गर्मी के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या कई कारणों से हो सकती है। पिछले 2 सालों से दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर चल रहा है। कोरोना संक्रमण के ज्यादातर लक्षण शरीर में होने वाली कई अन्य बीमारियों के लक्षण से मिलते-जुलते हैं। कोरोना संक्रमण का एक प्रमुख लक्षण सर्दी-जुकाम भी है। ऐसे में गर्मी में होने वाला सर्दी जुकाम और कोरोना संक्रमण के बीच में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। अगर गर्मियों में आपको सर्दी-जुकाम की समस्या हो रही है तो यह जरूरी नहीं है कि यह कोरोना संक्रमण का ही लक्षण हो। दरअसल गर्मी के मौसम में एंटरोवायरस सर्दी-जुकाम की समस्या का कारण बनते हैं। इस मौसम में होने वाली सर्दी-जुकाम की समस्या, सामान्य कोल्ड और कोविड कोल्ड से अलग हो सकती है। हालांकि इन सभी कोल्ड में आपको खांसी, बहती नाक और गले में खराश की समस्या हो सकती है। इसलिए आपको इनके बीच अंतर के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। आइये विस्तार से जानते हैं समर कोल्ड (गर्मी के मौसम में होने वाला सर्दी-जुकाम) और कोविड या सामान्य कोल्ड के बारे में।
क्या है समर कोल्ड (What is Summer Cold in Hindi?)
गर्मी के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या को अंग्रेजी में समर कोल्ड के नाम से जाना जाता है। बहुत से लोगों का मानना होता है की सर्दी और जुकाम की समस्या ज्यादातर बदलते मौसम में होती है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, आपको गर्मी के मौसम में भी सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ समीर के मुताबिक गर्मी में होने वाली सर्दी या जुकाम की समस्या में भी आपको दिखने वाले लक्षण सामान्य फ्लू या सर्दी में दिखने वाले लक्षणों के समान ही होते हैं। संक्रमण होने के 5 से 7 दिन में ये लक्षण अपने आप खत्म भी हो सकते हैं। गर्मी के मौसम में होने वाली सर्दी या जुकाम की समस्या ज्यादातर एंटरोवायरस के कारण होती है।
इसे भी पढ़ें : सर्दियां शुरू होने से पहले ही रखेंगे इन 6 बातों का ध्यान, तो दूर रहेगी बुखार-जुकाम और वायरल की समस्या
टॉप स्टोरीज़
गर्मी में होने वाले सर्दी-जुकाम के लक्षण (Summer Cold Symptoms in Hindi)
गर्मी के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या होने पर दिखने वाले ज्यादातर लक्षण सामान्य सर्दी या कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली सर्दी-जुकाम के लक्षणों से बिलकुल मिलते-जुलते हैं। गर्मी के मौसम में आपको सर्दी और जुकाम होने पर दिखने वाले लक्षण इस प्रकार से हैं।
- नाक बहना
- खांसी
- तेज सिरदर्द
- साइनस
- गले में खराश
- छींक आना
- मांसपेशियों में दर्द
- कुछ मामलों में हल्का बुखार
सामान्य कोल्ड या सर्दी-जुकाम की समस्या (Common Cold in Hindi)
सामान्य रूप से होने वाली सर्द-जुकाम की समस्या आपको कई कारणों से हो सकती है। बदलते मौसम में यह समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। सर्दी-जुकाम से संक्रमित व्यक्ति की चपेट में आने वाले ऐसे लोग जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें भी इस समस्या का खतरा ज्यादा रहता है। कॉमन कोल्ड की समस्या में दिखने वाले लक्षण (Common Cold Symptoms in Hindi) इस प्रकार से हैं।
- लगातार छींक आना
- तेज खांसी
- नाक बहना
- अत्यधिक थकान
- गले में खराश
- बुखार और सिरदर्द
कोरोना में होने वाली सर्दी-जुकाम की समस्या (Covid Cold in Hindi)
कोरोना वायरस संक्रमण होने पर दिखने वाले लक्षणों में से एक प्रमुख लक्षण सर्दी और जुकाम भी है। कोरोना संक्रमित लगभग हर मरीज में यह समस्या देखने को मिल सकती है। सांस की ड्रापलेट्स से यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। कोरोना वायरस या SARS-CoV-2 एक घातक वायरस है जिससे संक्रमित होने पर आपको सर्दी-जुकाम के अलावा कई अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। कोविड फ्लू या कोविड कोल्ड होने पर आपको ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
- शरीर की मांसपेशियों में दर्द
- गले में खराश
- तेज खांसी
- अत्यधिक थकान
- तेज बुखार
- सिरदर्द
- उल्टी और दस्त
- स्वाद या गंध नहीं आना
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से होने वाली सर्दी-जुकाम की समस्या गर्मियों में होने वाले समर कोल्ड से एकदम अलग होती है। कोरोना संक्रमण में आपको न सिर्फ सर्दी-जुकाम की समस्या होती है बल्कि इसकी वजह से आपको कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। लेकिन सामान्य कोल्ड या समर कोल्ड होने पर आपको कोरोना में दिखने वाले लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। चूंकि सर्दी-जुकाम की समस्या वायरस के संपर्क में आने से होती है और इसके लक्षण भी लगभग समान होते हैं इसलिए आपको इस स्थिति में चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए। कोरोना से संक्रमित होने पर सर्दी-जुकाम के साथ आपको पेट में गंभीर दर्द और शरीर में दर्द होता है लेकिन सामान्य जुकाम में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। अगर गर्मी के मौसम में आपको सर्दी-जुकाम की समस्या ज्यादा समय के लिए हो रही है तो आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
(All Image Source - Freepik.com)