Doctor Verified

सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस होने पर दिखाई देते हैं ये 6 लक्षण, जानें दर्द से राहत पाने के उपाय

Cervical Spondylosis Symptoms: सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस होने पर कई संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं, आइए एक्सपर्ट से जानें इसके 5 लक्षण।

 

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Feb 13, 2023 20:09 IST
सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस होने पर दिखाई देते हैं ये 6 लक्षण, जानें दर्द से राहत पाने के उपाय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Cervical Spondylosis Symptoms: अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोगों को गर्दन में दर्द की समस्या काफी परेशान करती है। दर्द समय के साथ बढ़ने लगता है और सिर, कंधों से लेकर कई अन्य अंगों तक फैलने लगता है। अगर आप भी इस तरह के दर्द की समस्या से आए दिन परेशान रहते हैं, तो आपको बता दें कि यह सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस का संकेत हो सकते हैं। यह एक गंभीर समस्या है जो हमारी गर्दन के पीछे रीढ़ में देखने को मिलती है। सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस गर्दन में स्पाइनल डिस्क बढ़ती उम्र के साथ होने वाली समस्या है। इस स्थिति में जैसे-जैसे आपकी डिस्क डिहाइड्रेट होती है और सिकुड़ने लगती है, तो ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षण विकसित होना शुरू हो जाते हैं। यह बहुत आम समस्या है और उम्र बढ़ने के साथ अधिक गंभीर हो जाती है।  60 से अधिक उम्र वाले 85% लोगों में यह समस्या देखने को मिलती है। आमतौर लोग कुछ पेन किलर्स या दर्द निवारक दवाएं लेकर दर्द से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, साथ ही कुछ घरेलू उपाय भी ट्राई करते हैं जैसे सिकाई, मालिश आदि। 

इससे कुछ समय के लिए भले ही आराम मिल सकते है, लेकिन इससे जड़ से छुटकारा पाने के लिए आपको डॉक्टर से सही इलाज की आवश्यकता होती है। आमतौर पर लोग सामान्य गर्दन के दर्द और सर्वाइकल दर्द के बीच में अंतर नहीं कर पाते हैं, वे इसे सामान्य सिरदर्द समझकर नजरअंदाज करते हैं, जबकि यह एक गंभीर समस्या है। डॉ. प्रियंका सहरावत (MD Med,DM Neurology- AIIMS Delhi) की मानें तो सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस होने पर इसके कई संकेत और लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें आप आसानी से समझ कर डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के 5 लक्षण (cervical spondylosis ke lakshan) बता रहे हैं।

Cervical Spondylosis Symptoms In Hindi

सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के लक्षण- Cervical Spondylosis Symptoms In Hindi

  1. गर्दन में दर्द और खिंचाव महसूस होना, किसी एक दिशा में गर्दन को घुमाने या मोड़ने में असहजता या तकलीफ होना
  2. दर्द होना, जो आपके गर्दन से कंधे और उंगलियों तक जाता है
  3. उंगलियों में सुन्नपन और चुभन जैसी सेंसेशन महसूस होना, साथ ही उनमें कमजोरी महसूस होना
  4. सिर में लगातार दर्द और भारीपन महसूस होना
  5. वटाइल्गो यानी चक्कर आने की समस्या हो सकती है, साथ ही उल्टी या मतली की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। आप देखते हैं कि आप अपना शारीरिक संतुलन खो रहे हैं।

उपरोक्त सभी लक्षण सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस होने पर दिखाई देते हैं, अगर आप भी इस तरह के संकेत या लक्षणओं नोटिस कर रहे हैं तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इसे भी पढें: टीबी के कितने प्रकार होते है? डॉक्टर से जानें इनके बारे में

सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस का इलाज क्या है- Cervical spondylosis Treatment In Hindi

हल्के से मध्यम दर्द होने पर आपको डॉक्टर कुछ दवाएं और सावधानियां बरतने की सलाह दे सकते हैं। जिससे कि स्थिति और सर्वाइकल के लक्षणों में सुधार करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा अगर व्यक्ति को गंभीर दर्द हो रहा है या अक्सर ही दर्द परेशान कर रहा है तो डॉ. फिजियोथैरेपी के जरिए इसका इलाज कर सकते हैं। हालांकि कुछ स्थितियों में सर्जरी भी की जा सकती है।

All Image source: Freepik

Disclaimer

Tags