीमा कवरेज है। भारत में स्वास्थ्य सेवा पर होने वाले कुल खर्च का 86 फीसदी बीमा कवर नहीं होता। नैटहेल्थ के अध्यक्ष अरविंद लाल ने कहा, 'लोगों तक स्वास्थ्य बीमा की कम पहुंच का प्रमुख कारण वर्तमान में इसका वैकल्पिक होना है।' लाल ने कहा, 'सभी लोगों की स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बनाने के अलावा, यह कदम देश में स्वास्थ्य देखभाल क्षमता को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता को भी पूरा करेगा।' 

नैटहेल्थ ने सरकार से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र का दर्जा देने के लिए भी कहा है क्योंकि इससे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए लंबे समय तक फाइनैंसिग सिस्टम के विकास को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि नैटहेल्थ के सालाना सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में 16 मार्च को किया गया था।

इसे भी पढ़ें : दमा के मरीजों के लिए खुशखबरी, ये दवा करेगी बीमारी का पक्का इलाज

क्या है स्वास्थ्य बीमा

स्वास्थ्य बीमा लोकप्रिय रूप से मेडिक्लेम के नाम से जाना जाता है और यह आप या आपके प्रियजन किसी भी प्रकार की आर्थिक सीमाओं के समय में इस पर निर्भर हो सकते हैं। ऐसे समय में आप स्वास्‍थ्‍य बीमा पर निर्भर होकर अपने आपको आराम दे सकते हैं। मेडिक्ले‍म में एक व्यक्ति को बीमाशुल्क देना पड़ता है, जिसके एवज़ में बीमा कंपनी कुछ निश्चित मात्रा में आपातकालीन स्थिति में दावे को पूरा करने के लिए कुछ निश्चित मात्रा में पैसे देती है। भरतीय संदर्भ में हालांकि बीमा एक नया विषय है। लेकिन कथित पर्यवेक्षकों के लिए यह एक ज़रूरत बनती जा रही है। आज जबकि दवाओं और चिकित्सक के दाम आसमान छू रहे हैं तो ऐसे में उपभोक्ता स्वास्‍थ्‍य बीमा और उसके प्रस्तावों का महत्व समझते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बीमा व्यक्तिगत रूप में या समूह में भी सुलभ होता है।

इसे भी पढ़ें : शोध में खुलासा, 6 घंटे खड़े रहने से जल्दी घटता है वजन

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

बोतल बंद पानी के सूक्ष्म प्लास्टिक से कोई खतरा नहीं : एफएसएसएआई

Disclaimer