सर्दियों में सिर्फ हीटर नहीं इन तरीकों से भी पा सकते हैं गर्मी का अहसास

ठंड के मौसम में अपने घर और खुद को गर्म रखने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता, ठंड में गर्म रहने के लिए फोलो करें ये टिप्स!

सम्‍पादकीय विभाग
Written by: सम्‍पादकीय विभागUpdated at: Dec 22, 2021 17:42 IST
सर्दियों में सिर्फ हीटर नहीं इन तरीकों से भी पा सकते हैं गर्मी का अहसास

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

सर्दियों के मौसम में गर्माहट पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। ऊनी और मोटे कपड़े पहनना, रूम हीटर यूज करना, धूप में बैठना आदि कई तरीके हैं, जिनसे लोग खुद को गर्म रखने की कोशिश करते हैं। सर्दियों में शहरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल रूम हीटर का और गांवों या कस्बों में अलाव का किया जाता है। लेकिन शरीर पर सीधी गर्मी देने वाले ये तरीके कई बार त्वचा, बालों और आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं क्योंकि शरीर पर पड़ने वाली सीधी आंच के कारण ये त्वचा, बालों और आंखों की नमी को खत्म कर देते हैं। ऐसे में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। अगर आप भी कड़ाके की ठंड में खुद को गर्म रखने के अन्य उपाय खोज रहे हैं, तो हम आपकी मदद करते हैं। यहां जानें सर्दियों के लिए कुछ खास टिप्स, जो आपको इन सर्दियों में काफी राहत दिलाएंगी।

 warmup

कई पर्त में कपड़े पहनें

सर्दियों के दौरान आप जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो बाहर गर्म महसूस करने के लिए आप स्वेटर या जैकेट को अपने कपड़ों के ऊपर एक लेयर के रूप में पहन सकते हैं। हालांकि खुद को गर्म रखने के लिए ऐसा आप घर में रहने के दौरान भी करते हैं। कपड़ों की लेयर आपके शरीर को इंसुलेट करती है। कपड़ों की लेयर को घटाकर या बढ़ाकर आपके शरीर के तापमान को रेगुलेट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः ज्यादा ठंड लगने के पीछे हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें कहीं किसी बीमारी का संकेत तो नहीं

पैरों में मोटे मोजे और जूते पहनें

अपने पैरों को गर्म करने से हमारे पूरे शरीर को गर्माहट महसूस होती है। ऐसे में सर्दियों के दौरान ज्यादा आरामदायक महसूस करने के लिए आप ऊन से बने मोजे और गर्म स्लिपर्स या जूतों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुकिंग के लिए स्टोव और ऑवन का इस्तेमाल करें

ऑवन और स्टोव पर कुकिंग करने से हमारा किचन गर्म हो जाता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में कुकिंग के लिए इनका इस्तेमाल करने की बहुत कम सलाह दी जाती है। लेकिन सर्दियों में ऐसा नहीं है सर्दियों के मौसम में घर को गर्म रखने के लिए स्टोव और ऑवन पर कुकिंग करने की सलाह दी जाती है।

warmup

बेकिंग के बाद ऑवन खुला छोड़ दें

इससे उसके अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और घर को गर्म करेगी। लेकिन सुरक्षा के लिए बेहतर है कि घर में छो़टे बच्चे या पालतू जानवर होने के दौरान आप इसका इस्तेमाल न करें।

सूप पिएं

बाहर की ठंड में खुद को गर्म रखने के लिए लंच या डिनर के साथ आप एक गर्म सूप भी पी सकते हैं। साथ ही सूप को स्टोव पर बनाकर आप और भी अधिक गर्म महसूस कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः दुनियाभर के 3 में से 1 किशोर को कैंसर और डायबिटीज का खतरा, जानें किन आदतों से बीमार हो रहे युवा

गर्म पेय पदार्थ पिएं

अपने पसंदीदा पेय पदार्थों का इस्तेमाल आप अपने शरीर को गर्म रखने के लिए भी कर सकते हैं। दिन में किसी भी समय आप कॉफ़ी, चाय, साइडर और गर्म कोको को एक हॉट ड्रिंक के रूप में पी सकते हैं।

war

ह्युमिडिफायर का इस्तेमाल करें

नम हवा सूखी हवा की तुलना में थोड़ा अधिक गर्म महसूस होती है। नर्म हवा को सूखी हवा में बदलने से रोकने के लिए अपने ह्यूमिडिफायर को 40 प्रतिशत ह्युमिडिटी पर सेट करें। ह्युमिडिफायर खरीदते समय साधारण की बजाए अल्ट्रासोनिक मॉडल चुनें, क्योंकि इसमें हम अपनी जरूरत के अनुसार ठंडी या गर्म हवा को चुन सकते हैं। यह थोड़े महंगे होते हैं लेकिन गर्माहट की क्षमता को ध्यान में रखते हुए यह बेहतर साबित होते हैं।

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में क्यों होते हैं आपके बाल रूखे और बेजान, जानें 5 कारण

माइक्रोवेव किए गए हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें

अपने हीटिंग पेड को 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें और आप नीचे बैठते या लेटते समय अपने हाथों और पैरों पर इसे रखें। आप सूती कपड़े के टुकड़े का इस्तेमाल कर के खुद भी पैड बना सकते हैं। 

Disclaimer