Things To Consider Before Buying Glucometer: घर बैठे डायबिटीज की जांच करने वाली मशीन को ग्लूकोमीटर कहते हैं। यह एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसे डायबिटीज के मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ग्लूकोमीटर की मदद से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक जरूरी डिवाइस है। कई बार ऐसा होता है कि ब्लड शुगर लेवल कम या ज्यादा होने पर डायबिटीज के मरीजों को इसका पता नहीं चलता। ऐसी स्थिति में ब्लड शुगर लेवल बिगड़ सकता है। आजकल नई तकनीक के ग्लूकोमीटर बाजार में मौजूद हैं जिनकी मदद से आप डिवाइस को लैपटॉप या स्मार्टवॉच से जोड़कर भी शुगर लेवल का रिकॉर्ड रख सकते हैं। यह डाटा आपकी सेहत की पूरी तस्वीर बयां कर देगी। लेकिन ग्लूकोमीटर आसानी से बाजार में उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए आपको डॉक्टर का पर्चा या कोई भी कागज दिखाना नहीं पड़ता इसलिए इसे कोई भी खरीद सकता है। लेकिन ग्लूकोमीटर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। ऐसा न करने पर आप अपनी हेल्थ को सही ढंग से ट्रैक नहीं कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं ग्लूकोमीटर खरीदने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
1. ग्लूकोमीटर खरीदने से पहले डॉक्टर से सलाह लें- Take Doctor Advice Before Buying Glucometer
ग्लूकोमीटर हेल्थ से संबंधित डिवाइस है इसलिए इसे खरीदने से पहले डॉक्टर की राय लेना जरूरी है। आप किसी भी अच्छे फिजिशियन से संपर्क कर सकते हैं। हर मरीज की जरूरत अलग होती है। डॉक्टर से सलाह लेने पर आपको यह पता चल जाएगा कि आपको अपने ग्लूकोमीटर में किन चीजों की जरूरत है।
2. ग्लूकोमीटर के डिसप्ले पर गौर करें- Check Display Of Glucometer
ग्लूकोमीटर खरीदने से पहले यह गौर करें कि ग्लूकोमीटर का डिसप्ले कैसा है। ग्लूकोमीटर का डिसप्ले इस तरह का होना चाहिए कि उसे आसानी से पढ़ा जा सके। ज्यादा हाइटेक और ज्यादा फंक्शन वाले ग्लूकोमीटर को खरीदने से बचें।
3. ग्लूकोमीटर की सटीकता की जांच करें- Check Accuracy Of Glucometer
ग्लूकोमीटर खरीदने से पहले यह ध्यान दें कि ग्लूकोमीटर की रीडिंग की सटीकता कितनी है। ग्लूकोमीटर के नए मॉडल स्वचालित रूप से रीडिंग को प्लाज्मा में बदल देते हैं। आपको ग्लूकोमीटर खरीदते समय यह गौर करना है कि ग्लूकोमीटर की रेटिंग कितनी है।
4. टेस्ट स्ट्रिप्स की उपलब्धता- Check Availability Of Test Strips
ग्लूकोमीटर खरीद रहे हैं, तो उसके साथ उपलब्ध स्ट्रिप्स की उपलब्धता भी चेक करें। जिस मॉडल के ग्लूकोमीटर को आप खरीद रहे हैं, उसी मॉडल के टेस्ट स्ट्रिप्स आसानी से उपलब्ध हो जाने चाहिए। ग्लूकोमीटर बैटरी से चलता है। इसलिए इस बात का भी ख्याल रखें कि ग्लूकोमीटर के लिए इस्तेमाल होने वाली बैटरी लाइफ अच्छी हो।
इसे भी पढ़ें- ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का कारण हो सकती हैं लाइफस्टाइल से जुड़ी ये 5 गलतियां
5. गारंटी चेक कर लें- Check Guarantee of Glucometer
ग्लूकोमीटर खरीदने से पहले आपको यह गौर करना है कि उसकी गारंटी कब की है। बाजार में जगह-जगह पर ग्लूकोमीटर बिक रहे हैं। लेकिन यह जल्दी खराब भी हो जाते हैं। कई ऐसी कंपनी के ग्लूकोमीटर भी बाजार में होते हैं जिनके सर्विस सेंटर आपको नहीं मिलेंगे इसलिए पूरी जांच के बाद ही गारंटी वाला डिवाइस लेना चाहिए। इसके साथ ही कस्टमर्स के रिव्यू देखना न भूलें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।