दिन भर में चार कप कॉफी पीने से कम होता है प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा

यदि आप दिन भर में चार कप या उससे अधिक कॉफी का सेवन करते हैं तो आपको प्रोस्‍टेट कैंसर होने का खतरा काफी कम होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिन भर में चार कप कॉफी पीने से कम होता है प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा

coffee reduces the risk of prostate cancerयदि आप एक दिन में चार कप या इससे ज्‍यादा कॉफी पीते हैं तो आपको प्रोस्‍टेट कैंसर होने का खतरा काफी कम हो जाता है। एक नए अध्‍ययन के बाद इस बात का खुलासा किया गया है। अध्‍ययन के निष्‍कर्षों के बाद बताया गया कि हर रोज चार कप या इससे ज्‍यादा प्रोस्‍टेट कैंसर के खतरे से बचाव करती है।



फ्रेड हचिंकसन कैंसर रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया कि जो पुरुष एक दिन में चार कप या इससे अधिक कॉफी पीते हैं उन्‍हें एक कप कॉफी पीने वालों के मुकाबले प्रोस्‍टेट कैंसर होने का खतरा 59 फीसदी तक कम होता है। हालांकि अध्‍ययन से यह पता नहीं चला कि ज्‍यादा कॉफी पीने से प्रोस्‍टेट कैंसर से मौत का खतरा कम होता है या नहीं।



शोधकर्ताओं ने कैंसर कॉजिज एंड कंट्रोल जर्नल में लिखा कि हमारी जानकारी के मुताबिक यह पहला ऐसा अध्‍ययन है जिसमें कॉफी और प्रोस्‍टेट कैंसर के बीच में संबंध पाया गया है। अध्‍ययन में 35 से 74 वर्ष की उम्र वाले प्रोस्‍टेट कैंसर के  1,001 ऐसे रोगियों को शामिल किया गया, जो अपना उपचार कर रहे थे।



सभी प्रतिभागियों के प्रोस्‍टेट कैंसर से ग्रसित होने और इलाज शुरू होने से दो साल पहले तक उनके आहार के बारे में जानकारी ली गई। सभी 1,001 प्रतिभागियों में से 630 से बताया कि वे कॉफी का सेवन नहीं करते।

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

नियमित अखरोट खाने से नहीं होती डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर भी रहता है सामान्‍य

Disclaimer