क्‍या कोरोनावारस पर पड़ेगा बारिश का असर, मानसून में COVID-19 फैलेगा या नहीं, जानिए वैज्ञानिकों की राय

बारिश आने के साथ कई बीमारियां भी आती हैं, मगर कोरोना वायरस को लेकर यह उम्‍मीद जताई जा रही है कि बारिश इसे रोक सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या कोरोनावारस पर पड़ेगा बारिश का असर, मानसून में COVID-19 फैलेगा या नहीं, जानिए वैज्ञानिकों की राय

भारत में कोरोनावायरस का पहला मरीज दिसंबर में सामने आया था। इसके बाद धीरे-धीरे COVID-19 के मामले बढ़ते गए। जब कोरोनावायरस धीमी गति से फैल रहा था तो लोग ये कयास लगा रहे थे कि गर्मी आते-आते ये खत्‍म होने लगेगा। मगर क्‍या ऐसा हुआ? जवाब है 'नहीं'...अब जब मानसून शुरू हो रहा है तो लोग इसे बारिश के मौसम से भी जोड़कर देखने लगे हैं। अधिकांश लोगों को लगता है कि बारिश के साथ कोरोना भी नष्‍ट हो जाएगा। मगर ये सवाल यहां भी है कि क्‍या मानसून कोरोना वायरस पर असर डालेगा? 

दरअसल, COVID-19 एक नया वायरस है, वैज्ञानिक अभी तक सुनिश्चित नहीं सके हैं कि बारिश वायरस के व्यवहार को कैसे प्रभावित कर सकती है। इसलिए प्रयास यह है कि बरसात के मौसम में कोविड-19 से समानता रखने वाले विषाणुओं के व्यवहार के तरीके का पता लगाया जाए।

coronavirus-in-india

अभी भी वैज्ञानिकों की पकड़ से दूर है कोरोनावायरस

दरअसल, बारिश अपने साथ कई वेक्टर जनित रोग लाती है जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया। डेंगू के मामले में, कुछ अध्ययनों से पता चला है कि अत्यधिक बारिश मच्छरों के प्रजनन चक्र को रोकता है और इसके प्रजनन स्थलों को नष्‍ट कर देते हैं। वहीं अगर इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 की तुलना करें तो यह दोनों ही एक श्वसन रोग है, हालांकि दोनों वायरस जिस तरह से मनुष्य को प्रभावित करते हैं, उसमें महत्वपूर्ण अंतर हैं।

इसे भी पढ़ें: मास्क पहनने को लेकर WHO ने जारी की नई गाइडलाइन, कहा बेहतर सुरक्षा के लिए पहनें 3-layer Mask

वैज्ञानिकों की राय

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डॉ एम एस चड्ढा, जिन्होंने आरएसवी (Respiratory syncytial virus) पर काफी काम किया है, उन्‍होंने कहा कि यह निर्धारित करने में कई साल लग सकते हैं कि अलग-अलग मौसमों से नॉवेल कोरोनोवायरस कैसे प्रभावित होता है। चूंकि आरएसवी संक्रमण और अन्य श्वसन रोग आम तौर पर मौसमी पैटर्न का पालन करते हैं, इसलिए कई वर्षों के लिए साल-दर-साल कोविड-19 की निगरानी करना इसके नेचर को निर्धारित करने की कुंजी होगी।

coronavirus-in-india

मौसम और मानव व्यवहार

मुंबई में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज के वैज्ञानिक डॉ सुभोजीत सेन ने कहा कि वायरल डिजीज फैलने के तीन प्रमुख कारक हैं- मौसमी बदलाव, मनुष्‍य का बिहैविरल पैटर्न और वायरस की आंतरिक विशेषताएं, जैसे वायरस की संक्रामकता, रोगजनकता। उन्होंने बारिश के मौसम के दौरान कुछ ऐसी चीजों की ओर इशारा किया, जिनसे उम्मीद की जा सकती है कि इस तरह की बीमारियां कैसे फैल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के 40% मामलों को फैलाने के जिम्मेदार हो सकते हैं बिना लक्षणों वाले लोग, मास्क पहनना जरूरी: WHO

उदाहरण के लिए, सड़कों पर थूकना एक आम समस्या है जिससे वायरस के संचरण का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही उन्‍होंने यह भी उम्मीद जताई कि बारिश सड़कों को धोएगी या वायरस को डायल्‍यूट कर सकती है। इसके अलावा, बारिश के दौरान, लोग घरों या कार्यालयों में लंबे समय तक वक्‍त बिताते हैं, इससे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की कम संख्या होने की संभावना है।

Inputs: The Indian Express  

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

मोटापे से ग्रस्‍त लोगों के शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर असर डाल रही है कोरोनावायरस महामारी: शोध

Disclaimer