Chicken pox Kyu Hota Hai: चेचक जिसे मेडिकल भाषा में चिकनपॉक्स भी कहते हैं, एक गंभीर संक्रामक बीमारी है। किसी व्यक्ति को जीवन में एक बार इसकी चपेट में आने की संभावना जरूर होती है। इस स्थिति में लोगों की त्वचा पर छोटे छाले या फफोले हो जाते हैं, जिनमें पानी भरा होता है। ये फफोले पूरे शरीर की त्वचा पर देखने को मिलते हैं, जिनमें बहुत खुजली होती है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है, कि चेचक की बीमारी होती क्यों है? इसके क्या कारण होते हैं और किन लोगों में इसका अधिक जोखिम होता है। ओनलीमायहेल्थ (OnlymyHealth) की स्पेशल सीरीज 'बीमारी को समझें' में हम डॉक्टर से बातचीत करके आपको आसान भाषा में किसी बीमारी और उसके कारणों को समझाते हैं। चिकनपॉक्स के कारण समझने के लिए हमने शारदा अस्पताल, नोएडा के प्रोफे. डॉ. वी.पी.एस (Head- Dept. of General Medicine) से बात की। इस लेख में जानें इसके बारे में विस्तार से।
चिकनपॉक्स क्यों होता है- Chickenpox kyu hota hai
डॉ. पुनिया के अनुसार, चेचक रोग के लिए वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस जिम्मेदार होता है। यह वायरस इतना संक्रमाक होता है कि अगर कोई व्यक्ति चेचक के दाने के संपर्क में आता है, तो वह भी इसकी चपेट में आ सकता है। इसके अलावा, इस वायरस की चपेट में आने की संभावना तब भी होता है, इससे संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है और आप उसके संपर्क में आते हैं। यह उन लोगों में अधिक आसानी से फैलती है, जो लोग पहले कभी इस वायरस की चपेट में नहीं आए हैं। यही कारण हैं, कि बच्चों में यह स्थिति बहुत आम है। इसके अलावा, जिन्होंने चिकनपॉक्स का टीका नहीं लगवाया है, वे लोग भी चेचक का कारण बनने वाले वायरस की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग इसके अधिक जोखिम में होते हैं जैसे,
- नवजात शिशु, जिनकी माताओं चेचक का टीका नहीं लगा
- किशोर और वयस्क
- गर्भवती महिलाएं
- स्मोकिंग करने वाले लोग
- क्रोनिक रोगों से पीड़ित लोग जैसे अस्थमा
- कैंसर या एचआईवी वाले लोग
- जिन लोगों की सर्जरी हुई हो
इसे भी पढ़ें: सीलिएक रोग क्यों होता है? डॉक्टर से आसान भाषा में समझें इसके कारण
चिकनपॉक्स के लक्षण- Chickenpox symptoms in hindi
जब कोई व्यक्ति वैरिकाला-जोस्टर वायरस के संपर्क में आता है, तो इसके 10 से 21 दिन बाद चिकनपॉक्स के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके दानें अक्सर लगभग 5 से 10 दिनों तक रहते हैं। इसके अन्य लक्षणों में शामिल है...
- भूख कम लगना
- सिरदर्द और बुखार
- बहुत थकान और कमजोरी महसूस होना
- खुजलीदार दाने और त्वचा पर चकत्ते
इसे भी पढ़ें: बॉडी बिल्डिंग के शुरुआती एक महीने फॉलो करें ये एक्सरसाइज रूटीन, बढ़ेगी फ्लेक्सिबिलिटी
अगर कोई व्यक्ति इन लक्षणों को नोटिस करता है, तो ऐसे में उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा, चिकनपॉक्स की वैक्सीन जरूर लगवाएं, खासकर बच्चों को। यह भविष्य में इसके जोखिम को कम करने में मदद करती है। क्योंकि कुछ मामलों में चेचक के लक्षण गंभीर हो सकते हैं और सेहत को गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं।
(With Inputs: Dr. (Prof.) V.P.S. PUNIA- Professor & Head, Dept. of General Medicine, Sharda Hospital)
All Image Source: freepik
Read Next
ओवरएक्टिव थायराइड के कारण हड्डियों पर भी पड़ता है बुरा असर, डॉक्टर से जानें दोनों में संबंध
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version