
Ayurvedic Tea for Summer: चाय किसे पसंद नहीं होती है। सुबह आंख खुलने से लेकर दिन में थकान उतारने तक भारत में एक दिन में लोग कितने कप चाय पीते हैं, इसकी कोई गिनती नहीं है। सर्दियों के मौसम में ज्यादा चाय हो भी जाए तो ज्यादा दिक्कत नहीं होती है, लेकिन गर्मियों के मौसम में चाय ज्यादा हो जाए तो यह कब्ज और पेट में दर्द जैसी समस्या का कारण बन सकती है। गर्मियों के मौसम में आप भी चाय को सिर्फ इसलिए इग्नोर करते हैं, क्योंकि यह पाचन संबंधी समस्याओं (Side Effects of Tea in Summer) का कारण बन सकता है, तो आज हम आपको एक स्पेशल आयुर्वेदिक चाय के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस आयुर्वेदिक चाय का सेवन करने से गर्मियों के मौसम (Healthy Ayurvedic Tea) में शरीर को अंदर से ठंडा रखने में भी मदद मिलती है। गर्मियों के लिए इस स्पेशल चाय की जानकारी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. दीक्षा भावसार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी है। उनका कहना है कि गर्मियों में आयुर्वेदिक चाय का सेवन करने से सिर दर्द की समस्या से भी राहत मिलती है। आइए जानते हैं इस आयुर्वेदिक चाय की रेसिपी और इसके फायदों के बारे में।
View this post on Instagram
हर्बल टी की रेसिपी - Herbal Tea Recipe
सामग्री की लिस्ट
- पानी - 1 गिलास
- साबुत धनिया- 1 बड़ा चम्मच
- गुलाब की पंखुड़ियां - मुट्ठी भर (सूखी हुई)
- पुदीना के पत्ते
- करी पत्ते - 7-10 पीस
- छोटी इलायची - 1 पीस (कूटी हुई)
विधि
- सबसे पहले एक पैन में 1 गिलास पानी को अच्छे से गर्म कर लें।
- अब गर्म पानी में करी पत्ते , साबुत धनिया, गुलाब की पंखुड़ियां और अन्य सामान डालें।
- सभी चीजों को पानी के साथ 5 से 7 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाएं।
- जब सभी चीजें अच्छे से पक जाएं तो गैस को बंद कर दें।
- अब इसे एक गिलास में छानकर गुनगुना सर्व करें।
- आप एक नॉर्मल चाय की तरह की आयुर्वेदिक चाय का आनंद ले सकते हैं।
आयुर्वेदिक समर टी के फायदे-benefits of summer tea
पाचन संबंधी समस्याओं से दिलाता है छुटकारा
आयुर्वेदिक समर टी में धनिया के बीजों का इस्तेमाल किया जाता है। धनिया के बीज मेटाबॉलिज्म में सुधार, हार्मोनल संतुलन और पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। रेगुलर बेसिस पर आयुर्वेदिक चाय का सेवन करने से शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
बालों के लिए है फायदेमंद
इसे बनाने के लिए पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। पुदीने के पत्ते बालों के झड़ने, शुगर के स्तर को कम करने और हीमोग्लोबिन में सुधार करने में मदद करता है। पुदीने के पत्ते एंटीडायबिटिक, एंटी-डायरियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी फंगल, एंटी कार्सिनोजेनिक, एंटीहाइपरटेन्सिव जैसे कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर को अंदर से ठंडक दिलाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या जंक फूड्स और कोल्ड ड्रिंक के कारण बच्चों में बढ़ रहा है कैंसर का खतरा? एक्सपर्ट से जानें जवाब
गुलाब की पंखुड़ियां
आयुर्वेदिक चाय में मौजूद गुलाब की पंखुड़ियां महिलाओं की प्रजनन क्षमता को सुधारने में मदद करती हैं। गुलाब की पंखुड़ियों की तासीर ठंडी होती है, इसलिए ये स्किम, दिल और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है।
इलायची
इलायची की खुशबू किसको पसंद नहीं होती है। हरी इलायची एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है। इलायची त्वचा की परेशानियों, अस्थमा जैसी परेशानियों से राहत दिलाने में मदद करता है।
गर्मियों के मौसम में इस आयुर्वेदिक चाय की रेसिपी और फायदे जानने के बाद उम्मीद करते हैं कि आप कैफीन वाली चाय को भूल जाएंगे।
Pic Credit: Freepik.com