Doctor Verified

सामान्य लगने वाले ये लक्षण भी हो सकते हैं किडनी की पथरी का संकेत, बन सकते हैं किडनी फेलियर का कारण

Symptoms of Kidney Stone: अगर किडनी स्टोन होने पर ये लक्षण नजर आ रहे हैं, तो बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ये किडनी फेलियर का कारण बन सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सामान्य लगने वाले ये लक्षण भी हो सकते हैं किडनी की पथरी का संकेत, बन सकते हैं किडनी फेलियर का कारण


Uncommon Symptoms of Kidney Stones: किडनी स्टोन (Kidney Stone) या गुर्दे में पथरी, किडनी में मिनरल्स और सोडियम से बने क्रिस्टल होते हैं। इनके क्रिस्टल का साइज अलग-अलग हो सकता है। यह समस्या गंभीर दर्द का कारण बन सकती है। इसकी वजह से व्यक्ति को पीठ या पेट के एक तरफ दर्द हो सकता है। इसके अलावा, किडनी के लक्षणों में उल्टी, जी मिचलाना, बुखार, पेशाब कम आना, पेशाब में रक्त निकलना आदि भी शामिल हैं। आपको बता दें कि कई मामलों में किडनी स्टोन के लक्षण शुरुआत में ही महसूस होने लगते हैं। जबकि कुछ मामलों में गुर्दे में पथरी होने पर लक्षण नजर नहीं आते हैं। ऐसे में किडनी स्टोन का निदान देरी से होता है। जब गुर्दे में पथरी का निदान देरी से होता है, तो इस स्थिति में व्यक्ति को कुछ लक्षणों (Uncommon Symptoms of Kidney Stone in Hindi) का अनुभव हो सकता है। आगे चलकर किडनी स्टोन के ये लक्षण किडनी फेलियर का कारण बन सकती हैं। इसलिए समय से पहले इन लक्षणों की पहचान करना जरूरी है। तो आइए, इस लेख में दिल्ली एनसीआर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ. नितिन श्रीवास्तव (Dr. Nitin Shrivastava)से जानते हैं गर्दे में पथरी के असामान्य लक्षण-

किडनी की पथरी के असामान्य लक्षण- Uncommon Symptoms of Kidney Stones in Hindi

1. तेज बुखार- High Fever

जब शुरुआत में किडनी स्टोन के लक्षण नजर नहीं आते हैं, तो बाद में दिक्कत बढ़ सकती है। इसलिए अगर आपको पेट या पीठ में दर्द के साथ ही तेज बुखार भी आ रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। गर्दे में पथरी में तेज बुखार होना जोखिम भरा हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति के किडनी खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। अगर आपको किडनी स्टोन का निदान हो गया है, इसके बाद तेज बुखार आता है, तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें। किडनी स्टोन की वजह से जब तेज बुखार आता है, तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Nitin Shrivastava (@dr_nitinshrivastava)

2. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन- Urinary Tract Infection

किडनी स्टोन होने पर यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई का लक्षण भी महसूस हो सकता है। यह स्थिति गंभीर होती है, क्योंकि ऐसा तब होता है, जब स्टोन की वजह से पेशाब में रुकावट आने लगती है। जब किडनी स्टोन की वजह से पेशाब में रुकावट आती है, तो यूरिन इंफेक्शन होने लगता है। इसलिए यूटीआई को भी किडनी स्टोन का एक लक्षण माना जाता है। ऐसे में जब किडनी स्टोन की वजह से पेशाब में लंबे समय तक रुकावट रहती है, तो किडनी डैमेज होने लगती है। यूटीआई का लक्षण किडनी फेलियर का एक बड़ा संकेत हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- पुरुषों को किडनी की पथरी ज्यादा क्यों होती है? डॉक्टर से जानें कारण

क्या किडनी स्टोन, किडनी फेलियर का कारण बन सकता है? 

किडनी में पथरी ठोस क्रिस्टल होते हैं, जो पेशाब में लवण से बनते हैं। किडनी में पथरी होने पर पेशाब का प्रवाह अवरुद्ध होने लगता है। यह संक्रमण, किडनी डैमेज या किडनी फेलियर का कारण बन सकता है। इसलिए आपको गुर्दे में पथरी के लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Read Next

घुटने की सर्जरी के बाद कौन सी एक्‍ट‍िव‍िटीज नहीं करना चाह‍िए? जानें डॉक्‍टर से

Disclaimer