
हमारे जीवन में रंगों के महत्व को बनाए रखने में आंखों का अहम रोल होता है। आंखों सही होने से ही हम दुनिया के रंगों को देख पाते हैं। अपने जीवन के सभी कार्यों को आसानी से कर पाते हैं। कल्पना कीजिए यदि सुबह उठते ही आपकोचारों तरफ सिर्फ अंधेरा ही महसूस हो तो सोचिए इस कल्पना मात्र से ही आप कितना घबरा जाते हैं। यही वजह है कि आपको अपनी सेहत के साथ ही आंखों की सेहत पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। लेकिन, कई कारणों के चलते कुछ लोगों को आंखों से जुड़ी समस्या जैसे की हेमिअनोप्सिया (Hemianopsia) हो सकती है। इस एक तरह का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। जिसमें व्यक्ति अपनी एक आंख या दोनों आंखों के एक हिस्से की दृष्टि खो देता है। इसे आम भाषा में "आधी दृष्टि की हानि" भी कहा जा सकता है। इस लेख में रेटिना केयर सेंटर, श्री जी नेत्र आरोग्यम् की डायरेक्टर डॉ. नेहा मैत्रीय से जानेंगे कि हेमिअनोप्सिया क्या है, इसके लक्षण क्या होते हैं और किन कारणों से यह समस्या उत्पन्न होती है।
हेमिअनोप्सिया के कितने प्रकार होते हैं?
इसमें व्यक्ति किसी भी चीज को पूरा देखने (visual field) में असमर्थ हो जाता है। इस समस्या में किसी व्यक्ति को बाएं या दाएं साइड का दृश्य दिखना बंद हो सकता है, हालांकि आंखें पूरी तरह से स्वस्थ लग सकती हैं। इसका मुख्य कारण मस्तिष्क की आंखों से जुड़ी नसों या भागों में डैमेज होता है। इसके प्रकार को आगे बताया गया है।
हॉमोनीयस हेमिअनोप्सिया (Homonymous Hemianopsia)
इसमें दोनों आंखों की एक ही दिशा (जैसे दोनों की दाईं ओर) की दृष्टि चली जाती है। यह मस्तिष्क के विजुअल कॉर्टेक्स या ऑप्टिक ट्रैक्ट में हुए डैमेज के कारण होता है। इसके प्रकार में बाइनेजल या बाइटेम्पोरल हेमिअनोप्सिया व क्वाड्रंटनॉप्सिया को शामिल किया जाता है।

बाइनेजल या बाइटेम्पोरल हेमिअनोप्सिया
- बाइनेजल: दोनों आंखों के अंदरूनी हिस्से की विजन लॉस होता है
- बाइटेम्पोरल: दोनों आंखों के बाहरी हिस्से की विजन लॉस होता है।
यह समस्या अक्सर पिट्यूटरी ग्लैंड ट्यूमर या ऑप्टिक चिआज्म पर दबाव के कारण होती है।
क्वाड्रंटनॉप्सिया (Quadrantanopia)
इसमें दृश्य क्षेत्र का एक चौथाई हिस्सा प्रभावित होता है, जैसे ऊपर बाएं या नीचे दाएं।
हेमिअनोप्सिया के लक्षण क्या होते हैं?
