
What Diseases Can You Get From Kissing In Hindi: क्या कभी किस यानी चूमते करते वक्त आपके दिमाग में यह ख्याल आया है कि इसकी वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं? आमतौर पर कोई इस बारे में सोचता ही नहीं है। असल में, किस (Kiss) करने के बाद तमाम फायदों के बारे में अक्सर लोगों को कहते सुना गया है। विशेषकर पति-पत्नी के रिश्ते को बेहतर बनाने और बॉन्ड स्ट्रॉन्ग करने में किस (Kiss) का महत्वपूर्ण योगदान होता है। लेकिन, सच बात तो ये है किस (Kiss) करने से कई तरह की बीमारियां भी फैल सकती हैं। अगर आपको नहीं पता है, तो इस लेख को पूरा पढ़ें। यहां, शारदा अस्पताल के एमबीबीएस, एफएजीई, एफआईसीएमसीएच, डीएनबी, एमआरसीओजी, एमडी (एम्स दिल्ली), डी. एआरटी (जर्मनी), फैलोशिप मिनिमल एक्सेस सर्जरी (FMAS) के वरिष्ठ सलाहकार-आईवीएफ और स्त्री रोग डॉ. विकास यादव दे रहे हैं, आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।
इंफ्लुएंजा (Influenza)
इन्फ्लुएंजा या फ्लू, जिसे श्वसन संक्रामक रोग भी कहा जाता है। यह संक्रमित व्यक्ति के माध्यम से किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को हो सकता है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि यह बीमारी खांसने और छींकने से फैलती है। जबकि यह श्वास संबंधित यह बीमारी किस (Kiss) यानी चूमने से भी फैलती है। यह बीमारी होने पर मांसपेशियों में दर्द, सिर में दर्द, गले में इंफेक्शन और बुखार आदि लक्षण दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें: इंफ्लुएंजा होने पर क्या खाएं और क्या नहीं?
सिफलिस (Syphilis)
सिफलिस एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो कि अमूमन चूमने से फैलता नहीं है। यह बीमारी ओरल, एनल और जेनिटल सेक्स के जरिए फैलता है। लेकिन, सिफलिस होने के कारण मुंह में छाले हो सकते हैं, जो कि स्वस्थ पार्टनर तक यह बैक्टीरिया पहुंचा सकता है। इसके अलावा, यह भी सही है कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ फ्रेंच किस (Kiss) करते हैं, तो इस समस्या के फैलने का रिस्क बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंह के लार के जरिए बैक्टीरिया के फैलने की संभावना ज्यादा होती है। सिफलिस के कुछ आम लक्षणों में, बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, बालों का झड़ना, बदन दर्द होना, थकान महसूस करना आदि शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: पार्टनर को किस करने से होती हैं कई सारी बीमारियां
मसूड़ों की परेशानियां (Gum problems)
मसूड़ों की परेशानियां कभी भी एक-दूसरे को छूने से, साथ बैठकर बात करने या किसी अन्य तरह के संपर्क से फैलती नहीं है। लेकिन, किस (Kiss) करने से मसूड़ों की समस्यांए फैल सकती हैं। दरसअल, किस (Kiss) करने के दौरान दोनों पार्टनर के मुंह से लार एक्सचेंज होते हैं। अगर किसी को मसूड़ों की बीमारी है, तो उसके लार के माध्यम से बैक्टीरिया दूसरे के पार्टनर के मुंह में जा सकता है, जिससे यह बीमारी हो सकती है। इसके अलावा, लार के माध्यम से स्वस्थ व्यक्ति में अगर बैक्टीरिया आ जाए, तो उसे मसूड़ों में सूजन भी हो सकती है।
साइटोमेगालो वायरस (Cytomegalovirus)
साइटोमेगालो वायरस एक प्रकार का वायरल इंफेक्शन है, जो कि किस (Kiss) करने के माध्यम से फैल सकता है। इसके अलावा, यह बीमारी अन्य तरीकों से भी फैल सकती है, जैसे यूरिन, ब्लड, वीर्य और ब्रेस्ट मिल्क यानी मां के दूध के जरिए। इस बीमारी को एसटीआई यानी सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह मौखिक, एनल और जेनिटल सेक्स के जरिए फैलता है। साइटोमेगालो वायरस होने पर थकान, गले में खराश, बुखार और बदन दर्द जैसे लक्षण दिख सकते हैं।
मीज़ल (Measles)
मीज़ल, जिसे खसरा भी कहते हैं। यह अति संक्रामक बीमारियों में से एक है, जो मीज़ल वायरस की वजह से होता है। यह महज व्यक्ति को छूने पर, एक ही सामान शेयर करने से, खांसने और छींकने भर से हवा के जरिए फैल जाता है। यही नहीं, खांसने और छींकने के दौरान अगर कोई वस्तु व्यक्ति के संपर्क में आई है, जिस पर म्यूकस या लार गिरा है, उसे भी छूने से बीमारी के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। हालांकि, ऐसा होना सामान्य नहीं है। लेकिन यह तय है कि यदि संक्रमित व्यक्ति के लार के संपर्क में कोई स्वस्थ व्यक्ति आ जाए, तो उसे भी मीज़ल हो सकता है। यह बीमारी होने पर मरीज को बुखार, नाक बहना, आंखों का लाल होना और त्वचा में रैशेज होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
image credit: freepik