
Tips To Deal With Sticky Hair In Summers: गर्मियों में पड़ने वाली धूप स्किन पर टैनिंग के साथ बालों में भी कई समस्याओं को पैदा करती है। स्किन को बचाने के लिए, तो हम कई तरह के प्रोडक्ट्स आदि का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बालों की देखभाल के लिए सिर्फ शैंपू करना ही काफी समझते है। लेकिन कई बार गर्मियों में बाल काफी ऑयली होने के साथ उनमें चिपचिपाहट भी काफी बढ़ जाती है, जो देखने में काफी खराब लगती है और जिस कारण बाल भी ठीक से मैनेज नहीं हो पाते। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि बालों की चिपचिपाहट कैसे दूर करें। जिससे बालों शाइनी बनने के साथ तेजी से लंबे और घने भी हो। इन टिप्स को आप आसानी से घर पर कर सकते हैं।
गुलाब जल से धोंए बाल
गुलाब जल स्किन के साथ बालों की भी कई समस्याओं को आसानी से दूर करता है। गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका यूज करने के लिए हफ्ते में 1 बार गुलाब जल से बाल धोएं। ऐसा करने से बाल चमकदार बनने के साथ मुलायम भी बनेंगे।
ज्यादा ब्रश करने से बचें
जी हां, बालों को चिपचिपाहट से बचाने के लिए बालों में ज्यादा ब्रश करने से बचना चाहिए। बालों को ज्याद ब्रश करने से स्कैल्प का सारा तेल पूरा बालों में फैल जाता है। जिस कारण जल्दी ही बाल चिपचिपे नजर आने लगते है। इस समस्या से बचने के लिए बालों को कम ब्रश करें और ब्रश को हमेशा साफ रखें।
जल्दी- जल्दी ऑयल लगाने से बचें
जी हां, गर्मियों में बालों को चिपचिपाहट से बचाने के लिए बालों में ज्यादा तेल न लगाएं। गर्मियों में तेल बालों में चिपचिपाहट बढ़ाता है और उन्हें ऑयली भी बनाता है। ऐसे में गर्मियों में बालों पर हफ्ते में 1 बार ही तेल लगाएं। बालों को धोते समय, टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को अपने शैम्पू में मिलाएं। ऐसा करने से डैंड्रफ दूर होने के साथ बाल भी नॉन ऑयली रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- कमजोरी लगने पर तुरंत ताकत के लिए खाएं ये 5 फूड्स, देते हैं इंस्टैंट एनर्जी
कंडिशनर का इस्तेमाल करें
कई लोग गर्मियों में बालों को चिपचिपाहट से बचाने के लिए कंडिशनर का इस्तेमाल करना छोड़ देते है। ऐसा करने से बाल डैमेज होने के साथ स्कैल्प भी काफी ड्राई हो जाता है। बालों को धोने के बाद हल्के कंडिशनर का अवश्य उपयोग करें।
नींबू का रस लगाएं
गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए शैंपू करने के बाद नींबू के रस को जड़ों में 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को वॉश करें। नींबू बालों से एक्सट्रा ऑयल हटाकर बालों को चमकदार बनाता है और डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है।
गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए इन टिप्स की मदद ली जा सकती है। लेकिन ध्यान रखें अगर बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो हेयर एक्सर्ट की सलाह के बाद ही इनका उपयोग करें।
All Image Credit- Freepik