WHO Action Plan for Mpox: एमपॉक्स दुनियाभर में एक खतरनाक और जानलेवा वायरस के तौर पर देखा जा रहा है। इस वायरस के मामले दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहे हैं। धीरे-धीरे करके एमपॉक्स अलग-अलग देशों में दस्तक (Mpox Cases Spreading) देता जा रहा है। भारत के लिए भी यह वायरस अब किसी भी समय खतरे का सबब बन सकता है। ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन भी एमपॉक्स को लेकर न केवल चिंतित बल्कि सख्त हो गया है। एमपॉक्स के संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। (WHO Action Plan For Mpox) -
डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स के लिए बनाई 6 माह की योजना (WHO 6 Months Scheme For Mpox)
डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स से निपटने के लिए सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक के लिए एक 6 महीने का एक्शन प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत डब्ल्यूएचओ को अफ्रिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और मेंबर स्टेट्स का साथ चाहिए होगा। यही नहीं, डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इस एक्शन प्लान के तहत 13 करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की फंडिंग की भी जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ को अन्य संगठनों की भी जरूरत होगी।
एमपॉक्स के लिए डब्ल्यूएचओ का एक्शन प्लान WHO Action Plan for Mpox
- डब्ल्यूएचओ द्वारा एक्शन प्लान बनाए जाने का मुख्य उद्देश्य एमपॉक्स को रीजनल, इंटरनेश्नल और नेश्नल लेवल पर रोकना है।
- डब्ल्यूएचओ द्वारा बनाए गए प्लान के तहत एमपॉक्स की रोकथाम के लिए न्यूट्रल तरीके से मेडिकल टेस्ट (Medical Testing for Mpox) करने के साथ ही एमपॉक्स की वैक्सीन की पहुंच को बढ़ाने रिसर्च करनी होगी।
- डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा कि इससे बचने के लिए एमपॉक्स की गतिविधियों और इसके मामलों पर निगरानी रखनी होगा।
- उन्होंने कहा कि कांगो और उसके पड़ोसी देशों में एमपॉक्स को फैलने से रोका जा सकता है। इसके लिए प्रभावित देशों में वैक्सीनेशन की ओर भी ध्यान दिया जाएगा।
एमपॉक्स के लक्षणो को न करें नजरअंदाज (Mpox Symptoms)
- एमपॉक्स से बचने के लिए इसके लक्षणों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
- एमपॉक्स होने पर मांसपेशियों और कमर में दर्द (Muscle and Back Pain) हो सकता है।
- ऐसे में आपको सिरदर्द और तेज बुखार हो सकता है।
- एमपॉक्स होने पर शरीर में ऊर्जा की कमी होने के अलावा लिंफ नोड्स में सूजन आ सकती है।