पीरियड्स के दौरान खून के थक्‍के आने से हैं परेशान, तों जानिए क्‍या हैं इसके कारण और उपाय

क्‍या आपको भी पीरियड्स के समय खून के थक्के आते हैं? लेकिन क्‍या यह सामान्य होते हैं और इसके क्‍या कारण हैं? आपके इन सभी सवालों के जवाब इस लेख में आपको मिलेंगें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पीरियड्स के दौरान खून के थक्‍के आने से हैं परेशान, तों जानिए क्‍या हैं इसके कारण और उपाय

अक्‍सर कई महिलाएं दर्दनाक पीरियड्स का अनुभव करती हैं, वहीं कुछ महिलाएं पीरियड्स के दौरान खून के थक्‍के भी महसूस करती हैं। लेकिन क्‍या यह सब चीजें सामान्‍य हैं या कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या, यह जानने के लिए आप ओन्‍लीमाय हेल्‍थ के इस लेख को आगे पढ़ें। आमतौर पर शरीर में कहीं और बने खून के थक्‍कों के विपरीत, पीरियड्स में खून के थक्के आना खतरनाक नहीं है। लेकिन हां अगर आपको पीरियड्स के सात दिनों या उससे ज्‍यादा दिनों तक ज्‍यादा ब्‍लीडिंग होती है, तो आपको एक योग्‍य डॉक्‍टर से सलाह लेने की जरूरत है। हालांकि, पीरियड्स के दौरान खून के थक्‍के निकलना खतरनाक नहीं है। लेकिन यहां आप जानिए कि आखिर पीरियड्स के समय खून के थक्‍के क्‍यों आते हैं और इसके क्‍या कारण और इससे निपटने के क्‍या उपाय हैं।  

पीरियड्स के दौरान खून के थक्‍के आने के कारण

एक महिला की पीरियड साइकिल हर 28 से 30 दिनों में आती है, जो लगभग 4 से 8 दिनों तक चलते हैं। पीरियड्स के दौरान खून के थक्‍के आना आम बात है, लेकिन अगी हैवी ब्लड फ्लो के साथ थक्‍के आएं, तो यह कुछ मेडिकल कंडीशन हो सकती हैं। जैसे: 

Blood Clots During Periods

  • एंडोमेट्रियोसिस
  • एडेनोमायोसिस
  • कैंसर के ट्यूमर
  • हार्मोनल असंतुलन आदि। 

इसके अलावा, पीयिड्स के समय हैवी ब्‍लड फ्लो के कारण पीरियड क्रैम्प्स और हैवी फ्लो के कारण एनीमिया की समस्‍या हो सकती है। आइए अब यहां जानिए कि खून के थक्‍के आने पर क्‍या करें। 

इसे भी पढ़ें: पीरियड्स के असहनीय दर्द और ऐंठन को दूर करने में मददगार है ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्‍स

पीरियड्स के दौरान खून के थक्‍के आने पर क्‍या करें?

यहां कुछ घरेलू उपाय हैं, जिन्‍हें आप पीरियड्स के दौरान खून के थक्‍के आने पर आजमा सकते हैं: 

#1. रास्पबेरी पत्तियों की चाय 

इसके लिए आप एक कप पानी में एक चम्मच रास्पबेरी चाय मिलाएं और इसे 5 मिनट के लिए उबाल लें। अब चाय को थोड़ा ठंडा करें और फिर इसमें शहद मिलाकर सेवन करें। ऐसा आप रोजाना 2 से 3 बार कर सकते हैं। इस रास्‍पबेरी चाय में फ्रैगरिन होता है, जो एक एल्कालॉइड और आपके गर्भाशय को टोन करने और हार्मोन को संतुलित करने में मदद करता है। 

#2. कोल्‍ड कंप्रेस 

आप अपने पेट के निचले पेट में कोल्‍ड कंप्रेस का उपयोग कर सकते हैं। इसे आप 1 से 2 मिनट के लिए छोड़ दें और हटा दें। ऐसा आप हर 5 मिनट में कर सकते हैं। 

Periods cramps

#3.  कायन पैपर या कायन मिर्च 

एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच कायन पैपर पाउडर मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाने के बाद आप शहद डालें और फिर इस मिश्रण का सेवन करें। कायन पैपर के नियमित सेवन से खून के थक्‍के से छुटकारा मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें: गर्भवती हैं और कब्‍ज से हैं परेशान? तो जानें प्रेगनेंसी में कब्‍ज का कारण और इससे राहत पाने के उपाय

#4. अदरक की चाय 

यदि आप पीरियड्स के दौरान थक्‍कों से परेशान हैं, तो आप एक कप पानी में एक चम्मच अदकर को पीसकर डालें। अब आप इसे 5 मिनट के लिए उबालें और फिर इसमें शहद मिलाकर इसका सेवन करें। अदरक की चाय हैवी ब्‍लड फ्लो और खून के थक्‍के को कम करने में मदद करेगी। 

Read More Article On Women's Health In Hindi 

Read Next

प्रेग्नेंसी में जी मिचलाए तो खाएं ये खास इम्यूनिटी बूस्टर चटनी, आप और आपका बच्चा दोनों रहेंगे सेहतमंद

Disclaimer