Parabens And Sulphates Side Effects: आज के समय में खाने-पीने से लेकर स्किन केयर तक के प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल होता है। पैराबेन और सल्फेट दो ऐसे केमिकल्स हैं, जिनका इस्तेमाल खासतौर से शैंपू, साबुन, लोशन और कॉस्मेटिक्स में खूब किया जाता है। पैराबेन और सल्फेट वाले स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इसको देखते हुए अब कॉस्मेटिक कंपनियां अब पैराबेन फ्री प्रोडक्ट्स भी बनाने लगी हैं। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, आखिर पैराबेन और सल्फेट है क्या और इसके क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
सल्फेट और पैराबेन क्या है?- What Are Parabens And Sulphates in Hindi
सल्फेट और पैराबेन एक विशेष प्रकार के केमिकल हैं- जिनका इस्तेमाल आमतौर पर कॉस्मेटिक्स में खूब किया जाता है। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में सल्फेट का इस्तेमाल फोमिंग एजेंट्स के रूप में किया जाता है। वहीं पैराबेन का इस्तेमाल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को बैक्टीरिया और जीवाणुओं के खतरे से बचाने के लिए किया जाता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "पैराबेन और सल्फेट का इस्तेमाल शैंपू, साबुन, लोशन, और अन्य कॉस्मेटिक्स में किया जाता है। ये केमिकल बहुत ही हानिकारक होते हैं और इनके इस्तेमाल से न सिर्फ स्किन बल्कि सेहत को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है।"
इसे भी पढ़ें: क्या परिवार में किसी को लिवर डिजीज होने पर आपको भी यह बीमारी हो सकती है? जानें डॉक्टर से
पैराबेन के साइड इफेक्ट्स- Parabens Side Effects in Hindi
पैराबेन वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से इस तरह के साइड इफेक्ट्स का खतरा रहता है-
स्किन एलर्जी- पैराबेन वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन एलर्जी हो सकती है। इसके कारण जलन, खुजली और रैशेज का खतरा रहता है।
हॉर्मोनल प्रभाव- पैराबेन की वजह से हॉर्मोनल बदलाव हो सकते हैं। इसकी वजह से एस्ट्रोजेनिक गुणों में बदलाव देखा गया है।
कैंसर- पैराबेन जैसे हानिकारक केमिकल के इस्तेमाल से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से कैंसर जैसी गंभीर समस्या का खतरा बढ़ जाता है।
सल्फेट्स के साइड इफेक्ट्स- Sulphates Side Effects in Hindi
सल्फेट का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स को फोम और स्लाइम बनाने में मदद करने के लिए किया जाता है। सल्फेट वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से शरीर को इस तरह के नुकसान पहुंच सकते हैं-
ड्राई स्किन की समस्या- बहुत ज्यादा सल्फेट वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई हो सकती है।
स्किन एलर्जी- सल्फेट वाले प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल खुजली, जलन, रैशेज आदि का कारण बन सकती है।
बालों से जुड़ी समस्याएं- सल्फेट वाले प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल बालों से जुड़ी गंभीर समस्याओं का कारण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: रोज की इन आदतों के कारण हो सकते हैं हार्मोनल असंतुलन के शिकार, जानें बचाव
पैराबीन और सल्फेट्स जैसे हानिकारक केमिकल्स न सिर्फ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बल्कि कई अन्य चीजों में भी पाए जाते हैं। इन केमिकल्स से युक्त प्रोडक्ट्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आपको किसी भी तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले लेबल पर इन केमिकल्स के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)