वज़न घटाने वाली दवाओं के अतिरिक्त प्रभाव

वजन घटाने वाली दवाएं आपका वजन तो कम कर देती हैं लेकिन साथ में कई गंभीर समस्याएं भी दे सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
वज़न घटाने वाली दवाओं के अतिरिक्त प्रभाव

वजन घटाना आज आम बात है। हर दूसरे व्यक्ति को आप बढ़ते वजन से परेशान पाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं जो लोग वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज नहीं कर पाते या फिर जिम नहीं जा पाते वे वजन घटाने के लिए बाजार में आने वाली तमाम दवाएं या फिर सप्लीमेंट्स लेने लगते हैं।

vajan ghatane wali dawao ke atirikta prabhav

 इन दवाओं के प्रभाव से वे वजन तो आसानी से घटा लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन दवाओं के अतिरिक्त प्रभाव थोड़े समय बाद आपके शरीर पर दिखाई पड़ने लगते हैं। जो लोग जल्दी वजन घटाना चाहते हैं वे भी सप्लीमेंट्स का ही सहारा लेते हैं। लेकिन आपको वजन घटाने वाली दवाओं के अतिरिक्त प्रभावों के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है। आइए जानें वजन घटाने वाले सप्लीमेंट्स के साइड इफेक्ट्स के बारे में।

वजन घटाने वाली दवाओं के सामान्य साइड इफेक्ट्स


पाचन संबंधी समस्याएं

जो लोग वजन घटाने वाली दवाओं का सेवन करते हैं उनमें पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इन दवाओं के सेवन से सबसे आम समस्या होती है गैस्‍िट्रक प्रॉब्लम। इन दवाओं से पेट के आसपास की अतिरिक्त चर्बी तो कम हो जाती है लेकिन गैस बनना, अपच और दस्त इत्यादि की समस्या पैदा हो जाती है। इन समस्याओं के होने से शरीर में विटामिन की कमी होने की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे में वजन घटाने की दवाओं के साथ ही मल्टीविटामिन गोलियां भी लेनी चाहिए।

 

भूख ना लगना

वजन घटाने वाली दवाओं के सेवन से आपकी भूख मरने लगती है और लंबे समय तक खाली पेट रहने के बाद भी आपको भूख का अहसास नहीं होता। इससे आपकी भूख सहन करने की क्षमता बढ़ जाती है जिस कारण आपको हृदय संबंधित समस्याएं भी होने लगती हैं। आपका रक्तचाप असामान्य हो जाता है। भूख ना लगने से अनिंद्रा की शिकायत होने लगती हैं और बढ़े हुए रक्तचाप के कारण धमनियों में खून के थक्के जमने लगते हैं।

 

लीवर को नुकसान

वजन घटाने वाली दवाओं के सेवन से लीवर को नुकसान होने लगता है। हालांकि शुरूआत में इसका पता नहीं चल पाता लेकिन लंबे समय तक इन दवाओं के सेवन से गुर्दों पर नकारात्मक असर पड़ता है। गुर्दों को नुकसान पंहुचने का कारण आँतों में ऑक्सेलिक अम्ल का जमाव बहुत ज्यादा होना होता है, जिससे गुर्दें खराब हो सकते है और गुर्दे में पथरी के होने की आशंका भी बढ़ जाती है।

 

शारीरिक समस्याएं

वजन घटाने वाली दवाओं के सेवन से कई बार आप बीमार-बीमार महसूस करने लगते हैं। आपको हर समय थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है। इतना ही नहीं आपको दिल के दौरे की संभावना बढ़ जाती है।

कैंसर होना

वजन घटाने वाली दवाओं के सेवन से कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है। हाल ही में आए शोधों के मुताबिक, मोटापा कम करने वाली दवाओं के सेवन से पेंक्रियाज यानी अग्नाश्य कैंसर होने का खतरा सामान्य व्यक्ति के मुकाबले अधिक बढ़ जाता है।

 

वजन घटाने वाली दवाईयों के सेवन से होने वाले अन्य साइड इफेक्ट

  • सरदर्द की समस्या होना
  • पेट दर्द होना
  • गला और मुंह का सूखा महसूस होना
  • कब्ज की समस्या होना
  • दवा की लत लगना

 

यदि आप वाकई अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको सप्लीमेंट्स या वजन घटाने वाली दवाओं के सेवन के बजाय व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करे

 

Reas More Articles On Weight Loss Supplements In Hindi

Read Next

जल्दी वज़न घटाने वाले आहार

Disclaimer