बेजान त्‍वचा में नई जान लाये ग्रीन टी मिस्‍ट

अगर आपका चेहरा कांतिहीन है और आप अपनी बेजान त्वचा से परेशान हैं, तो इसे चमकदार व हेल्दी बनाने के लिए कॉस्मेटिक्स नहीं बल्कि ग्रीन टी मिस्‍ट का इस्‍तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बेजान त्‍वचा में नई जान लाये ग्रीन टी मिस्‍ट

बदलते मौसम में त्‍वचा का निखार कम होने लगता है और त्वचा रूखी, बेजान और कांतिहीन होकर अपनी रौनक खो देती है। इसका लक्षण त्वचा पर प्री-मेच्योर एजिंग शुरू हो जाती है। अगर आपका चेहरा कांतिहीन है और आप अपनी बेजान त्वचा से परेशान हैं, तो इसे चमकदार व हेल्दी बनाने के लिए कॉस्मेटिक्स नहीं बल्कि ग्रीन टी मिस्‍ट का सहारा लें।

ग्रीन टी मिस्‍ट की मदद से आप रूखी और बेजान त्‍वचा में जान डाल सकते हैं। आमतौर पर लोग ग्रीन टी का प्रयोग सिर्फ पीने के लिए करते है। इसे पीने से हमारा शरीर स्‍वस्‍थ और चेहरे सुंदर बनता है। ग्रीन टी पीने से चेहरे के दाग-धब्‍बे, मुंहासे, सनटैन और यहां तक कि स्‍किन कैंसर से छुटकारा मिलता है। क्या आप जानते है कि ग्रीन टी सुंदरता बढ़ाने के रूप में भी काम आती है।

mist in hindi

इसे भी पढ़े : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है ग्रीन टी

ग्रीन टी ही क्‍यों?

ग्रीन टी चेहरे और त्वचा के केमिकल तत्वों का असर कम करने के गुण है। ये न केवल आपकी त्वचा को बल्कि आपके बालों और शारीरिक स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचाती है। ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट से त्वचा को कोमलता मिलती है, चेहरे से ज्‍यादा तेल का स्राव नहीं होता और यह बिना किसी नुकसान के चेहरे के सेल की मरम्मत करती है। आइए जानें कि ग्रीन टी मिस्‍ट रूखी, बेजान त्‍वचा में कैसे नई जान डालता है।

रोजहिप ऑयल को मिलाने से आपकी त्‍वचा ड्राई नहीं होगी और इसमें चमक बरकरार रहेगी। गुलाबजल चेहरे की सफाई में मदद करता है जो गंदगी और रोमछिद्र में जमा ऑयल को साफ करता है और आपकी त्वचा को सांस लेने लायक बनाता है।

ग्रीन टी मिस्‍ट बनाने की सामग्री

  • ग्रीन टी- एक बड़ा चम्‍मच
  • रोजहिप ऑयल- 3-4 बूंदे
  • गुलाबजल - थोड़ा सा  
  • नींबू - घिसा हुआ एक चुटकी

इसे भी पढ़े : गुलाब जल के बारे में जानना है जरूरी

 

ग्रीन टी मिस्‍ट बनाने की विधि  

  • एक बॉउल में आधा कप पानी लेकर उसमें एक बड़ा चम्‍मच ग्रीन टी की पत्तियों को डालें।
  • अब 10 मिनट के लिए पानी को उबलने दें और फिर गैस को बंद कर दें।
  • अब ग्रीन टी को कमरे के तापमान में ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • आपके पास हरे रंग का घोल तैयार हो गया है।
  • अब इस घोल को छान लें और इस मिश्रण में 3 से 4 बूंदे रोजहिप ऑयल मिला लें।
  • फिर इस मिश्रण में थोड़ा सा गुलाबजल मिला दें।
  • अंत में इस मिश्रण में नींबू घिस कर एक चुटकी मिला दें।
  • अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डाल लें और कुछ देर तक इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में डाल दें।
  • जब भी आपको ऐसा महसूस हो कि आपको त्वचा बेजान हो रही है, आंखें बंद करके इस मिश्रण का स्प्रे अपने चेहरे और गर्दन पर करें और इसे चेहरे में प्राकृतिक रूप से अन्दर जाने दें।
  • लेकिन अगर चेहरे पर मिस्‍ट ज्‍यादा महसूस हो रहा हो तो टिश्यू पेपर से हटा लें।
  • इस उपाय से आप अपनी रूखी और बेजान त्वचा में फिर से जान ला सकते हैं।  

यह मिस्‍ट चेहरे में ब्‍लड सर्कुलेशन को संतुलित कर आपकी त्वचा को चमकदार बनता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Skin Care in Hindi


Read Next

मुलायम त्‍वचा पाना चाहती हैं तो खुद के लिए बनाएं ये फ्रूट कॉकटेल्स

Disclaimer