गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण बेहद जरूरी होता है। ऐसी अवस्था में पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खाना मां के साथ-साथ शिशु की सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होता है। ऐसे में यूपी सरकार ने इस संदर्भ में एक बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल, मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गर्भवती महिलाओं को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए पोषक तत्वों से भरपूर खाना उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया है।
महिलाओं को मिलेगा पोषक तत्वों से भरपूर खाना
मंत्रीमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित करते हुए यह भी कहा गया कि आंगनवाड़ी में गर्भवती महिलाओं को भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों से भरपूर आहार दिया जाएगा। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आहार वितरण के दौरान स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। बाल विकास एवं पौष्टिक आहार विभाग द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। इस स्कीम के तहत आने वाला सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें - UP News: यूपी में फाइलेरिया से बचाव के लिए चलाया जा रहा अभियान, जानें इस बीमार से बचने के तरीके
गर्भवती महिलाओं के लिए कितना जरूरी है पोषक तत्व?
गर्भवती महिलाओं को शुरुआती से लेकर आखिरी चरण तक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इससे मां और शिशु दोनों के मानसिक और शारीरिक विकास में मदद मिलती है। कई बार महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं, जिसके चलते शिशु का विकास मे बाधा भी आ सकती है। प्रेग्नेंसी के दौरान फाइबर, फोलेट और फोलिक एसिड आदि की मात्रा शरीर में जाना बेहद जरूरी होती है। प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों का होना भी बेहद जरूरी माना जाता है।
पोषण की कमी से क्या होता है?
प्रेग्रेंसी के दौरान शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना शिशु को कई समस्याओं में डाल सकता है। ऐसी स्थिति में अगर आप पोषक तत्वों से भरपूर भोजन नहीं कर रही हैं तो ऐसे में शिशु को आगे चलकर मोटापे का शिकार होने के साथ ही कोरोनरी आर्टरी डिजीज या फिर हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है।