World Obesity Day: दिन में ढाई गिलास संतरे का जूस घटा सकता है आपका मोटापा, 35 साल में 3 गुना तक बढ़े मोटे लोग

डब्लूएचओ के मुताबिक, मोटापा 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, जानें इसे कम करने का सबसे आसान तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
World Obesity Day: दिन में ढाई गिलास संतरे का जूस घटा सकता है आपका मोटापा, 35 साल में 3 गुना तक बढ़े मोटे लोग


आपने अक्सर अपने बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि मोटापा कई बीमारियों की जड़ है, जिसमें डायबिटीज, ह्रदय रोगों और तमाम तरह की जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां भी शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक, 1975 के बाद से दुनियाभर में मोटापा तीन गुना तक बढ़ गया है। इसके साथ ही बच्चों में मोटापा 21वीं सदी की सबसे गंभीर जन स्वास्थ्य चुनौतियों में से भी एक है, जो दर्शाता है कि आगे आने वाले समय में बीमारियां किस कदर लोगों पर हावी रहने वाली हैं। अत्यधिक वजन वाले बच्चे आगे चलकर मोटापे का शिकार हो जाते हैं, जिससे उनके कई रोगों के शिकार होने की संभावना और खतरा बहुत हद तक बढ़ जाता है।

 

 

 

View this post on Instagram

Today is #WorldObesityDay. Worldwide obesity has nearly tripled since 1975. Childhood obesity is one of the most serious public health challenges of the 21st century. Overweight children are likely to become obese adults. Overweight & obesity are major risk factors for a number of chronic diseases, including: 🔴 diabetes 🔴 cardiovascular diseases 🔴 cancer Obesity is PREVENTABLE and TREATABLE.

A post shared by World Health Organization (@who) onMar 4, 2020 at 10:39am PST

जरूरत से ज्यादा वजन और मोटापा कई क्रॉनिक डिजीज का सबसे प्रमुख कारण है, जिसमें 

  • डायबिटीज
  • ह्रदय रोग
  • कैंसर शामिल है।

डब्लूएचओ के मुताबिक, मोटापे को रोका जा सकता है और इसे कम भी किया जा सकता है बस जरूरत है जीवनशैली में छोटे-मोटे बदलाव और खान-पान बदलने की। डब्लूएचओ के मुताबिक, कम एनर्जी वाले फूड का ज्यादा सेवन और शारीरिक गतिविधियां न करने से अनहेल्दी तरीके से वजन बढ़ता है। शारीरिक गतिविधियों के स्तर में कमी के परिणामस्वरूप भी ऊर्जा का अभाव होता है और वजन बढ़ने लगता है। 

खान-पान बदलने की शुरुआत आपके सुबह के नाश्ते से होनी चाहिए और दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए सुबह उठकर फ्रूट जूस पीने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। जब बात फ्रूट जूस की आती है तो संतरे या मौसमी जैसे सिट्रस फल का विकल्प सबसे अच्छा और बेहतर माना जाता है। संतरा न केवल आपको खट्टा-मीठा स्वाद देता है बल्कि पूरे दिन होने वाली किसी भी तरह की परेशानी फिर चाहे शारीरिक थकान हो या मानसिक थकान से निपटने के लिए तैयार करता है। संतरा एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। संतरे के रस को अपनी डाइट में शामिल करने का एक और कारण है वजन कम करना। जी हां, अगर रोजाना संतरे की एक नियमित मात्रा का सेवन किया जाए तो शरीर पर चढ़ी अतिरिक्त चर्बी को कम किया जा सकता है और कई स्वास्थ्य समस्याओं को रोकने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ेंः बॉडी फैट कम कर आपको स्लिम-ट्रिम बना सकता है नारियल तेल, 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

weight loss

वेस्टर्न यूनिवर्सिटी स्थित रॉबर्ट्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने पाया है कि दिन में ढाई गिलास संतरे का जूस पीने से मोटापा कम किया जा सकता है और डायबिटीज व ह्रदय रोगों के खतरे को कम किया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने मीठे संतरे में 'नोबलेटिन' नाम का मॉलीक्यूल पाया है, जो मोटापे को रोकने और उसे प्रंबधित करने का काम करता है। ये निष्कर्ष जर्नल ऑफ लिपिड रिसर्च में प्रकाशित हुए हैं।

शोधकर्ता मुर्रे हफ ने कहा, '' मोटापा और इसके परिणामस्वरूप मेटाबॉलिक सिंड्रोम हमारे स्वास्थ्य देखभाल तंत्र पर एक बहुत बड़ा भार है और हमारे पास बहुत कम चीजें ऐसी हैं, जो प्रभावी रूप से काम करती दिखाई देती हैं। हमें नए तौर-तरीकों की खोज पर जोर देना जारी रखने की जरूरत है।''

इसे भी पढ़ेंः वोडका, मार्टिनी का 1 शॉट कैसे वजन कम करने में है फायदेमंद, जानें इनसे मिलने वाली कैलोरी

weight loss with orange

टीम ने नोबलेटिन के प्रभावों की जांच के लिए नोबलेटिन के साथ चूहों को हाई फैट, हाई कोलेस्ट्रॉल वाली डाइट खिलाई। शोधकर्ताओं ने पाया कि ये चूहें पहले के मुकाबले पतले होते चले गए और इनका इंसुलिन रेजिस्टेंस व ब्लड फैट भी कम हो गया, विशेषकर उन चूहों के मुकाबले जिन्हें नोबलेटिन न देकर सिर्फ हाई फैट, हाई कोलेस्ट्रॉल वाली डाइट खिलाई गई।

हफ ने कहा, ''हम यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि हम नोबलेटिन के साथ कुछ कमाल कर सकते हैं। हमें पता चला कि चूहों में मोटापे के सभी नकरात्मक प्रभाव भी कम हो गए। हम नोबलेटिन का प्रयोग कर इन सभी लक्षणों को कम कर सकते हैं और धमनियों में जमा प्लाक को कम करना शुरू कर सकते हैं।''

Read More Articles on weight loss in hindi

Read Next

Heavy Breakfast and Weight Loss: क्‍या वजन घटाने के लिए हेल्‍दी होने के साथ हैवी भी होना चाहिए ब्रेकफास्‍ट?

Disclaimer