मधुमेह मरीजों को जिस चीज का सबसे अधिक खतरा होता है वह है त्वचा संक्रमण का। मधमेह के कारण एक बार त्वचा संक्रमण होने पर इसे रोकना बहुत मुश्किल होता है। यानी बार-बार त्वचा पर किसी ना किसी रूप में प्रभाव पड़ता रहता है। मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिससे शरीर में मौजूद रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। इसका प्रभाव आप अपनी त्वचा पर आसानी से देख सकते हैं।
मधुमेह का त्वचा पर प्रभाव
आपके शरीर में ग्लूकोज की मात्रा कितनी है और आपके ब्लड में उसका कितना रेशों है। त्वचा की अवस्था इस पर भी निर्भर करती है कि आप पर मधुमेह का कितना प्रभाव पड़ा हैं लेकिन इसके अलावा मधुमेह के दौरान त्वचा की कुछ ऐसी अवस्थाएं भी हैं जिनसे त्वचा बहुत ही खराब हो जाता है। मधुमेह के दौरान डायबिटीक डर्मोंपैथी हो सकता है। इसमें अकसर पैर पर एक मोटी परत जम जाती है लेकिन यह बहुत हानिकारक नहीं होता। निक्रोबायोसिस लिपोयडिका डज्ञयबिटीक्रोम (एनएलडी) ये समस्या रक्त प्रभाव में अचानक आएं बदलाव के कारण होती है। हालांकि ये बहुत अधिक नुकसान त्वचा को नहीं पहुंचाती लेकिन इसके कारण त्वचा पर बड़े-बड़े पैच बन जाते हैं। जिससे त्वचा में जगह-जगह छिद्र हो जाते हैं और उन पर कीटाणुओं के हमला करने की क्षमता दुगुनी हो जाती है जिससे त्वचा संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। सेलिरोडर्मा डायबिटीकोरम ये समस्या आमतौर पर मधुमेह टाइप 2 के मरीजों को होती है। मधुमेह के कारण होने वाले इस प्रभाव को गर्दन और कमर के हिस्से पर देखा जा सकता है। विटिलीगो की समस्या आमतौर पर मधुमेह टाइप 1 के मरीजों को होती है। इस समस्या से सीने और पेट के हिस्से में फीकापन अधिक हो जाता है और मुंह, नाक और आखों के आसपास की त्वचा काली पड़ने लगती है।
टॉप स्टोरीज़
जानें इनके उपचार
सेलिरोडर्मा डायबिटीकोरम से निजात पाने के लिए ब्लड शुगर लेवल को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। विटिलीगो उपचार करने के लिए स्टेरायड या फिर पिगमेंट अल्र्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा मधुमेह का त्वचा पर जो प्रभाव पड़ता है उनमें त्वचा का कीटाणुओं के संपर्क में आना या फिर फंगल इंफेक्शन होना शामिल है। ब्लड में ग्लूकोज की बहुत अधिक मात्रा के कारण मरीज को त्वचा संक्रमण और अन्य इंफेक्शंस का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसका इलाज संभव नहीं है बल्कि दवाईयों से फंगल इंफेक्शन का उपचार भी संभव है। लेकिन फंगल इफेक्शन बहुत अधिक बढ़ जाएं तो मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है और ऐसी स्थिति में इलाज भी संभव नहीं हो पाता।
यदि आप मधुमेह में होने वाले किसी भी तरह के त्वचा के नकारात्मक प्रभावों से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिक से अधिक त्वचा की देखभाल करने के साथ ही शुगर लेवल को नियंत्रित करने की जरूरत है।
ImageCourtesy@gettyimages
Read More Article on Diabetes in Hindi