दिल को स्‍वस्‍थ रखने के लिए करें बालों की देखभाल

यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो के शोधकर्ताओं के अनुसार जरूरत पड़ने पर डाक्टर अपने मरीज की बाईपास सर्जरी के लिए उनके ही सिर के बालों से ब्लड वेसल्स यानी रक्त वाहिकाओं या त्वचा के ऊतकों को निर्माण कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल को स्‍वस्‍थ रखने के लिए करें बालों की देखभाल

बाल केवल सौंदर्य को ही चार चांद नहीं लगाते हैं। इनकी उपयोगिता का एक नया रहस्य खुला है। जरूरत पड़ने पर डाक्टर अपने मरीज की बाईपास सर्जरी के लिए उनके ही सिर के बालों से ब्लड वेसल्स यानी रक्त वाहिकाओं या त्वचा के ऊतकों को निर्माण कर सकते हैं। बहुत जल्द ही यह संभव हो जाएगा। यह दावा है यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो के शोधकर्ताओं का।

 

Healthy Heart In Hindi

 

शोधकर्ताओं द्वारा अंजाम दिए गए एक अध्ययन से पता चला है कि भेड़ के बालों के फोलिकल्स में मौजूद अति मुलायम मांसपेशियों की कोशिकाओं से शरीर के किसी भी अंग के लिए रुधिर वाहिकाओं का संजाल तैयार किया जा सकता है। फोलिकल्स उस सूक्ष्म थैली को कहते हैं जिनसे बाल उगते हैं और जिनमें सेबालियस ग्लैंड यानी तेल ग्रंथि खुलती है।

 

Healthy Heart In Hindi

 

प्रमुख शोधकर्ता स्टेलिअस एंड्रिड्स के शब्दों में, हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि बालों के फोलिकल्स से ली गई मांसपेशियों की मूल कोशिकाओं की मदद से रक्त वाहिकाओं का निर्माण किया जा सकता है। फोलिकल्स के उन जटिल तत्वों में विस्तार या संकुचन संभव है जो हृदय की धमनियों के ऊतकों की पुनर्सरचना के लिए आवश्यक होते हैं।
शोधकर्ताओं द्वारा पेश तथ्य दर्शाते हैं कि मनुष्य के बाल के फोलिकल्स की स्टेम कोशिकाओं को संकुचित और नरम मांसपेशी की कोशिकाओं के तौर पर अलग किया जा सकता है।


इस विधा से बाइपास सर्जरी के लिए रक्त वाहिकाओं और त्वचा के नए ऊतकों का निर्माण किया जा सकता है।

Read Next

गर्मियों में आकर्षक हेयर स्‍टाइल

Disclaimer