Doctor Verified

क्‍या आपके हाथ भी है पतले और कमजोर? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण

जहां एक ओर लोग पतला होना चाहते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पतलेपन से परेशान हैं। हाथों के पतलेपन के पीछे कई कारण हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या आपके हाथ भी है पतले और कमजोर? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण


हाथ क्‍यों हैं कमजोरी और पतलेपन का श‍िकार?- Causes of Thin Hands

  • फ‍िज‍िकल एक्‍ट‍िव‍िटीज की कमी के कारण पतलेपन की समस्‍या हो सकती है। 
  • हेल्‍दी डाइट न लेने के कारण शरीर कमजोर और हाथ-पैर पतले हो सकते हैं।
  • कमजोर हड्डी और मांसपेश‍ियों के कारण भी पतलेपन की समस्‍या हो सकती है।
  • ब्‍लड फ्लो अच्‍छा न होने के कारण नसों में कमजोरी आ जाती है और हाथ पतले नजर आ सकते हैं।
  • कैल्‍श‍ियम की कमी के कारण भी हाथ और पैर पतले हो सकते हैं। 
  • हड्डि‍यों और मांसपेश‍ियों के मजबूत न होने के कारण पतलेपन की समस्‍या हो सकती है, यह प्रोटीन की कमी का संकेत है।  

इसे भी पढ़ें- दुबलेपन से हैं परेशान? वजन बढ़ाने के लिए आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक टिप्स

हाथों का पतलापन कैसे दूर करें?- Home Remedies For Thin Hands 

  • योग करने से ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और मांसपेश‍ियों व नसों को ताकत म‍िलती है।
  • पोषक तत्‍वों की कमी से शरीर में सूजन आ जाती है। अपनी डाइट में फल और सब्‍ज‍ियों को शाम‍िल करें।
  • प्रोटीन र‍िच डाइट का सेवन करें। डाइट में अंडे, दूध, दही, पनीर, सोयाबीन आद‍ि को शाम‍िल करें।  
  • मांसपेश‍ियों को मजबूत बनाने के ल‍िए स्‍ट्रेच‍िंग एक्‍सरसाइज करें। इस तरह नसों की कमजोरी और हाथों के पतलेपन से छुटकारा म‍िलेगा। 
  • डाइट में कैल्‍श‍ियम र‍िच फूड्स को शाम‍िल करें। दूध, दूध के उत्‍पाद, कैल्‍श‍ियम सप्‍लीमेंट्स आद‍ि को डाइट में शाम‍िल करें।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

Newborn Baby Stool Color: कैसा होना चाहिए नवजात शिशु के मल का रंग? डॉक्टर से जानें

Disclaimer