Doctor Verified

लिवर को प्रभावित कर सकता है कोलेस्टेसिस रोग, जानें इसके लक्षण

खानपान की गलत आदतें लिवर से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि कोलेस्टेसिस में व्यक्ति को क्या लक्षण महसूस हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर को प्रभावित कर सकता है कोलेस्टेसिस रोग, जानें इसके लक्षण

Symptoms Of Cholestasis In Hindi: लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव की वजह से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। खानपान की गलत आदतें लिवर के कार्यों को प्रभावित कर सकती हैं। लिवर पाचन क्रिया में एक मुख्य भूमिका निभाता है। दरअसल, लिवर से निकलने वाली बाइल जूस (Bile Juice) भोजन में लिए जानें वाले फैट को पचाने में मदद करता है। जब बाइल के निर्माण की प्रक्रिया बाधित होती है तो इससे पाचन क्रिया में बदलाव हो सकता है। साथ ही, यह फैट और टॉक्सिन (विषैले पदार्थ) बढ़ने की समस्या का कारण बन सकती है। एक्सपर्ट से जानते हैं कि कोलेस्टेसिस (Cholestasis) एक ऐसी स्थिति है जिसमें बाइल की निर्माण प्रक्रिया बाधित होती है। इस लेख में जानते हैं कि यशोदा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट एसपी सिंह के कोलेस्टेसिस के क्या लक्षण होते हैं?

कोलेस्टेसिस के लक्षण - Symptoms Of Cholestasis In Hindi

गहरे रंग का मूत्र (Dark Urine)

कोलेस्टेसिस होने पर बाइल जूस के निर्माण की प्रक्रिया बाधित होती है। इससे शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ सकता है। शरीर में बिलीरुबिन बढ़ने से यूरिन का कलर डार्क येलो (गहरा पीला) हो सकता है। यदि, किसी व्यक्ति की यूरिन का रंग डार्क येलो हो गया है तो यह किडनी या लिवर से जुडी समस्या जैसे कोलेस्टेसिस का संकेत हो सकता है।

symptoms-of-cholestasis-in

पीलिया की तरह लक्षण दिखाई देना (Jaundice)

पित्त (Bile) में मौजूद बिलीरुबिन के शरीर में जमा होने से व्यक्ति को पीलिया के संकेत दिखाई दे सकते हैं। इसमें व्यक्ति की आंखों और स्किन का रंग हल्का पीला होने लगता है। यह संकेत सीधे तौर पर आपके लिवर से जुड़ी समस्या की ओर इशारा करता है।

स्किन में खुजल की समस्या (Pruritus)

कोलेस्टेसिस होने पर व्यक्ति को स्किन से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। कोलेस्टेसिसि होने पर व्यक्ति को हथेलियैं और पैरों के तलवों पर खुजली होती है। यह समस्या रात के समय गंभीर हो जाती है।

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना (Abdominal Pain)

लिवर से जुड़ी समस्याओं में व्यक्ति को पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। यह दर्द ज्यादातर खाना खाने के बाद महसूस होता है। जब बाइल बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है, तो इससे गॉलब्लैडर पर दबाव बढ़ सकता है, इसकी वजह से पेट के ऊपरी दाहिने तरफ हल्का दर्द महसूस होता है।

थकान और कमजोरी (Fatigue and Weakness)

कोलेस्टेसिस के कारण शरीर में विषाक्त पदार्थों का जमाव अधिक होता है, जिससे व्यक्ति अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस कर सकती है। साथ ही, पाचन क्रिया प्रभावित होने से व्यक्ति को भूख भी कम लगती है।

कोलेस्टेसिस के क्या कारक हो सकते हैं?

शरीर में कई कारकों के चलते कोलेस्टेसिस की समस्या हो सकती है। इसमें आगे बताए कारकों को शामिल किया जाता है।

  • लिवर डिजीज (जैसे हेपेटाइटिस या सिरोसिस)।
  • पित्त की थैली में पथरी होना।
  • मेडिसिन के साइड इफेक्ट्स।
  • प्रेग्नेंसी में लिवर के कार्य प्रभावित होना, आदि।

इसे भी पढ़ें : क्या फैटी लिवर की समस्या हार्ट अटैक का कारण बन सकती है? जानें डॉक्टर की राय

Symptoms Of Cholestasis In Hindi: कोलेस्टेसिस के लक्षणों को अनदेखा करना गंभीर हो सकता है। इस समस्या का समय पर इलाज करके आप लिवर और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। लाइफस्टाइल और संतुलित आहार लेने से आप लिवर से जुड़ी समस्या से बच सकते हैं। साथ ही, किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

त्वचा पर सुपर ग्लू लग जाने पर क्या करें? डॉक्‍टर से जानें इसके नुकसान और ग्‍लू को हटाने के सुरक्षित उपाय

Disclaimer