बच्चों के लिए अमृत हैं ये 5 फूड, रोजाना कराएं सेवन

यदि आपके बच्‍चे के आहार में दिमाग के विकास के लिए जरूरी सभी पौष्टिक तत्‍व हैं तो उसके दिमाग का विकास भी तेजी से होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के लिए अमृत हैं ये 5 फूड, रोजाना कराएं सेवन

बच्‍चों के शरीर का विकास उनके खानपान पर निर्भर करता है। बच्‍चे के शारीरिक विकास के साथ उसके दिमाग का विकास भी स्‍वस्‍थ और पौष्टिक आहार पर निर्भर करता है। यदि आपके बच्‍चे के आहार में दिमाग के विकास के लिए जरूरी सभी पौष्टिक तत्‍व हैं तो उसके दिमाग का विकास भी तेजी से होता है। सामान्‍यतया व्‍यक्ति के दिमाग का पूर्ण विकास 5 साल की उम्र तक हो जाता है। ऐसे में उसके खानपान का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए। अपने बच्‍चों को ऐसा आहार दीजिए जिससे उनका दिमाग तेज बने। इसलिये बच्‍चे के डायट चार्ट में जरूरी प्रोटीन ,कार्ब और फैटी एसिड वाला आहार शामिल कीजिए। इससे बच्‍चे का शरीर और दिमाग में ऊर्जा का स्‍तर बना रहता है और बच्‍चे की सोचने और समझने की छमता बेहतर होती है।
Diet for baby's brain development

क्‍या कहते हैं

बच्‍चों के दिमागी विकास के लिए किये गए एक शोध में यह बात सामने आयी है कि मां के खानपान का असर बच्‍चे के दिमाग पर पड़ता है। यदि मां ने गर्भावस्‍था के दौरान ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्‍त आहार का अधिक सेवन किया है तो बच्‍चे का दिमाग तेज होता है।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेड्रियाटिक और नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ चाइल्‍ड एंड ह्यूमन डेवेलपमेंट और सेंट्रल फॉर डिजीज कंट्रोल द्वारा संयुक्‍त रूप से कराये गये इस शोध के अनुसार, ओमेगा-3 फैटी एसिड मैकेरेल, टुना, सारडाइंस और सालमल मछलियों में अधिक होता है, इसलिए बच्‍चे के स्‍वस्‍थ और तेज दिमाग के लिए मां को गर्भावस्‍था को इनका सेवन करना चाहिए। इसके अलावा हरी सब्जियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है।

हरी सब्जियां

बच्‍चे के दिमाग के विकास के लिए उसे हरी और पत्‍तेदार सब्जियां खिलाइए। बच्‍चे को आप 6 महीने के बाद ठोस आहार दे सकते हैं, इसलिए 6 महीने के बाद आप उसके खाने में पालक, पत्‍तागोभी आदि शामिल कीजिए। हरी और पत्‍तेदार सब्जियों में ओमेगा-3 फैटी एसिड भी पाया जाता है जो दिमाग के विकास के लिए जरूरी है।

baby's brain development

अखरोट खिलाइए

अखरोट खाने से दिमाग तेज होता है, इसे आप अपने बच्‍चे को खिला सकते हैं। अखरोट को सुबह के नाश्‍ते, दिन में स्‍नैक्‍स आदि के साथ दे सकते हैं। अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड के अलावा फाइबर, विटामिन बी, मैग्नीशियम और एंटी ऑक्सीडेंट्‌स अधिक मात्रा में होते हैं। इसलिए बच्‍चे के डायट चार्ट में इसे जरूर शामिल कीजिए। इसके अलावा बच्‍चे को सूखे मेवे जैसे - किशमिश, बादाम आदि दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानें, आपके बच्चे क्यों करते हैं हर छोटी-छोटी बात की शिकायत?

मछली खिलाइए

9 महीने के बाद आप बच्‍चे को मांस और मछली खिला सकते हैं। बच्‍चों के दिमाग के पूर्ण विकास के लिए मछली का सेवन कराइए। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसि‍ड होता है। समुद्री मछलियों जैसे - मैकेरेल, टुना, सारडाइंस और सालमल आदि में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए मां को गर्भावस्‍था के दौरान ही इनका सेवन करना चाहिए और बढ़ते बच्‍चे को भी इसे खिलाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ये तरीके बढ़ा सकते हैं 3 इंच तक हाइट, यकीन नहीं तो आजमा लिजिए

दूध और दही

बच्‍चों के दिमागी विकास के लिए दूध और दही दीजिए। दही दिमाग के सेल्‍स को लचीला बनाता है और इससे सिग्‍नल लेने और उस पर तुरंत प्रतिक्रिया करने की छमता बढ़ती है। फैट फ्री मिल्‍क प्रोटीन, विटामिन डी और फॉस्‍फोरस का भंडार होता है, जो दिमाग के लिए जरूरी है।

बच्‍चों को फास्‍ट फूड और जंक फूड बिलकुल मत दीजिए, इसमें दिमाग के विकास के लिए जरूरी पौष्टिक तत्‍व नहीं होते हैं। बच्‍चों का डाय चार्ट बनाते वक्‍त चिकित्‍सक से सलाह अवश्‍य लीजिए।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More articles on Baby Care in Hindi

Read Next

बच्चों पर कभी न डालें ये 5 दबाव, हाइपर पैरेंटिंग से होते हैं डिप्रेशन के शिकार

Disclaimer