सिर्फ इन 2 संकेतों से जानें आपको फिर से धोखा देगा आपका ब्वॉयफ्रेंड

प्यार में धोखा और फिर लड़ाई-झगड़े होना आजकल के रिलेशनशिप में बहुत ही आम हो गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर्फ इन 2 संकेतों से जानें आपको फिर से धोखा देगा आपका ब्वॉयफ्रेंड

प्यार में धोखा और फिर लड़ाई-झगड़े होना आजकल के रिलेशनशिप में बहुत ही आम हो गया है। प्यार में धोख खाने या अलग होने का दर्द बहुत ही बुरा होता है। लेकिन खुद को कमरे में बंद करके रोना और केवल उन्‍हीं की याद में दिन-रात बिता देना इसका समाधान नहीं है। कुछ लोग इस दर्द से जैसे तैसे निकल तो जाते हैं लेकिन उन्हें इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि अगली बार ये कब होगा। अगर आपके साथ ऐसा हो चुका है यानि कि आपका ब्वॉयफ्रेंड या फिर आपका पति आपको एक बार धोखा दे चुका है तो आपको हमेशा सावधान रहने की जरूरत होती है। क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि वो इंसान फिर से ऐसी हरकते करे। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें समझकर आप अपने पार्टनर की हरकतों पर नजर रख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो टिप्स—

ज्यादा विश्वास न करें

अक्सर लड़को की तुलना में लड़कियां अपने पार्टनर पर अधिक विश्वास करती हैं। जिसका खामियाजा उन्‍हें धोखे के रुप में मिलता है। अगर आप एक बार प्यार में धोखा खा चुकी हैं तो आपको अपने पार्टनर पर बिल्कुल भी आंख बंद कर के विश्वास नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपके ब्वॉयफ्रेंड को पता चल जाएगा कि अब उनके साथ सामान्‍य हो चुकी है और हो सकता है वो फिर से ऐसा करने लगे।

इसे भी पढ़ें : शादी के बाद ननद से कहें ये छोटी से बात, हो जाएगी आपकी फैन

अपनी फीलिंग्स को संभालकर रखें

कभी भी अपनी फीलिंग्स यानि कि अपनी भावनाओं का मजाक न बनने दें। क्‍योंकि अगर आपने इस बार उसे फिर से धोखा देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया तो आपके लिए वो पल बहुत दुखद हो सकता है। हो सकता है कि फिर से इस तरह का धोखा आप बर्दाश्त न कर पाओ। प्यार में विश्वास जरूरी है लेकिन मूर्खता के लिए कोई स्थान नहीं है। 

अपनी गलती न माने

अगर आपने अपने पार्टनर को रंगे हाथों पकड़ लिया है तो सावधान हो जाए क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि ऐसी स्थिति में ब्यॉयफ्रेंड खुद को बचाने के लिए आप पर इल्जाम डाल सकते हैं। वो पूरी तरह से आपको ही इस बात का कारण ठहराते हुए आपके ऊपर ही अपने अफेयर का जिम्‍मेदार आपको बताएगा। इसलिए ऐसी चीजों को सबूतों के साथ पेश करें।

इसे भी पढ़ें : ज्वॉइंट फैमिली में रहकर करें ये 2 काम, पति के साथ सास भी होगी दीवानी

उन्‍हें माफ करती रहती है

अगर आप हर बार उनकी गलती को भूल या बचपना समझकर माफ कर देती हैं तो अब आपको ये करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। बार बार माफ कर देने के बाद वो अगली बार के लिए सुनिश्चित हो जाएगा कि आप उसे हर बार माफ कर देंगी। इसलिए वो आपको बार बार धोखा देने के लिए ओर ज्‍यादा मौका ढूंढेगा।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles on Relationship in Hindi

Read Next

अगर पार्टनर में हैं ये 5 बातें, तो माफ कर देनी चाहिए उनकी गलतियां

Disclaimer