
World Brain Tumor Day 2023: ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक बीमारी है। यह मस्तिष्क को क्षति पहुंचाता है। परिवार में ब्रेन ट्यूमर का इतिहास है, तो इस बीमारी के होने की संभावना बढ़ जाती है। वैसे तो ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में हो सकता है। लेकिन वृद्ध लोगों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। दुनियाभर में 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मकसद है लोगों को ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर समस्या के प्रति जागरूक करना। इसी कड़ी में आज हम ब्रेन ट्यूमर के इलाज (Brain Tumor Treatment) पर बात करेंगे। ब्रेन ट्यूमर का इलाज 100 प्रतिशत नतीजे नहीं देता। इलाज के बाद भी, कैंसर विकसित हो सकता है। लेकिन समय पर ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराना जरूरी है। ऐसा न करने पर व्यक्ति की जान जोखिम में पड़ जाती है। चलिए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर का इलाज कितनी तरह से किया जा सकता है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के एसजीपीजीआई (SGPGI) में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्शवर्धन से बात की।
ब्रेन ट्यूमर के इलाज के प्रकार- Types Of Brain Tumor Treatment
ब्रेन ट्यूमर का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर कितना फैल चुका है, कैंसर की सटीक जगह क्या है, कोशिकाएं कितनी असामान्य हैं, मरीज की स्थिति क्या है और ट्यूमर का आकार क्या है। इन सवालों के जवाब मिलने के बाद, डॉक्टर यह तय करते हैं कि कैंसर का इलाज कैसे किया जाए। नीचे कुछ विकल्प बताए गए हैं-
सर्जरी- Surgery
ब्रेन ट्यूमर का इलाज (Brain Tumor Treatment in Hindi) सर्जरी की मदद से किया जाता है। अगर ब्रेन ट्यूमर को आसानी से निकाला जा सकता हो, तो डॉक्टर सर्जरी को चुनते हैं। सर्जरी की मदद से ट्यूमर के कुछ हिस्से को भी निकाला जा सकता है। सर्जन यह तय करते हैं कि सर्जरी में पूरा ट्यूमर निकाला जाएगा या आधा। ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया है। सर्जरी के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। सर्जरी से इन्फेक्शन या ब्लीडिंग भी हो सकती है।
रेडिएशन थेरेपी- Radiation Therapy
ट्यूमर की कोशिकाओं को खत्म करने के लिए रेडिएशन थेरेपी की मदद ली जाती है। थेरेपी में कैंसर को खत्म करने के लिए एक्स-रे तकनीक का प्रयोग किया जाता है। रेडिएशन थेरेपी के कारण सिर में दर्द, त्वचा पर एलर्जी, थकान जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
पैलिएटिव केयर- Palliative Care
कैंसर के कारण व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर कमजोर हो जाता है। इसका असर उपचार पर पड़ता है। मरीज की स्थिति में सुधार के लिए पैलिएटिव केयर की मदद ली जाती है। इसमें दवाएं, पोषण, आराम के तरीके, मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने की तकनीक आदि पर फोकस किया जाता है। कैंसर के साइड इफेक्ट्स को कम करने के लिए पैलिएटिव केयर की मदद ली जाती है।
कीमोथेरपी- Chemotherapy
ट्यूमर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए डॉक्टर कीमोथेरेपी भी कराते हैं। कीमोथेरेपी की दवा को इंजेक्शन की मदद से भी दिया जा सकता है। कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों की बात करें, तो मरीज के बाल झड़ने लगते हैं, भूख नहीं लगती, उल्टी या मतली महसूस हो सकती है।
दवाएं- Medicines
ब्रेन ट्यूमर के कारण आई सूजन को कम करने के लिए डॉक्टर, मरीज को दवाएं भी देते हैं। ब्रेन ट्यूमर का इलाज हो जाने के बाद, कैंसर दोबारा लौट सकता है। लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर दवाएं देते हैं। दौरा पड़ने की स्थिति में एंंटी-सीजर दवाएं भी दी जाती हैं। फिजिकल थेरेपी और स्पीच थेरेपी की मदद से भी मरीज को सामान्य जीवन में लौटने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- ब्रेन ट्यूमर होने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये 8 लक्षण
ब्रेन ट्यूमर का पता कैसे लगाया जाता है?- Diagnosis of Brain Tumor
1. बायोप्सी- कैंसर या ऊतकों के परिवर्तन को देखने का सबसे सटीक तरीका बायोप्सी माना जाता है।
2. सीटी स्कैन- सिर के असामान्य क्षेत्रों को देखकर।
3. एमआरआई- सिर के अंदर के चित्रों को देखकर ट्यूमर का पता लगाया जाता है।
4. एंजियोग्राफी- रक्त वाहिकाओं में इंजेक्शन की मदद से डाई डालकर एक्स-रे करते हैं।
5. स्पाइनल टैप- रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से से तरल पदार्थ का नमूना लेकर जांच की जाती है।
6. न्यूरोलॉजिकल जांच- इसमें डॉक्टर नसों की जांच करते हैं और मांसपेशियों की ताकत, सुनने की शक्ति, दृष्टि आदि का परीक्षण किया जाता है।
ब्रेन ट्यूमर का इलाज करने के लिए सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, दवा, पैलिएटिव केयर की मदद ली जाती है। मरीज के लिए कौन सा विकल्प सही है, यह डॉक्टर तय करते हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version