Doctor Verified

बाहर के जूते पहनकर घर के अंदर क्यों नहीं आना चाहिए? डॉक्टर से जानें

Why You Should Not Bring Shoes Inside Your Home in Hindi: बाहर के जूते पहनकर घर के अंदर आना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइये डॉक्टर से जानते हैं कैसे?
  • SHARE
  • FOLLOW
बाहर के जूते पहनकर घर के अंदर क्यों नहीं आना चाहिए? डॉक्टर से जानें

Why You Should not Bring Shoes Inside Your Home in Hindi: हममें से कुछ लोगों की आदत होती है कि बाहर के जूते घर में पहनकर आना, लेकिन यह आदत न तो सफाई के लिहाज से ठीक है और न ही सेहत के लिहाज से अच्छी है। बाहर के जूते पहनकर घर में आने का आपकी सेहत से सीधा कनेक्शन है। क्या आप जानते हैं कि जो जूते आप बाहर से अंदर पहनकर आ रहे हैं वह आपको बीमार कर सकते हैं। जी हां, लंबे समय तक ऐसी आदत को फॉलो करने से आप कई स्वास्थ्य समस्याओं के घेरे में आ सकते हैं। इससे जूतों के जरिए खतरनाक टॉक्सिन्स और कैमिकल्स घर तक पहुंच सकते हैं। आइये गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी से जानते हैं बाहर के जूते घर के अंदर पहनकर क्यों नहीं आने चाहिए।

बाहर के जूते घर में क्यों नहीं पहनने चाहिए?

डॉक्टर के मुताबिक जब आप जूते पहनकर बाहर जाते हैं तो उनमें रास्ते और गंदी जगहों पर मौजूद टॉक्सिन्स और कैमिकल्स लग जाते हैं। यही नहीं, लीड हेवी मेटल्स, वायरस और बैक्टीरिया भी आपके जूतों के संपर्क में आ जाते हैं। जब आप वही जूते पहनकर घर में आते हैं तो यह कैमिकल्स और बैक्टीरिया घर के अंदर जम जाते हैं। इससे सेहत को कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। यही नहीं, जूतों को लेकर एक रिसर्च भी हुई है, जिसमें साबित होता है कि 96 फीसदी जूतों के सोल में ई-कोली जैसे फीटल बैक्टीरिया पाया जाता है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Saurabh Sethi MD MPH (@doctor.sethi)

स्वास्थ्य को पहुंच सकता है नुकसान

जूतों के सोल में लगे फीटल बैक्टीरिया जब इंसान की शरीर के संपर्क में आते हैं तो इससे आंतों और पेट में इंफेक्शन होने के साथ-साथ यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का भी खतरा रहता है। घर में बाहर के जूते पहनकर आना उन लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है, जिनके घरों में छोटे बच्चे अक्सर जमीन पर खेलते हैं और फर्श पर पड़ी किसी भी चीज को उठाकर मुंह में डाल लेते हैं। इसलिए घर के अंदर बाहर के जूते पहनकर आना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। 

Read Next

पुरुषों में इन 5 कारणों से हो सकती है लो-टेस्टोस्टेरोन की समस्या, एक्सपर्ट से जानें क्या करें?

Disclaimer