लोगों में बीते कुछ दशकों से हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन की समस्या तेजी से बढ़ी है। अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो ऐसे में उसको हृदय रोगों का जोखिम भी बढ़ जाता है। लेकिन, आज के समय में यह बीमारी इतनी आम हो गई है कि इसके लक्षणों को अनदेखा कर दिया जाता है। इसकी रोग की गंभीरता को देखते हुए इसे साइलेंट किलर का नाम दिया जाता है, क्योंकि यह रोग बिना कोई विशेष लक्षण दिखाए शरीर को नुकसान पहुंचाता रहता है। सामान्य भाषा में समझे तो जब आपकी रक्त नलिकाओं में रक्त का दबाव सामान्य से अधिक हो जाता है, तो उसे हाई ब्लड प्रेशर कहा जाता है। इस स्थिति से दिल का दौरा, स्ट्रोक, किडनी फेल होना जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी रोजमर्रा की कुछ आदतें ही इस खतरे की जड़ होती हैं? इस लेख में एएचएनएम अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. ब्रजेश कुंवर से जानते हैं कि कौन-कौन सी आदतें हाई ब्लड प्रेशर को जन्म देती हैं और कैसे इनसे बचा जा सकता है।
रोजाना की कौन सी आदतें ब्लड प्रेशर को बढ़ाने की वजह बन सकती हैं? - What Habits Can Cause High Blood Pressure In Hindi
चीनी का अधिक सेवन करना
आपको बता दें कि चीनी का अधिक सेवन करने से न सिर्फ आपके ब्लड शुगर पर प्रभाव पड़ता है। बल्कि यह आपके ब्लड प्रेशर को भी प्रभावित कर सकती है। नियमित रूप से शुगर ड्रिंक्स या सॉफ्ट ड्रिंक्स लेने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर के ऊपरी और निचले स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ जाती है।
स्लीप एपनिया होना
जिन लोगों में स्लीप एपनिया होता है, उनमें हाई ब्लड प्रेशर होने की संभावना बढ़ जाती है। स्लीप एपनिया रात के समय स्ट्रेस हार्मोन रिलीज करके और ऑक्सीजन के स्तर के स्तर को कम करके आपकी नींद को प्रभावित करता है। इससे हृदय संबंधि कार्यों में दबाव पड़ सकता है, जो अन्य संबंधित रोगों की वजह बन सकता है। ऐसे में स्लीप एपनिया से बचने के लिए मोटापे के कंट्रोल करें और स्ट्रेस को दूर करने के उपायों को अपनाएं।
अत्यधिक नमक (सोडियम) का सेवन
नमक में पाया जाने वाला सोडियम ब्लड प्रेशर को सीधा प्रभावित करता है। जब हम अधिक मात्रा में नमक खाते हैं, तो शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है और इससे ब्लड प्रेशर ऊपर चला जाता है। ऐसे में डॉक्टर आपको नमक कम खाने की सलाह देते हैं।
शारीरिक गतिविधि की कमी (बैठे रहने की आदत)
आजकल की डिजिटल दुनिया में अधिकतर लोग घंटों बैठकर काम करते हैं। शारीरिक गतिविधि की कमी से वजन बढ़ता है और धमनियां सख्त हो जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है।
तीव्र दर्द होना
किसी तरह की चोट या इमोशनल पेन महसूस करने पर व्यक्ति कुछ मिनट में ही किसी बर्फ को शरीर में लगाना जैसा महसूस हो सकता है। यह स्थिति आपके शरीर में विशेष प्रतिक्रिया करती है। इससे ब्लड प्रेशर में उछाल आ सकता है। लेकिन, ब्लड प्रेशर का यह बदलाव केवल कुछ मिनटों के लिए हो सकता है।
शराब और धूम्रपान करना
कुछ लोगों को रोजाना अधिक मात्रा में शराब पीने और धूम्रपान की आदत होती है। अधिक मात्रा में एल्कोहल लेने से शरीर में हार्मोनल बदलाव हो सकता है, जो आपके ब्लड प्रेशर को प्रभावित कर सकता है। ठीक इसी तरह धूम्रपान से ब्लड को शरीर के अंगों तक पहुंचाने वाली नसें कमजोर हो सकती है, जो ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव की वजह बन सकती है।
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए क्या करें? - How To Control High Blood Pressure In Hindi
- रोजाना 5 ग्राम (1 चम्मच) से अधिक नमक का सेवन न करें।
- प्रोसेस्ड फूड, चिप्स, नमकीन, अचार आदि से दूरी बनाएं।
- धूम्रपान और तंबाकू को तुरंत छोड़ने का संकल्प लें।
- रोजाना कम से कम 30 मिनट तेज चलना, साइकिल चलाना या योग करें।
- पर्याप्त नींद लेना शुरु करें। कम से कम 7-8 घंटे।
- फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लो-फैट डेयरी का सेवन ज्यादा करें।
इसे भी पढ़ें: अचानक क्यों घटने-बढ़ने लगता है ब्लड प्रेशर, जानें इसके कारण और बचाव
हाई ब्लड प्रेशर एक गंभीर लेकिन नियंत्रित की जा सकने वाली स्थिति है। हमें बस अपनी रोज़मर्रा की आदतों पर ध्यान देना है। हेल्दी डाइट, नियमित व्यायाम, तनाव मुक्त जीवन और नशे से दूरी ही हमें इस बीमारी से बचा सकती है। याद रखें, छोटी-छोटी आदतें ही बड़ी बीमारियों की वजह बनती हैं। आज से ही बदलाव लाएं और एक स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
FAQ
अचानक बीपी बढ़ने का कारण क्या है?
तनाव बढ़ने से रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) में कुछ समय के लिए वृद्धि हो सकती है। तनाव से संबंधित आदतें जैसे अधिक खाना, तंबाकू का सेवन या शराब पीना रक्तचाप में और वृद्धि का कारण बन सकता है। कुछ दीर्घकालिक स्थितियां जैसे कि किडनी रोग, मधुमेह और स्लीप एपनिया कुछ ऐसी स्थितियां हैं जो उच्च रक्तचाप का कारण बन सकती हैं।बीपी किस वजह से बढ़ती है?
मोटापा, निष्क्रिय जीवनशैली, तनाव, धूम्रपान, और अल्कोहल और आहार में सोडियम की अत्यधिक मात्रा, ये सभी आदतें ब्लड प्रेशर को बढ़ाने की वजह बन सकती हैं। इसके अलावा अनुवांशिक कारण भी ब्लड प्रेशर को बढ़ाने में भूमिका निभा सकता है।ब्लड प्रेशर के लिए सबसे अच्छा व्यायाम कौन सा है?
ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए आप प्राणायाम कर सकते हैं। इसमें अनुलोम-विलोम और ध्यान क्रिया से फायदा देखने को मिलता है।