हेमिअनोप्सिया धीरे-धीरे विकसित हो सकता है या अचानक स्ट्रोक या चोट के बाद उत्पन्न हो सकता है।
- पढ़ने में कठिनाई (शब्दों का आधा हिस्सा न दिखना)
- एक आंख या दोनों आंखों के आधे हिस्से से दिखाई न देना
- चेहरे के आधे भाग को न देख पाना
- टकराकर चलना या बार-बार चीजों से टकरा जाना
- गाड़ी चलाते समय एक दिशा से आती चीजें न दिखना
- दिशाओं का ठीक से अंदाजा न लग पाना
कुछ लोग इस हानि को पहचान भी नहीं पाते और सोचते हैं कि उनकी आंखें ठीक हैं, जबकि उनकी समस्या मस्तिष्क में होती है।
हेमिअनोप्सिया के कारण
हेमिअनोप्सिया का मुख्य कारण मस्तिष्क की दृष्टि से जुड़ी नसों या हिस्सों में क्षति है।
स्ट्रोक (Stroke)
हेमिअनोप्सिया के सबसे सामान्य कारणों में से एक स्ट्रोक है। जब मस्तिष्क के किसी हिस्से को रक्त सप्लाई नहीं मिलती, तो वहां की कोशिकाएं मरने लगती हैं और विजुअल सिस्टम प्रभावित होता है।
ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor)
मस्तिष्क में उगने वाला कोई भी ट्यूमर ऑप्टिक नर्व या विजुअल कॉर्टेक्स पर दबाव डाल सकता है और दृष्टि हानि उत्पन्न कर सकता है।
ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी (TBI)
सिर पर चोट लगने से मस्तिष्क की नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, जिससे विजुअल फील्ड में कमी आती है।
इंफेक्शन या सूजन (Inflammation)
कुछ न्यूरोलॉजिकल इंफेक्शन या मस्तिष्क में सूजन (जैसे एन्सेफेलाइटिस या मल्टीपल स्केलेरोसिस) भी दृष्टि को प्रभावित कर सकते हैं।
सर्जरी के बाद जटिलताएं
ब्रेन ट्यूमर या स्ट्रोक की सर्जरी के बाद भी कभी-कभी हेमिअनोप्सिया विकसित हो सकता है।
हेमिअनोप्सिया का इलाज कैसे किया जाता है?
इस समस्या की पुष्टि के लिए डॉक्टर विजुअल फील्ड टेस्ट (Perimetry Test) और एमआरआई और सीटी स्कैन किया जाता है। हेमिअनोप्सिया का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है। यदि स्ट्रोक, ट्यूमर या चोट इसके पीछे है, तो पहले उनका इलाज किया जाता है।
- विजुअल रिहैबिलिटेशन थेरेपी: जिसमें मरीज को धीरे-धीरे खोई हुई दृष्टि के साथ तालमेल बिठाना सिखाया जाता है।
- ऑप्टिकल एड्स: विशेष प्रकार के प्रिज्म चश्मे या मिरर लेंस का प्रयोग।
- ब्रेन ट्रेनिंग और आंखों से जुड़ो योग करें: जिससे मस्तिष्क बचे हुए विजुअल फील्ड का बेहतर इस्तेमाल कर सके।
इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद लोगों को जरूर कराने चाहिए आंखों से जुड़े ये टेस्ट, डॉक्टर से जानें
हेमिअनोप्सिया एक गंभीर स्थिति है जो जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती है, लेकिन समय पर पहचान और उचित उपचार से मरीज एक सामान्य जीवन जी सकते हैं। यदि किसी को आधा हिस्सा दिखना बंद हो जाए या पढ़ने और पहचानने में परेशानी हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। स्वस्थ जीवनशैली, ब्रेन हैल्थ की देखभाल और समय-समय पर आंखों की जांच इस प्रकार की जटिलताओं से बचने में मदद कर सकती हैं।
FAQ
- क्या हेमिअनोप्सिया से आंख की रोशनी पूरी तरह चली जाती है?नहीं, इसमें दृष्टि का केवल एक हिस्सा प्रभावित होता है, पूरी दृष्टि नहीं जाती।
- क्या हेमिअनोप्सिया का इलाज संभव है?हेमिअनोप्सिया का इलाज कारण पर निर्भर करता है। कभी-कभी विजुअल फील्ड लौट सकता है, अन्य मामलों में प्रबंधन और थेरेपी से सुधार होता है।
- क्या चश्मा पहनने से हेमिअनोप्सिया ठीक हो सकता है?सामान्य चश्मा नहीं, लेकिन विशेष प्रिज्म लेंस दृष्टि में कुछ हद तक सुधार कर सकते हैं
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
- Current Version