Doctor Verified

किस विटामिन या मिनरल की कमी से शरीर में दर्द होता है? डॉक्टर से जानें

आजकल कई लोगों को शरीर में दर्द की शिकायत रहती है। यहां जानिए, पूरे शरीर में दर्द होने का कारण क्या है?
  • SHARE
  • FOLLOW
किस विटामिन या मिनरल की कमी से शरीर में दर्द होता है? डॉक्टर से जानें


वर्तमान समय में आपने अपने आस-पास कई लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि अक्सर उनके पूरे शरीर में दर्द रहता है। दरअसल, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के साथ अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान के चलते शरीर में कई तरह के विटामिन और खनिजों की कमी आम बात हो गई है। कई बार लोग शरीर में होने वाले दर्द को लंबे समय तक नजरअंदाज करते रहते हैं, जिसके कारण दिक्कतें बढ़ जाती हैं। शरीर में जब विटामिन्स और मिनरल्स की कमी होती है, तो इससे कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती है। पूरे शरीर में दर्द होना भी विटामिन और मिनरल्स की कमी का ही एक लक्षण है, जिसे इग्नोर करना स्वास्थ्य के लिए भारी पड़ सकता है। इस बारे में हमने पीजीआई रोहतक में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर विनय सांगवान (Dr Vinay Sangwan, Medical officer) से बात की है।

किस की कमी से पूरे शरीर में दर्द होता है? - Which Deficiency Causes Whole Body Pain In Hindi

1.  विटामिन D की कमी - Vitamin D Deficiency

शरीर में विटामिन D की कमी आजकल आम हो गई है, जिसका एक बड़ा कारण है कि लोग सुबह की धूप में ज्यादा समय नहीं बिताते हैं, इसके साथ ही शरीर में विटामिन D का सही तरीके से अवशोषण न होना। विटामिन D की कमी के कारण मांसपेशियों और हड्डियों में दर्द की शिकायत के साथ थकान और कमजोरी का एहसास होता है। विटामिन D की कमी दूर करने के लिए आप रोजाना कम से कम 15-20 मिनट धूप में बिताएं, खासकर सुबह के समय और डाइट में दूध, दही, अंडे की जर्दी, और सैल्मन मछली को शामिल करें। इसके अलावा आप डॉक्टर की सलाह पर विटामिन D के सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए घर पर बने तिल, लहसुन और लौंग के तेल से करें मालिश, जानें बनाने का तरीका

BODY PAIN

2. विटामिन B12 की कमी - Vitamin B12 Deficiency

पूरे शरीर में दर्द और कमजोरी के साथ अगर व्यक्ति को झनझनाहट का एहसास होता है और मांसपेशियों में ऐंठन रहती है तो यह विटामिन B12 की कमी के कारण हो सकता है। इसके लिए आप डाइट में मछली, अंडे और डेयरी उत्पादों का सेवन करें और डॉक्टर की सलाह पर विटामिन B12 के सप्लीमेंट्स लें।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के शरीर को लचीला बनाने के लिए उनसे जरूर करवाएं ये 5 योगासन, जानें एक्सपर्ट से

3. मैग्नीशियम की कमी - Magnesium Deficiency

सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि आप ऐसी चीजों का सेवन करें जिनमें मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा हो। शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर थकान, कमजोरी, सिरदर्द और अनिद्रा की शिकायत होती है। इसकी कमी दूर करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ नट्स, बीज, और साबुत अनाज का सेवन करें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार मैग्नीशियम के सप्लीमेंट्स लें।

4. आयरन की कमी - Iron Deficiency

शरीर में आयरन की कमी होने पर मांसपेशियों में दर्द और सूजन के अलावा थकान-कमजोरी और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है। आयरन की कमी पूरी करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जिया, लाल मांस, बीन्स का सेवन करें। शरीर में आयरन का अवशोषण को बढ़ाने के लिए विटामिन C युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें, जैसे संतरे, नींबू, और टमाटर आदि।

किसी भी कमी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। हेल्दी लाइफस्टाइल और संतुलित आहार के माध्यम से आप इन पोषक तत्वों की कमी से बच सकते हैं।

All Images Credit- Freepik

Read Next

क्या लिप बाम लगाने के बाद भी होंठ फटने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण

Disclaimer