क्या है ऑक्यूपेशनल अस्थमा? जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

ऑक्यूपेशनल अस्थमा में सांस लेने वाले ट्रेक में इंफेक्शन होता है। खासकर यदि आप ऐसी किसी जगह काम करते हैं जहां इनका खतरा ज्यादा हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है ऑक्यूपेशनल अस्थमा? जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

ऑक्यूपेशनल अस्थमा की शुरुआत गैस, केमिकल जलने से उत्पन्न होने वाले फ्यूम, धूल मिट्टी और अन्य ऐसी चीजों के कारण होता है। जो आमतौर पर आपके काम के दौरान आपको झेलना पड़ता है। मैक्स हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजी एंड स्लीप मेडिसिन के वरिष्ठ निदेशक डॉ. इन्द्र मोहन चुघ के अनुसार यह सांस संबंधी समस्या है। जो कि फेफड़ों के वायु मार्ग में रुकावट के कारण होती है। इसे काम से संबंधित अस्थमा (Work-Related Asthma) भी कहा जाता है। दरअसल अगर आप किसी चीज से एलर्जिक हैं और जहां आप काम कर रहे हैं, वहां वही चीजें अधिक देखने को मिलती है तो तब भी यह अस्थमा आपको हो सकता है। इसके लक्षण भी अन्य प्रकार के अस्थमा के लक्षणों के ही समान हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लक्षणों को कम करने के लिए उपचार के विकल्प उपलब्ध हैं।

Insideoccupationalasthma

ऑक्यूपेशनल अस्थमा के लक्षण -Symptoms Of Occupational Asthma

  • रात के समय छाती में से सांस लेते समय सीटी जैसी आवाज आना।
  • छाती में अकड़न पैदा होना।
  • सांस लेने में तकलीफ होना।
  • खांसी होना।
  • कई बार आपकी नाक भी बहने लग जाती है।
  • आंखों से आंसू आना या फिर आंखों में जलन होना।

अगर आपको ऑक्यूपेशनल अस्थमा होगा तो जब आपकी छुट्टी रहती है यानि हफ्ते के अंत में यह अस्थमा अपने आप ठीक होने लगता है। जैसे जैसे आपके काम के दिन शुरू होते हैं वैसे वैसे अस्थमा भी अपने पूरे जोश में आता नजर आता है।

डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए (When To See A Doctor)

  • अगर आपके लक्षण ठीक होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हों तो आपको तुरंत डॉक्टर की सहायता लेनी चाहिए। 
  • अगर आपको कभी अस्थमा अटैक आया है तो आपको देरी नहीं करनी चाहिए। 
  • थोड़े बहुत लक्षण महसूस होने पर ही डॉक्टर के पास चले जाना चाहिए क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।
  • अगर आपको सांस काफी कम आ रही है और छाती में भी सीटी जैसी ध्वनि आ रही है तब भी डॉक्टर के पास जरूर जाएं।
  • अगर आप थोड़ी बहुत गतिविधि भी करते हैं और इसी में आपका सांस फूल जाता है तो आपको डॉक्टर के पास दिखाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें : क्या सर्दियों में आपको भी खाना खाने के बाद महसूस होती है ज्यादा ठंड? जानें इसका वैज्ञानिक कारण

ऑक्यूपेशनल अस्थमा के कारण (Causes For Occupational Asthma)

केमिकल्स : 

अगर आप किसी पेंट की फैक्ट्री या पैकेजिंग आदि करने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं तो आपको वहां पर उत्पन्न होने वाली केमिकल्स से ऑक्यूपेशनल अस्थमा हो सकता है। उदाहरण के तौर पर पैकेजिंग का समान, इंसुलेशन के लिए प्रयोग होने वाला सामान आदि इस अस्थमा का कारण होते हैं।

पशुओं के आस पास रहना

अगर आप पशुओं के आस पास रहते हैं और उनके फर, बालों, लार जैसी चीजों के संपर्क में आ जाते हैं तो इससे भी आपके इस तरह के अस्थमा का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ सकता है।

एंजाइम

डिटर्जेंट, जमीन साफ करने वाले कंडीशनर आदि में होने वाले एंजाइम भी इस अस्थमा का कारण बन सकते हैं। इसलिए ऐसी चीजों से दूरी बना कर रखे ।

रेस्पिरेटरी इरिटेंट

सल्फर डाइऑक्साइड, क्लोरीन गैस, धुएं जैसे इरिटेंट्स में लगातार कई घंटे बिताने से ऑक्यूपेशनल अस्थमा का खतरा काफी बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें : पेट की समस्याएं दूर रखने के लिए एक्सपर्ट से जानें 10 टिप्स, सही रहेगा आपका बॉवेल मूवमेंट

कौन सा काम करने वाले लोगों को ऑक्यूपेशनल अस्थमा का रिस्क सबसे अधिक होता है? (People At Higher Risk)

वेट डॉक्टर, बेकर्स, किसान, कार्पेट बनाने वाले, मेटल का काम करने वाले , खाना बनाने या रेस्टोरेंट आदि में काम करने वाले लोग, जंगल आदि के कामों में व्यस्त लोग, हेल्थ केयर वर्कर, टेक्सटाइल वर्कर, स्प्रे पेंटर , प्लास्टिक और केमिकल से जुड़ी फैक्ट्री में काम करने वाले लोग आदि।

इसका रिस्क कैसे कम किया जा सकता है?

  • अगर आप धूम्रपान करते हैं तो उसे सबसे पहले छोड़ दीजिए।
  • अपने वजन को कम करिए।
  • फ्लू से बचने का टीकाकरण करवा लीजिए।
  • एंटी नॉन स्टेरॉयडल एंटी इन्फ्लेमेटरी ड्रग आदि जैसी दवाइयों का सेवन करना बंद कर दें। इनसे लक्षण और अधिक गंभीर हो सकते हैं।

अगर आपको ऑक्यूपेशनल अस्थमा है तो आप कुछ कदम अपनी सुरक्षा के लिए उठा सकते हैं। परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह ले ताकि जब भी आपको लक्षण महसूस हों तो आप अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Read Next

खाने की नली में इन्फेक्शन का कारण क्या है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer