बालाें काे उलझने और गांठ पड़ने से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Tangle Hair : कई लड़कियाें के बाल उलझे रहते हैं और उन पर गांठ बनी रहती है। ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद से इन्हें आसानी से सुलझा सकते हैं। इससे आपके बालाें पर गांठ भी नहीं पड़ेगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालाें काे उलझने और गांठ पड़ने से बचाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

क्या आपके बाल हमेशा उलझे रहते हैं या बालाें पर गांठ बनी रहती है? लड़कियाें और महिलाओं काे लंबे बाल रखना पसंद हाेता है। इसमें उनकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं, लेकिन इनकी केयर करना किसी टास्क से कम नहीं हाेता है। अधिकतर महिलाएं अपने उलझे बालाें से परेशान रहती हैं। इतना ही नहीं कुछ महिलाओं के बालाें पर ताे गांठें पड़ जाती है, जिन्हें ठीक करना बेहद मुश्किल हाेता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हाेता है, ताे आप कुछ हेयर केयर टिप्स काे फॉलाे कर सकती हैं। इनकी मदद से आपके बाल जल्दी से उलझेंगे नहीं और न ही बालाें पर जल्दी से काेई गांठ पड़ेगी। ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गाेयल से जानते हैं बालाें काे उलझने और गांठ पड़ने से बचाने के बेहतरीन टिप्स-

hair care tips

(Image Source : altoastral.com.br)

बालाें के उलझने और गांठ पड़ने के कारण (Causes of Tangle Hair)

बालाें की लंबाई, हेयर कट या हेयर स्टाइल काेई भी हाे, हर महिला काे ही बालाें के उलझने की समस्या फेस करनी पड़ती है। यह एक बेहद ही सामान्य समस्या है। अकसर बाल तब उलझते हैं, जब हेयर स्ट्रेंड्स डैमेज हाेते हैं।

  • बालाें के उलझने और गांठ पड़ने के कई कारण हाेते हैं। जानें-
  • सही तरीके से बालाें काे कॉम्ब न करना।
  • हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करना।
  • कैमिकल और एल्काेहल युक्त हेयर स्प्रे का उपयाेग करना।
  • कैमिकल युक्त हेयर जेल का इस्तेमाल करना।
  • कैमिकल युक्त हेयर ट्रीटमेंट लेना।
  • कर्ली हेयर्स वालाें काे इसकी समस्या अधिक हाेती है। 
  • बालाें की सही तरीके से केयर न करना।

बालाें काे उलझने और गांठ पड़ने से बचाने के लिए टिप्स (Tips to Prevent Hair Tangle)

वैसे ताे बालाें काे उलझने और गांठ पड़ने से बचना एक मुश्किल टास्क है, लेकिन अगर उनकी प्राेपर केयर की जाए, ताे आप इस समस्या से अपने बालाें काे बचा सकती हैं। इसके लिए आपकाे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ कुछ टिप्स काे फॉलाे करना हाेता है।

हेयर वॉश के बाद जरूर करें कंडीशनर (Conditioner After Every Hair Wash)

अकसर कुछ महिलाएं बालाें काे शैंपू से धाे लेती हैं, लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं समझती हैं। जबकि बालाें काे उलझने से बचाने के लिए कंडीशनर का प्रयाेग करना बेहद जरूरी हाेता है। हर हेयर वॉश के बाद बालाें काे सुलझाने के लिए कंडीशनर एक सबसे बेहतरीन तरीका है। कंडीशनर बालाें काे स्मूद, सॉफ्ट, फ्रिज फ्री और मैनेजेबल बनाने में मदद करता है। अगर आप हर हेयर वॉश के बाद बालाें पर कंडीशनर अप्लाई करेंगी, ताे आपके बालाें के उलझने और गांठ पड़ने की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सकता है। इसलिए इसे अपने रेग्युलर हेयर केयर रूटीन में जरूर शामिल करें। बालाें पर शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं।

use comb for hair care

(Image Source : crello.com)

बालाें काे कॉम्ब से सुलझाएं (Comb the Hairs)

कंडिशनिंग करने के दौरान अगर बालाें काे कॉम्ब से अच्छी तरह से सुलझा दिया जाए, ताे इससे बाल कभी नहीं उलझते हैं। इसके लिए आप वाइड टूथ कॉम्ब का इस्तेमाल करें। बालाें काे सुलझाने के लिए पतली दांताें वाली कंघी का इस्तेमाल करने से बचें, क्याेंकि इससे बाल डैमेज और उलझे हुए हाे सकते हैं। इसके लिए आप कंडीशनर के बाद बालाें काे साफ करते हुए ही माेटे दांताें वाली कंघी से सुलझा लें। माेटे दांताें वाली कंघी से बाल बिना टूटे और उलझे आसानी से सुलझ जाते हैं। इस टिप्स काे भी आपकाे जरूर फॉलाे करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें - बालाें पर इन 3 तरीकाें से करें दूध का इस्तेमाल, बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार

हेयर मास्क का इस्तेमाल है जरूरी (Use Hair Mask)

बालाें काे सॉफ्ट, स्मूट और मुलायम बनाने के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हाेता है अगर आप बालाें काे उलझने और गांठ पड़ने से बचाना चाहती हैं, ताे इसके लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का प्रयाेग जरूर करें। आप चाहें ताे DIY हेयर मास्क भी लगा सकती हैं। हेयर मास्क से बालाें में नमी बनी रहती है, वे मुलायम और चमकदार भी नजर आते हैं। हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपके बालाें काे कई तरह से लाभ मिलेगा। हेयर मास्क बालाें के टेक्सचर काे इंप्रूव करता है, सॉफ्ट-स्मूद बनाता है और फ्रिज हाेने से बचाता है।

हेयर सीरम का प्रयाेग (Use Hair Serum)

बालाें पर हेयर सीरम का प्रयाेग करना भी बेहद जरूरी हाेता है। सीरम उलझे बालाें काे ठीक करने में बेहद कारगर हाेता है। सीरम बालाें काे स्मूद करता है, जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और गांठ भी नहीं पड़ती है। हमेशा बालाें काे धाेने के बाद सीरम जरूर लगाना चाहिए। सीरम काे बालाें की लंबाई पर लगाया जाता है, जिससे ये आसानी से सुलझ सके। सीरम अप्लाई करने के बाद आप अपनी उंगुलियाें से बालाें काे सुलझा सकते हैं। 

(Main Image Source : howtoeasy.net)

आप भी इन टिप्स काे फॉलाे करके अपने बालाें काे उलझने और गांठ पड़ने से बचा सकती हैं।

Read More Articles on Hair Care in Hindi

Read Next

बाल धाेने के बाद फॉलाे करें सही हेयर केयर रूटीन, बाल रहेंगे मजबूत-घने

Disclaimer