ये 1 इलाज अपनाएं और घर बैठे ही डायबिटीज़ से छुटकारा पाएं

आज कल मधुमेह की बीमारी आम बीमारी है इससे किसी का लिवर ख़राब हो जाता है, किसी की किडनी किसी को पैरालिसिस हो रहा है किसी को ब्रेन स्ट्रोक हो रहा है, किसी को हार्ट अटैक आ रहा है। कुल मिलकर डायबिटीज़ काफी गंभीर बीमारियों में से एक है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 1 इलाज अपनाएं और घर बैठे ही डायबिटीज़ से छुटकारा पाएं

आज कल मधुमेह की बीमारी आम बीमारी है इससे किसी का लिवर ख़राब हो जाता है, किसी की किडनी किसी को पैरालिसिस हो रहा है किसी को ब्रेन स्ट्रोक हो रहा है, किसी को हार्ट अटैक आ रहा है। कुल मिलकर डायबिटीज़ काफी गंभीर बीमारियों में से एक है। प्रीतिदिन बहुत लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे है। कभी भी शुगर में इन्सुलिन नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इसे लगातार लेने से किडनी ख़राब हो जाती है। यह बिमारी हमारे शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का स्त्राव कम हो जाने के कारण होती है। रक्त ग्लूकोज स्तर बढ़ जाता है, साथ ही इन मरीजों में रक्त कोलेस्ट्रॉल, वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते हैं।

diabetes scientist 

वैज्ञानिकों ने खोजा घरेलू उपचार

डायबिटीज आजकल बहुत आम बीमारी है। दुनिया में लाखों लोग इस बीमारी से पीड़ित है। यह बीमारी हमारे रहन-सहन के तरीके से हो सकती है साथ ही यह वंशानुगत भी हो सकती है। डायबिटीज के उपचार के लिए विभिन्न दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन सभी रोगियों का मौजूदा दवाओं के साथ इलाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि उनमें से बहुत सी दवाओं के दुष्प्रभाव भी होते हैं।

इसे भी पढ़ेंः डायबिटीज़ के लिए है रामबाण, रोज खाएं ‘1’ चम्मच इस ‘1’ पत्ती का पाउडर

टाइप 2 डायबिटीज के मरीज अधिकतर मोटापे के शिकार होते है जिससे उनके लिवर के आस पास चर्बी जमा हो जाती है। इसके चलते उन्हें इन्सुलिन सेंसिटिविटी हो जाती है, जो खून में शुगर का स्तर बनाए रखने में बाधा उत्पन्न करता है। ऐसे ही और भी कई बाधाएं हैं जिनके कारण डायबिटीज का सटीक इलाज मुश्किल है। 

जड़ से खत्म करने के लिए ये 1 चीज खाएं

शोधकतार्ओं ने हाल ही में अपने एक नए शोध में डायबिटीज का नया और बेहद आसान उपचार बताया है। डायबिटीज खून में शुगर का स्तर बढ़ने से होता है। वैज्ञानिकों का कहना है सुल्फोनेट नाम का पदार्थ खून में शुगर के स्तर को कम करने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ेंः खाने के तुरंत बाद चाय का सेवन बिलकुल न करें, हो सकती है ये 3 बीमारियां

ब्रोकली में यह प्राकृतिक रूप से मौजूद होता है। ब्रोकली खाने से डायबिटीज पर नियंत्रण तोह रहता ही है और साथ ही हमारा दिल भी स्वस्थ रहता है। ब्रोकली एंटी-ऑक्सीडेंट्स का भी बहुत अच्छा स्त्रोत माना जाता है। यह  दिल की बीमारियों और दौरों का खतरा कम करने में भी मदद करती है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Diabetes Related Articles In Hindi

Read Next

डायबिटीज़ के लिए है रामबाण, रोज खाएं ‘1’ चम्मच इस ‘1’ पत्ती का पाउडर

Disclaimer