Doctor Verified

इन कारणों से आप भी हो सकते हैं किडनी इन्फेक्शन का शिकार, जानें इसके लक्षण

Kidney Infection Causes in Hindi: किडनी इन्फेक्शन की समस्या दूषित और संक्रमित खानपान की वजह से हो सकती है, जानें इसके कारण और लक्षण।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन कारणों से आप भी हो सकते हैं किडनी इन्फेक्शन का शिकार, जानें इसके लक्षण

Kidney Infection Causes in Hindi: किडनी शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है, जो शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को मूत्र के जरिए बाहर करने का काम करता है। शरीर में मौजूद टॉक्सिन को फिल्टर कर ब्लैडर में भेजने का काम किडनी द्वारा किया जाता है। खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली और कुछ बीमारियों की वजह से आप किडनी से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। किडनी से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, किडनी में इन्फेक्शन होना। किडनी इन्फेक्शन की समस्या (Kidney Infection in Hindi) में सही समय पर इलाज न लेने की वजह से मरीज को किडनी फेलियर का भी सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से आपको कई दूसरी समस्याओं का भी खतरा रहता है। किडनी इन्फेक्शन ज्यादातर मामलों में दूषित पानी पीने और संक्रमित भोजन की वजह से होती है। आइए विस्तार से जानते हैं किडनी इन्फेक्शन क्यों होता है और इसके लक्षण क्या हैं?

किडनी में इन्फेक्शन क्यों होता है?- What Causes Kidney Infection in Hindi

किडनी या गुर्दे में इन्फेक्शन आमतौर पर गलत खानपान और जीवनशैली के कारण होता है। यह समस्या लंबे समय तक कुछ दवाओं के सेवन और बीमारियों की वजह से भी हो सकती है। किडनी में इन्फेक्शन की समस्या को यूटीआई से भी जोड़कर देखा जाता है। एक शोध के मुताबिक किडनी इन्फेक्शन या गुर्दे में संक्रमण की समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होती है। एससीपीएम हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट डॉ शोभित कहते हैं कि यह समस्या पुरुष और महिला दोनों को ही प्रभावित कर सकती है। यह समस्या पेशाब की नली में बैक्टीरिया के किडनी तक पहुंचने के कारण होती है। इसके अलावा शरीर में मौजूद संक्रमित बैक्टीरिया का ब्लड फ्लो के जरिए किडनी तक पहुंचने के कारण भी किडनी इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।

Kidney Infection Causes in Hindi

इसे भी पढ़ें: गुर्दे की पथरी (किडनी स्टोन) से बचाव के 10 उपाय, जानें एक्सपर्ट डॉक्टर से

किडनी में इन्फेक्शन होने के कुछ प्रमुख कारण इस तरह से हैं-

  • दूषित भोजन और संक्रमित पानी के सेवन से किडनी इन्फेक्शन का खतरा।
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) के कारण किडनी में इन्फेक्शन।
  • टॉयलेट में मौजूद बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण।
  • यूरिनरी केथेटर में संक्रमण की वजह से किडनी इन्फेक्शन का खतरा। 
  • इम्यून सिस्टम के कमजोर होने की वजह से यूरिन इन्फेक्शन का खतरा।
  • प्रोस्टेट की साइज का सामान्य से ज्यादा होना।
  • शारीरिक संबंध बनाने की वजह से संक्रमित होने पर किडनी इन्फेक्शन का खतरा।
  • पेशाब से जुड़ी बीमारियों की वजह से।

किडनी इन्फेक्शन के लक्षण- Kidney Infection Symptoms in Hindi

किडनी में इन्फेक्शन की समस्या में आपको पेशाब करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको किडनी के आसपास दर्द, बुखार जैसी समस्याएं होती हैं। किडनी इन्फेक्शन की समस्या में आपको ये लक्षण प्रमुखता से दिखाई दे सकते हैं-

  • पेशाब करते समय परेशानियां 
  • पेशाब के रंग में बदलाव
  • शरीर का तापमान बढ़ना
  • बुखार और कंपकंपी की समस्या
  • उल्टी और मतली की समस्या
  • पेट में किडनी की तरफ गंभीर दर्द
  • पेशाब में खून आना
  • भूख कम लगना
  • बार-बार पेशाब आना

किडनी इन्फेक्शन की समस्या बेहद गंभीर मानी जाती है और इसका सही समय पर इलाज न होने की स्थिति में मरीज की परेशानियां बढ़ जाती हैं। शुरुआत में किडनी इन्फेक्शन के लक्षण दिखते ही डॉक्टर की सलाह और जांच कराने से आपको फायदा मिलता है। किडनी इन्फेक्शन होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए। इसलिए इस समस्या में डॉक्टर की सलाह सही समय पर जरूरी है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

पैरों में बार-बार सूजन के हो सकते हैं ये कारण, जानें इसका इलाज

Disclaimer