बालों को तेजी से लंबा करने के लिए लगाएं अरंडी का तेल, जानें इस्तेमाल के 4 तरीके

Ways To Use Castor Oil For Hair Growth: अरंडी का तेल बालों पर इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्याएं खत्म होती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों को तेजी से लंबा करने के लिए लगाएं अरंडी का तेल, जानें इस्तेमाल के 4 तरीके


Ways To Use Castor Oil For Hair Growth: कई महिलाएं झड़ते बालों से काफी परेशान रहती हैं। साथ ही बालों की ग्रोथ भी काफी धीमी रहती है। इस समस्या को कम करने के लिए कई महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देती हैं। ये प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए, तो बालों को फायदा करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स की वजह से बालों को ये नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में बालों को तेजी से लंबा करने और झड़ते बालों की परेशानी दूर करने के लिए अरंडी के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये तेल बालों को तेजी से लंबा करने में मदद करेगा और बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत भी बनाएगा। बालों में अरंडी के तेल का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

1. पहला तरीका

बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए अरंडी के तेल में 1 से 2 चम्मच अदरक का रस डालें। अब इन दोनों के मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं। आधे घंटे तक इस मिश्रण को लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैंपू करके धो लें। इस तरीके से लगाने से बाल जल्दी बढ़ने के साथ बाल झड़ना भी रोकेंगे। इस तरीके से अरंडी के तेल को 15 दिन में एक बार लगाया जा सकता है। 

2. दूसरा तरीका

अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने के लिए 2 से 3 चम्मच अरंडी का तेल लें। उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाएं और 2 से 3 बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाएं। अब इस तेल से सिर पर मसाज करें। इस तेल को स्कैल्प पर 1 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को हर्बल शैंपू से धो लें। इस तरीके से बालों पर अरंडी का तेल लगाने से बालों को पोषण मिलेगा और बाल तेजी से भी बढ़ेंगे।

castor oil

3. तीसरा तरीका

बालों में अरंडी का तेल लगाने के लिए इसमें 2 चम्मच अरंडी का तेल और बादाम का तेल मिलाकर मिश्रण तैयार करें। आप इस तेल में रोजमेरी की कूछ बूंदे भी मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 1 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। इस तेल को नियमित लगाने से बाल तेजी से बढेंगे और मजबूत भी होंगे।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों के सलाद में जरूर खाएं मूली, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे

4. चौथा तरीका

बालों  में अरंडी का तेल इस्तेमाल करने के लिए इस तेल में कुछ बूंदे नींबू की रस की भी मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर 30 से 40 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरीके से अरंडी का तेल इस्तेमाल करने के लिए बाल मजबूत होने के साथ चमकदार भी बनेगें।

बालों में अरंडी का तेल लगाने के फायदे

अरंडी के तेल से बालों की मालिश करने से बाल मजबूत बनते हैं।

अरंडी के तेल से बालों की मालिश करने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती हैं।

अरंडी का तेल बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है।

अरंडी के तेल में अमिनो एसिड पाए जाते है, जो बालों को झड़ने से रोकते हैं।

अरंडी का तेल बालों को मुलायम बनाता हैं। 

अरंडी का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

बालों में केमिकल वाला हेयर कलर लगाने के होते हैं ये 5 नुकसान, जानें बचाव के उपाय

Disclaimer