दिवाली के बाद शरीर को डिटॉक्‍स करने और प्रदूषण से बचने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

एक ओर दिवाली से पहले चारों ओर चकाचौंध, तो दूसरी ओर दीवाली के बाद आसपास पूरा धुआं-धुआं। दिवाली के बाद दिल्‍ली जैसे बड़े-बड़े महानगरों की कुछ ऐसी ही हालत रहती है। आइए हम आपको बताते हैैं 7 घरेलू उपाय, जिनसे आप अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।    
  • SHARE
  • FOLLOW
दिवाली के बाद शरीर को डिटॉक्‍स करने और प्रदूषण से बचने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, मिलेगी राहत

दिवाली के बाद दिल्‍ली जैसे बड़े-बड़े महानगरों में एयर पॉल्‍यूशन का स्‍तर काफी बढ़ जाता है। प्रदूषण के स्तर में वृद्धि की वजह से आपके फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचता है, जो स्वाभाविक रूप से चिंताजनक है। दिवाली के बाद होने वाले गंभीर प्रदूषण के संपर्क में आना कई तरह से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। यह अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, हृदय संबंधी समस्याओं और सीपीओडी जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं, वायु प्रदूषण को अवसाद और कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं से भी जोड़ा गया है। आइए ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आपको दिवाली के बाद होने वाले प्रदूषण से कैसे खुद का बचाव करना है। यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू उपचार बता रहे हैं, जो हमारे आस-पास की जहरीली हवा के कारण होने वाले नकारात्मक प्रभावों को हरा सकते हैं।

गुड़ खाएं (Eat Jaggery)

गुड़ में ऐसे गुण भरे हैं, जो आपके सिस्‍टम से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद कर सकते हैं। जी हां गुड़ में ऐसे प्राकृतिक डिटॉक्सिंग गुण होते हैं, जो बल्‍ड सर्कुलेशन, फेफड़े, भोजन नली और साथ ही श्वसन नली से धूल को साफ करने और विषाक्‍त पदार्थों को खत्म करने में मदद कर सकते हैं।

जैतून के तेल का इस्‍तेमाल (Use Olive Oil)

जैतून के तेल के स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। यह आपकी त्‍वचा से लेकर आपके संपूर्ण शरीर को स्‍वस्‍थ रखने में मददगार है। जैतून के तेल में प्रतिरक्षा को बढ़ाने की क्षमता होती है और इस प्रकार यह आपको इंफेक्‍शन व एलर्जी से बचाने में मदद कर सकता है। 

अदरक का सेवन करें (Have Ginger)

अदरक औषधीय गुणों से भरपूर है। इसमें ऐसे जादुई गुण होते हैं, जो आपको स्‍वस्‍थ रखने में मदद करते हैं। इसके लिए बस आपको अदरक के 1 या 2 टुकड़ों को चबाकर या अपनी चाय व खाने में शामिल करना है। अदरक चबाने से आपको न केवल कफ-खांसी में राहत मिलती है, बल्कि यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को स्वस्थ रखने में मददगार है। अदरक और इसमें मौजूद अन्य यौगिक शरीर के वायुमार्ग में सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढें: सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है सोरायसिस का खतरा, इन 5 घरेलू नुस्‍खों से करें बचाव

खाने में लहसुन और प्याज शामिल करें (Include Garlic and Onion)

लहसुन और प्‍याज न केवल खाने में स्‍वाद, बल्कि आपको स्‍वस्‍थ रखने में मदद करते हैं। लहसुन और प्याज आपको संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाए रखते हैं। प्याज और लहसुन दोनों में एंटीऑक्सिडेंट गुण भरपूर मात्रा मे पाए जाते हैं। यह अस्थमा के इलाज और रोकथाम में भी मदद करते हैं। यही वजह है कि वायु प्रदूषण से आपके फेफड़ों को होने वाले नुकसान को यह कम कर सकते हैं। (वजन और ब्‍लड प्रेशर घटाने में मदद करता है लहसुन का नमक, जानें बनाने का तरीका व फायदे)

तुलसी (Basil/ Tulsi)

वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करने में तुलसी काफी मददगार है। तुलसी के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। प्रदूषक तत्वों को साफ करने के लिए आप हर दिन तुलसी का रस (10-15 मिली) पिएं। इसके अलावा आप तुलसी की चाय का सेवन भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढें: ये 5 देसी फूड्स हैं पीलिया का आसान घरेलू उपचार, जानें कैसे करना है प्रयोग

हल्दी वाला दूध (Turmeric Milk)

हल्दी वाला दूध, जिसे आमतौर पर चोट के बाद दर्द को कम करने के लिए पिलाया जाता है। यह आपकी प्रतिरक्षा और आपके शरीर को प्रदूषकों से मुक्त रखने के असरदार तरीकों में से एक है। आप रात को बिस्तर पर जाने से पहले एक गर्म गिलास हल्‍दी वाला दूध पिएं, यह आपको स्‍वस्‍थ बनाए रखेगा। 

Read More Article On Home Remedies In Hindi

Read Next

शरीर के हर दर्द में काम आती है हीट एंड कोल्ड थेरेपी, जानें कब और कैसे करें इसका इस्तेमाल

Disclaimer