वजन घटाना चाहते हैं तो आज से ही बना लें अचार से दूरी, जानें अचार खाना आपके वजन को कैसे करता है प्रभावित

अगर आप भी अपना वजन कम करने के दौरान अचार का सेवन कर रहे हैं तो जान लें ये कैसे है आपके लिए नुकसानदायक।
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन घटाना चाहते हैं तो आज से ही बना लें अचार से दूरी, जानें अचार खाना आपके वजन को कैसे करता है प्रभावित

वजन कम करना आपके लिए ही नहीं बल्कि ज्यादातर लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बना हुआ है। लोग अक्सर वजन कम करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में बदलाव करने लगते हैं तो कुछ लोग एक्सरसाइज में घंटों समय बिताते हैं। ऐसे ही लोग वजन कम करने के लिए काफी मेहनत करते हैं लेकिन किसी न किसी कारण उनके वजन को बुरे असर से गुजरना पड़ता है और उनकी मेहनत खराब हो जाती है। ऐसे ही जो लोग वजन कम कर रहे होते हैं, उनमें से कई लोगों को लगता है कि अचार उनके वजन पर बुरा प्रभाव डाल रहा है। दूसरी ओर कुछ लोगों का ये मानना होता है कि अचार से उन्हें वजन कम करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती। तो आइए इसे समझने के लिए हम इस लेख को पढ़ते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि वजन कम करने के दौरान अचार कैसे हो सकता है खराब। 

weight management

अचार खाने में हर किसी को स्वादिष्ट लग सकता है, इसमें कोई दो राय नहीं है कि भोजन के साथ अचार का मेल काफी अच्छा होता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए ये नुकसानदायक भी हो सकता है। ये सच है कि अचार खाने से कुछ स्वास्थ्य फायदे होते हैं लेकिन ये भी सच है कि आचार खाने से कई समस्याएं भी हो सकती है। अचार न सिर्फ आपके वजन बढ़ाने में मददगार होता है बल्कि ये कई दूसरी गंभीर समस्याओं को भी बढ़ाने का काम करता है। 

इसे भी पढ़ें: बढ़ता वजन आपके इम्यून सिस्टम को भी कर सकता है कमजोर, एक्सपर्ट से जानें मोटापा घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने के टिप्स

अचार के कारण किन बीमारियों का होता है खतरा

  • हृदय और गुर्दे की बीमारी का खतरा
  • मधुमेह, उच्च रक्तचाप और उच्च कोलेस्ट्रॉल का होता है खतरा।
  • मोटापा। 
  • कुछ मामलों में अचार के कारण कैंसर का खतरा भी बढ़ता है। 

वजन कम करने के दौरान कैसे नुकसानदायक है अचार

अचार तेल की भारी मात्रा से तैयार किया जाता है, जिसके कारण सिर्फ मोटापा ही नहीं बढ़ता बल्कि इसके कारण आप कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को न्योता दे सकते हैं। अगर आप भी अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं और आपकी डाइट में अचार भी शामिल है तो ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट से अचार की मात्रा को कम करें या बंद करें। वहीं, जिन लोगों को अचार का काफी शौक होता है उन लोगों के लिए एक्सपर्ट नींबू या हरी मिर्च का अचार खाने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ही अचार में काफी कम मात्रा में तेल होता है जो आपको दूसरे अचार से कम नुकसान पहुंचाता है। 

weight

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए ज्यादा प्रोटीन भी है नुकसानदायक, एक्सपर्ट से जानें वेट लॉस के लिए कितना प्रोटीन खाना चाहिए

पेट के स्वास्थ्य के लिए कितना अच्छा है अचार 

अक्सर लोगों का ये सवाल होता है कि पेट के स्वास्थ्य के लिए अचार कितना फायदेमंद है, तो इसका जवाब आपकी पाचन क्रिया पर। वैसे तो अचार को पेट के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन उन अचार को जिनमें कम मात्रा में तेल हो। अचार कई तरह की प्रक्रिया के बाद तैयार होता है, इस दौरान अचार के लिए कई बार उसे तेल में भिगोया जाता है। इसलिए अगर आप अपने पेट को स्वस्थ रखने के लिए अचार का सेवन करना चाह रहे हैं तो आप घर पर बने कम तेल में तैयार अचार का सेवन करें। वहीं, अगर आप वजन कम करने के दौरान अचार का सेवन कर रहे हैं तो आप किसी एक्सपर्ट से इसकी सलाह जरूर लें। 

 

Read More Articles on Weight Management in Hind

 

Read Next

बढ़ता वजन आपके इम्यून सिस्टम को भी कर सकता है कमजोर, एक्सपर्ट से जानें मोटापा घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने के टिप्स

Disclaimer